Sunday, December 31, 2023

यंत्र और उनके उपयोग (Instruments and their uses)


 



                                              यंत्र और उनके उपयोग (Instruments and their uses)

                                                                                                    By:-- Nurool Ain Ahmad


            प्रमुख वैज्ञानिक यंत्रो के नाम और उनके उपयोग (List of Major Scientific Instruments and their Uses in Hindi) वैज्ञानिक उपकरण (यंत्र) किसे कहते है? वैज्ञानिक उपकरण उन युक्तियों को कहते हैं जो किसी विज्ञान के कार्य को करने में सुविधा या सरलता या आसानी प्रदान करते हैं। सभ्यता के विकास के साथ पूरे विश्व में वैज्ञानिक प्रगति हो रही है। कई विकसित देशों में तो वैज्ञानिक प्रगति और आविष्कारों को लेकर आपसी प्रतिस्पर्धा की स्थिति आ गई है। विज्ञान के क्षेत्र में कई देशों के द्वारा गहन अनुसंधान और अन्वेषण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अनुसंधान के मामले में केवल सोवियत संघ वाले एशियाई देश ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोपीय देशों की भागीदारी भी रही है। आइये जाने प्रमुख वैज्ञानिक यंत्र और उनके कार्यो के बारे में:- प्रमुख वैज्ञानिक यंत्रो के नाम और उनके उपयोग की सूची:--

  1. अल्टीमीटर

    यह एक प्रकार का वैज्ञानिक यंत्र है जिसका डायल, ऊँचाई सूचित करने के लिए फीट या मीटर के रूप में प्रयोग किया जाता है।

    अमीटर

    यह यंत्र दर्शाता है कि विद्युत सर्किट में विद्युत की कितनी ऐम्पीयर धारा प्रवाहित हो रही है।

    एनेमोमीटर

    वायुवेग मापी यंत्र, इस यंत्र से वायु का वेग मापा जाता है।

    आडियोफोन

    श्रवण शक्ति सुधारना

    बाइनोक्यूलर

    इस यंत्र का उपयोग दूरस्थ वस्तुओं को देखने में किया जाता है।

    बैरोग्राफ (वायुदाब लेखी यंत्र)

    यह वायुमण्डलीय दाब अभिलेखित करने वाला यंत्र है।

    क्रेस्कोग्राफ

    यह पौधों में हुई वृद्धि अभिलेखित करने वाला यंत्र है।

    क्रोनोमीटर

    यह एक घड़ी है जिसका इस्तेमाल ठीक-ठीक या कालमापी समय जानने के लिए जहाज यंत्र आदि में किया जाता है।

    कार्डियोग्राफ

    यह एक डॉक्टरी यंत्र है जिसका उपयोग हृदय की गति अभिलेखित करने में किया जाता है।

    1. कार्डियोग्राम

    इससे कार्डियोग्राफ द्वारा ली गयी हृदय की गति अभिलेखित की जाती है।

    कैपिलर्स

    यह एक प्रकार का कम्पास है।

    डिपसर्किल

    इस यंत्र के सहारे किसी स्थान के नतिकोण का मान ज्ञात किया जाता है।

    डायनेमो

    यांत्रिकी ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

    इपीडीयास्कोप

    यह फिल्म और अपारदर्शी पदार्थों के बिम्ब या चित्रदर्शी को पर्दे पर प्रक्षेपित करने वाला यंत्र है।

    फैदोमीटर

    यह समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र है।

    गैल्वेनोमीटर

    यह अल्प परिमाण की विद्युत धारा मापने वाला वैज्ञानिक यंत्र है।

    गाडगेरमूलर

    यह एक ऐसा वैज्ञानिक उपकरण है, जिसके द्वारा परमाणु कण की उपस्थिति और इसकी संख्या की जानकारी ली जाती है।

    मैनोमीटर

    यह गैस का घनत्व मापने का यंत्र है।

    माइक्रोटोम्स

    यह एक ऐसा यंत्र है, जो अणुवीक्षणीय निरीक्षण के लिए किसी वस्तु को छोटे-छोटे भागों में विभाजित कर देता है।

    ओडोमीटर

    यह एक ऐसा यंत्र है, जो गाड़ी द्वारा तय की गई दूरी अभिलेखित करता है।

    पेरिस्कोप

    यह एक ऐसा यंत्र है, जिसके द्वारा वस्तुएँ (परिदशी यंत्र) जल के भीतर से देखी जाती हैं तथा स्थल पर किसी परोक्ष वस्तु को देखने में इसका उपयोग होता है।

