Saturday, December 17, 2022

नगर निकाय शासन व्यवस्था (Municipal Government System)

 


नगर निकाय शासन व्यवस्था (Municipal Government System)

           By:-- Nurool Ain Ahmad 

           नगरीय शासन व्यवस्था के सम्बन्ध में मूल संविधान में कोई प्रावधान नहीं किया गया था, परन्तु इसे अनुसूची 7 की राज्य सूची में सम्मिलित किया गया तथा सम्बन्ध में क़ानून केवल राज्यों में नगरीय शासन व्यवस्था के सम्बन्ध में क़ानून का निर्माण किया गया था। इन क़ानूनों के तहत नगरीय शासन व्यवस्था के संचालन के लिए निम्नलिखित निकायों का गठन करने के सम्बन्ध में प्रावधान किया गया था –

  • नगर निगम
  • नगर पालिका
  • नगर पंचायत

        नगर निगम

नगर निगम विभिन्न स्थानीय सरकारों के प्रशासन संगठन का नाम होता है। यह किसी नगर परिषद या ज़िले, ग्राम, बस्ती या अन्य स्थानीय शासकीय निकायों के अंतर्गत काम करता है। कानूनी रूप से नगर निगम की स्थापना तब की जाती है जब किसी नगर, बस्ती या ग्राम को स्वशासन का अधिकार प्रदान किया जाता है। यह एक कानूनी लिखत पारित कर किया जाता है, जो नगरीय अधिकारपत्र (municipal charter) कहलाता है, जिसमें प्रशासन संचालन व उच्चतम नगर अधिकारियों के चुनाव या नियुक्ति की विधि स्पष्ट की जाती है।

नगर निगम के लिए योग्यता :--

  • वह भारत का नागरिक हो।
  • उम्र 21 साल की हो ।
  • उसका नाम वार्ड की निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो।
  • नगर निगम के चुनाव को लड़ने के लिए उसे पहले कभी भी अयोग्य घोषित नहीं किया गया हो।
  • वह भारत में किसी भी नगर निगम में पदासीन नहीं होना चाहिए।

नगर निगम के सदस्य

नगर निगम में एक समिति का निर्माण किया जाता है जिस समिति में सभासद के साथ-साथ एक नगर अध्यक्ष भी होता है। नगर निगमों का गठन पंचायती राज व्यवस्था के निगम अधिनियम,1835 के अंतर्गत होता है जो शहरों को आवश्यक सामुदायिक सेवाएं प्रदान करते हैं। नगर अध्यक्ष नगर निगम का प्रमुख होता है। निगम प्रभारी नगर आयुक्त के अधीन होता है। निगम के विकास की योजना बनाने के कार्यक्रमों की निगरानी और कार्यान्वयन करने का कार्य नगर अध्यक्ष और सभासद के साथ-साथ कार्यकारी अधिकारी द्वारा भी किया जाता है। सभासदों की संख्या भी शहर के क्षेत्र और आबादी की संख्या पर निर्भर करती है।

भारत के सबसे बड़े निगम चार मेट्रोपॉलिटन शहरः – दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई।

महापौर –

महापौर (Mayor) को नगर का प्रशासक भी कहा जाता है। मेयर के लिए प्रत्येक पांच वर्ष में नगर निगम का चुनाव आयोजित किया जाता है। इस चुनाव में कई पार्षदो का चुनाव किया जाता है, इन्ही पार्षदों में से एक पार्षद का एक वर्ष के लिए मेयर पद के लिए चुनाव किया जाता है। नगर निगम के पार्षदों को आम जनता द्वारा चुना जाता है।

नगर निगम की चुनावी प्रक्रिया :--

नगर निगम के सदस्यों का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से लोगों द्वारा किए गए मतदान द्वारा किया जाता है। ये चुनाव शहर के एक विशेष वार्ड में आयोजित होते है। अपने वार्ड के लिए प्रतिनिधि या सभासद का चुनाव एक निजी वार्ड की निर्वाचक नामावली के द्वारा होता है। प्रत्येक वार्ड में निर्वाचक नामावली वार्ड के क्षेत्र के आधार पर एक या कई भागों में विभाजित किया जाता है जिसके प्रत्येक भाग में मतदाता होते हैं। इसका अर्थ यह है कि प्रत्येक भाग में शामिल मतदाता सड़क या मोहल्ले या उस वार्ड के भीतर एक नामित क्षेत्र से जुड़े होते हैं। सभी हिस्सों के मतदाता एक साथ विशेष वार्ड के चुनावी तालिका का निर्माण करते है।

नगर निगम का कार्यकाल:--

नगर निगम का कार्यालय की अवधि पहली बैठक की शुरुआत से पांच साल की अवधि तक होता है। निम्नलिखित परिस्थतियों में इसको विघटित किया जा सकता है –

  • यदि राज्य को निगम के कर्तव्यों में लापरवाही प्रतीत होती हो।
  • यदि राज्य को ऐसा लगता है कि निगम अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा हो।
  • राज्य में नगरपालिका चुनाव रद्द करने या नगर निगम के संचालन से वार्ड के पूरे क्षेत्र को वापस लेने की घोषणा।

        नगरपालिका

किसी राज्य के स्थानीय शहरी शासन में जनता की भागीदारी को बढ़ने के लिए 74वें संविधान संसोधन के रूप में शहरी स्थानीय शासन को सशक्त बनाया गया जिसे भाग 9 (क) में नगरपालिकाएं कहा गया था और यह ही सामान्य रूप में नगरपालिका कहलाती है

नगरपालिका का गठन –

  • अनुच्छेद 243 (थ) के अनुसार नगरपालिका का गठन किया जाता है।
  • नगरपालिका क्षेत्र को वार्डो में विभाजित किया जाता है जिसमे से प्रत्येक वार्ड के प्रतिनिधि का चुनाव किया जाता है।
  • वार्ड के प्रतिनिधि को पार्षद कहा जाता है जिनका चुनाव प्रत्यक्ष माध्यम से होता है।
  • यही वार्ड प्रतिनिधि आपस में सलाह करके अपने में से ही सभा का अध्यक्षता करने हेतु अध्यक्ष को चुनते है, इन्हें चेयरमैन कहा जाता है।
  • नगरपालिका के सदस्य के रूप में सभासद और अध्यक्ष द्वारा नगरपालिका का गठन किया जाता है।
  • प्रशासक के रूप एक अधिशाषी अधिकार राज्य सरकार द्वारा नियुक्त होता है।

नगरपालिका का कार्यकाल

अनुच्छेद 243 (प) के अनुसार नगरपालिका का कार्यकाल निर्धारित किया गया। नगरपालिका की अवधि अपने प्रथम अधिवेशन की तारीख से 5 वर्ष तक होती है किंतु समय से पूर्व भी इस का विघटन किया जा सकता है। यदि इसका विघटन किया जाता है तो विघटन की तारीख से 6 माह के अंदर उसका पुनर्गठन किया जाना चाहिए। पुनर्गठित नगरपालिका, विघटित नगरपालिका के शेष कार्यकल तक कार्य करेगी।

नगरपालिका के कार्य एवं शक्तियां (अनुच्छेद 243 ब)

  • नगरपालिका को भारतीय संविधान के अनुसूची 12 में वर्णित 18 विषयों पर कार्य करने का अधिकार होता है।
  • विविध कार्यों को विविध समितियों के माध्यम से नगरपालिका अपना कार्य संचालित करती है।
  • नगरपालिका आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए योजनाएं बनाने का कार्य करती है तथा उन्हें क्रियान्वित करने का भी कार्य नगरपालिका द्वारा किया जाता है।
  • नगरपालिका समाज के पिछड़े वर्ग के विकास के लिए कार्य करती है विकलांगता, मानसिक रूप से विचित्र लोगों के हितों की भी रक्षा करती है।
  • नगरीय सुख-सुविधाओं जैसे – सड़क, प्रकाश, पेयजल, सीवरेज एवं जनगणना इत्यादि की भी व्यवस्था करना भी नगरपालिका का कार्य है।

नगर पालिका का संगठन

नगर पालिका परिषद :- नगर पालिका की परिषद को नगर परिषद भी कहा जाता है। इसमें नगर के विभिन्न वार्डों से निर्वाचित सदस्य होते हैं तथा कुछ सदस्य मनोनित भी किये जाते हैं।