    फोटोमीटर प्रकाशमापी यंत्र

    इस यंत्र के द्वारा दीप्ति शक्ति मापी जाती है।

    पाइरोमीटर

    इस यंत्र के द्वारा अत्यंत उच्चताप मापा जाता है।

    रेडियोमीटर

    यह विकिरण द्वारा प्राप्त ऊर्जा मापने का यंत्र है।

    सीस्मोमीटर

    यह भूकम्प के धक्के की तीव्रता को दर्शाता है।

    सेस्सटेन्ट

    इसका उपयोग सूर्य, चाँद और अन्य ग्रहों की ऊँचाई जानने के लिए किया जाता है।

    रिफ्रैग्नोमैनोमीटर

    इस यंत्र का उपयोग धमनी में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करने के लिए किया जाता है।

    स्टेथस्कोप

    हृदय और फेफड़े की गति सुनने में इस यंत्र का उपयोग किया जाता है।

    ओसिलोग्राफ

    यह विद्युत या यांत्रिकी कम्पन सूचित करने वाला यंत्र है।

    एक्युमुलेटर

    विद्युत ऊर्जा का संग्राहक।

    एयरोमीटर

    गैसों का भार घनत्व मापक यंत्र।

    एक्टियोमीटर

    सूर्य किरणों की तीव्रता मापने वाला यंत्र।

    एक्सियरोमीटर

    वायुयान का वेग मापक।

    एस्केलेरेटर

    चलती हुई यांत्रिक सीढ़ियां।

    एपिडोस्कोप

    सिनेमा मे पर्दों पर स्लाइडों को दिखाने का उपकरण।

    एपिकायस्कोप

    आपरदशी चित्रों को पर्दे पर दिखाना।

    कम्प्यूटेटर

    विद्युत धारा की दिशा बदलने वाला यंत्र।

    कम्पास नीडल

    स्थान विशेष की दिशा ज्ञात करने वाला यंत्र।

    कार्ब्युरेटर

    इंजन में पेट्रोल में वायु का निश्चित भाग मिलाने वाला यंत्र।

    कैलोरीमीटर

    ऊष्मा को मापने वाला यंत्र।

    कैलीपर्स

    छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र।

    कायनेस्कोप

    टेलीविजन स्क्रीन के रूप में।

    कायमोग्राफ

    रुधिर दाब, हृदय की धड़कन का अध्ययन करने वाला यंत्र।

    ग्रामोफोन

    रिकार्ड पर अंकित ध्वनि को पुन: सुनाने वाला यंत्र।

    ग्रेवीमीटर

    जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाने वाला यंत्र।

    जाइरोस्कोप

    घूम रही वस्तु की गतिकी प्रस्तुत करने वाला यंत्र।

    जाइलोफोन

    ध्वनि उत्पादक यंत्र।

    टेलिस्कोप

    दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र।

    टैकोमीटर

    मोटर बोट, वायुयान का वेग मापक।

    टैक्सीमीटर

    टैक्सियों में किराया दर्शाने वाला यंत्र।

    टेलीप्रिंटर

    टेलीग्राफ द्वारा भेजी गई सूचनाओं को स्वत: छापने वाला यंत्र।

    टांसफॉर्मर

    प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता कम या अधिक करने वाला यंत्र।

    फोटोमीटर या (पारिदर्शी यंत्र)

    यह एक ऐसा यंत्र है जिसके द्वारा वस्तुएं जल के भीतर से देखी जाती हैं तथा स्थल पर किसी परोक्ष वस्तु को देखने में इसका उपयोग होता है।

    फोटोमीटर या प्रकाशमापी यंत्र

    इस यंत्र के द्वारा दीप्ति शक्ति मापी जाती है।

    पाइरोमीटर या उच्च तापमापी यंत्र

    इस यंत्र के द्वारा अत्यंत उच्चताप मापी जाती है।

    रेडियोमीटर या विकिरण मापी यंत्र

    यह विकिरण द्वारा प्राप्त ऊर्जा मापने का यंत्र है।

    सीस्मोमीटर या भूकम्पलेखी यंत्र

    यह भूकम्प के धक्के की तीव्रता को दर्शाता है।

    सेक्सटेन्ट

    इसका उपयोग सूर्य, चंद्र और अन्य ग्रहों की ऊँचाई जानने के लिए किया जाता है।

    स्फिग्मोमैनोमीटर

    इस यंत्र का उपयोग धमनी में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करने के लिए किया जाता है।