पदाधिकारी :- नगर परिषद अपने सदस्यों के बीच से एक अध्यक्ष तथा एक उपाध्यक्ष को चुनते है। नगर पालिका अध्यक्ष का पद बहुत ही प्रतिष्ठा का पद होता है। यह परिषद की सभाओं की अध्यक्षता करता है तथा विचार विमर्श में परिषद के सदस्यों का मार्गदर्शन भी करता है। नगर पालिका के प्रशासनिक कार्यों का सीधा नियंत्रण अध्यक्ष के द्वारा होता है। अध्यक्ष की अनुपस्थिती में उपाध्यक्ष परिषद की सभाओं की अध्यक्षता करता है।

अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के अलावा एक कार्यपालक पदाधिकारी भी होता है, जिसकी नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा की जाती है। वह नगर पालिका की परिषद के रुप में कार्य किया जाता है और नगर पालिका कार्यालय का प्रभारी भी होता है। इसकी मदद के लिए एक पदाधिकारी तथा कर्मचारी होते हैं।

समितियाँ :- नगर पालिका अपने विभिन्न कार्यों को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए कुछ समितियों का गठन करती है जिसमें परिषद के अनुभवी तथा कर्मठ सदस्यों को शामिल करती है। इन समितियों में शिक्षा समिति, जल समिति, लोक निर्माण समिति, नागरिक स्वास्थ्य समिति आदि प्रमुख हैं।

नगरपालिकाएं का महत्व

  • हमारे भारतीय संविधान में स्थानीय निकाय में भी विकेन्द्रीकरण सुधार माध्यम से ग्रामीण व शहरी स्तर पर नागरिको के सहयोग से अच्छा वातावरण बनाने का कार्य किया गया है। 73वें और 74वें संविधान संसोधन के बाद असलियत में लोकल बॉडी को अधिकार दिए गए है जो पहले कभी नहीं दिए गए थे।
  • क्षेत्र को छोटे छोटे वार्ड में विभाजित करने के बाद से किसी भी भाग में विकास और सम्बंधित कार्य करना बहुत आसान हो गया है।
  • नगरपालिकाएं गठन से स्थानीय स्तर पर शासन की जवाबदेही भी तय की गयी है, जिससे लोगो की हिस्सेदारी में सुधार हुआ है
  • स्थानीय निकाय के विकसित होने से लोकल स्तर पर रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य संबधित चिंताए भी दूर हुई है।
  • स्थानीयस्तर पर अब मूलभूत सुविधाए बहुत सरलता से उपलब्ध करायी जा सकती है।

        नगर पंचायत

नगर पंचायत सरकार की स्थाई इकाई होती है यह सभी गांवों पर समान रूप से कार्य करती हैं अतःइसे प्रशासनिक ब्लॉक भी कहा जाता हैं। ग्राम पंचायत और जिला परिषद के बीच की मजबूत कड़ी होती है और अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे आंध्र प्रदेश में इसे मंडल प्रजा परिषद और गुजरात में तालुका पंचायत तथा कर्नाटक में मंडल पंचायत कहलाती है। किसी भी ग्राम सभा में 200 या उससे अधिक की जनसंख्या का होना आवश्यक है क्योंकि हर गांव में एक प्रधान होता है। इस आधार पर एक हजार आबादी वाले गांवों में 10 पंचायत सदस्य और 3000 की आबादी वाले गांव में 15 सदस्य होते हैं।

साल में लगभग 2 बार ग्राम सभा की बैठक होना आवश्यक होता है जिसकी सूचना 15 दिन पहले दी जानी चाहिए है। ग्राम प्रधान को ग्रामसभा की बैठक बुलाने का अधिकार प्राप्त होता है। बैठक के लिए कुल सदस्यों की संख्या के 5वें भाग की उपस्थिति आवश्यक होती है।
ग्राम पंचायत द्वारा बनाये किए गए सभी भावी योजनाओं को इकट्ठा करके पंचायत समिति उनका वित्तीय प्रबंध का समाज कल्याण और और क्षेत्र विकास को ध्यान में रखते हुये लागू करवाती है तथा वित्त पोषण के लिए उनका क्रियान्वयन किया जाता है।