    स्टेथेस्कोप

    हृदय और फेफड़े की गति सुनने में इस यंत्र का उपयोग किया जाता है।

    जीटा

    शून्य ऊर्जा तापनाभिकीय संयोजन, इससे ताप नाभिकीय ऊर्जा उत्पन्न की जाती है।

    ओसिलोग्राफ

    यह विद्युत या यांत्रिकी कम्पन सूचित करने वाला यंत्र है।

    एक्युमुलेटर

    विद्युत ऊर्जा का संग्रह।

    एयरोमीटर

    सूर्यकिरणों की तीव्रता मापना।

    एक्सियलरोमीटर

    वायुयान का वेग मापना।

    एस्केलेरेटर

    चलती हुई सीढ़ियां

    एपिडोस्कोप

    सिनेमा के पर्दों पर स्लाइडों को दिखाने का उपकरण

    एपिकायस्कोप

    अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना।

    कंप्यूटेटर

    विद्युत धारा की दिशा बदलना

    कम्पास नीडल

    स्थान विशेष की दिशा ज्ञात करना।

    कार्ब्युरेटर

    इंजन में पेट्रोल में वायु का निश्चित भाग मिलाना।

    कैलोरीमीटर

    ऊष्मा मापन।

    कैलीपर्स

    छोटी दूरियां मापना।

    कायनेस्कोप

    टेलीविजन स्क्रीन के रूप में।

    कायमोग्राफ

    रूधिर दाब, हृदय की धड़कन का अध्ययन करने वाला यंत्र।

    ग्रामोफ़ोन

    रिकार्ड पर अंकित ध्वनि को पुन: सुनाना।

    ग्रेवीमीटर

    जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना।

    जाइरोस्कोप

    घूम रही वस्तु की गति को प्रस्तुत करना।

    जाइलोफ़ोन

    ध्वनि उत्पादन।

    टेलिस्कोप

    दूरस्थ वस्तुओं को देखना।

    टैकोमीटर

    मोटर बोट,वायुयान का वेग मापना।

    टैक्सीमीटर

    टैक्सियों में किराया दर्शाना।

    टेलीप्रिंटर

    टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वत: छापना।

    ट्रांसफॉर्मर

    प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता कम या अधिक करना।

    डेनियल सेल

    परिपथ में विद्युत ऊर्जा प्रवाहित करना।

    डिक्टाफोन

    बातचीत रिकार्ड करना तथा पुन: सुनाया जाना।

    डायलिसिस

    गुर्दे खराब होने की अवस्था में रक्त शोधन।

    थर्मामीटर

    ताप मापना।

    थर्मोस्टेट

    वस्तु का ताप नियम करना।

    थर्मोपाइल

    विकिरण तीव्रता मापना।

    पैराशूट

    विमान से कूदते समय प्रयोग करना।

    फोटोसेल

    सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना।

    बैरोमीटर

    वायुदाब मापना।

    बैटरी

    विद्युत ऊर्जा संग्रह।

    मेगाफोन

    ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना।

    माइसोस्कोप

    सूक्ष्म वस्तुओं को आवर्धित रूप में देखना।

    माइसोमीटर

    अति लघु दूरियां मापना।

    रडार

    वायुयान की स्थिति ज्ञात करना।

    रेफ्रिजेरेटर

    वस्तुओं को ठंडा रखना।

    रेडियेटर

    वाहनों के इंजन को ठंडा रखना।

    रेन गेज

    वर्षा की मात्रा मापना।

    रिफ्रेक्टोमीटर

    माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करना।

    लैक्टोमीटर

    दूध की शुद्धता मापना।

    बोल्टमीटर

    विभवांतर मापना।

    वान डी ग्राफ जेनरेटर

    उच्च विभवांतर उत्पन्न करना।

    स्टीरियोस्कोप

    फोटों को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में चित्रित करना।

    स्पैक्ट्रोमीटर

    विभिन्न प्रकाशों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।

    हाइड्रोमीटर

    द्रवों की आपेक्षित आर्द्रता मापना।

    हाइग्रोमीटर

    वायु की आपेक्षिक आर्द्रता मापना।

    हाइड्रोफोन

    पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना।

    हिप्सोमीटर

    पर्वतों पर समुद्र तल से ऊंचाई ज्ञात करना।




          Hiii Frndzzzz!!!!!!

    आपसे गुज़ारिश है की हमारे डाटा पसंद आने पर लाइक, कमेंट और शेयर करें ताकि यह डाटा दूसरों तक भी पहुंच सके और हम आगे और भी ज़्यादा जानकारी वाले डाटा आप तक पहुँचा सकें, जैसा आप हमसे चाहते हैं.....

                        Hell Lot of Thanxxx

No comments:

Post a Comment

भारत व विश्व का भूगोल – 4

               भारत व विश्व का भूगोल Part – 4 प्रश्‍न –  सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं ? उत्‍तर – 7 मिनट, 40 सेकण...