योग्यताएं –

  • प्रत्याशी को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • नगर निगम, निकाय क्षेत्र का मतदाता होना जरूरी है।
  • नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ दो समर्थक व दो प्रस्तावक संबंधित वार्ड का होना जरूरी है।

नगर पंचायत का गठन व चुनाव प्रक्रिया

  • नगर पंचायत का चुनाव नगरपालिका के निर्वाचन क्षेत्रो से प्रत्यक्ष रूप से होता है और सीटो का आवंटन चुने हुए प्रतिनिधियों को किया जाता है।
  • नगरपंचायत का चुनाव 5 वर्ष के लिए किया जाता है और अवधि समाप्त होने पर अथवा बीच में विधानमंडल द्वारा कार्यकाल बीच में भंग होने पर 6 महीने के भीतर ही चुनाव करने का प्रावधान है।
  • नगरपालिका में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिये सीटें आरक्षित किये जाने का भी प्रावधान किया गया है।
  • महिलाओ के लिए एक तिहाई सीटो को आरक्षित किया गया है।
  • सभासदों द्वारा इसमें भी अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है जो 5 varsho के लिए शासन करता है तथा क्षेत्र में विकास कार्य कराता है।
  • प्रशासन के कार्यअधिशाषी अधिकारी द्वारा किये जाते है।

नगर पंचायत के कार्य –

  • जलापूर्ति, मलजल पद्धति आदि जैसी नागरिक सेवाओं और सुविधाओं के संचालन एवं रखरखाव को सुनिश्चित करना।
  • दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए लाइसेंस / परमिट जारी करना।
  • दुकानो एवं बाज़ारों के खुलने/बंद करने की प्रक्रिया का नियंत्रण करना।
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन करना।

                 मिश्रित प्रश्नोत्तरी 

प्रश्न-73वाँ संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायतों का कार्यकाल कितने वर्ष निश्चित किया गयाउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-पंचायती राज संस्था की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती हैउत्तर➔ ग्राम पंचायत

प्रश्न-कितने वर्ष की आयु का गाँव का प्रत्येक नागरिक ग्राम सभा का सदस्य माना जाता हैउत्तर➔ 18 वर्ष

प्रश्न-ग्राम प्रधान का चुनाव किसके द्वारा होता हैउत्तर➔ ग्राम सभा

प्रश्न-ग्राम प्रधान का कार्यकाल कितने वर्ष हैउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-ग्राम पंचायत की अवधि कितनी होती हैउत्तर➔  5 वर्ष

प्रश्न-प्रत्येक माह ग्राम पंचायत की कितनी बैठक आवश्यक होतीउत्तर➔  1

प्रश्न-बैठक की अध्यक्षता कौन करता हैउत्तर➔ सरपंच

प्रश्न-ग्राम पंचायत के सदस्यों की संख्या कितनी होती हैउत्तर➔ 5 से 31 के बीच

प्रश्न-एकस्तरीय पंचायती राजव्यवस्था में कौन शामिल हैउत्तर➔ ग्राम पंचायत

प्रश्न-पंचायती राज व्यवस्था लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन-सा थाउत्तर➔ राजस्थान

प्रश्न-राजस्थान विधान सभा ने पंचायती राज अधिनियम कब पारित कियाउत्तर➔  सितंबर 1959

प्रश्न- स्थानीय मामलों का प्रबंध करने वाली संस्थाओं को क्या कहा जाता है? उत्तर➔ स्थानीय स्वशासन

प्रश्न-2 अक्टूबर, 1959 को नागौर जिले में पंचायती राजव्यवस्था का उद्घाटन किसने कियाउत्तर➔ पं. जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न-पंचायत समिति को अन्य किस नाम से जाना जाता हैउत्तर➔ जनपद पंचायत

प्रश्न-अशोक मेहता की अध्यक्षता में समिति कब गठित की गईउत्तर➔ 12 सितंबर, 1977

प्रश्न-ग्रामीण विकास और गरीबी उन्मूलन के लिए डॉ. जी.वी.के. राव समिति कब गठित की गईउत्तर➔ 1985

प्रश्न-गाँवों के पुनर्गठन और पंचायतों को पर्याप्त वित्तीय साधन सुलभ कराने की सिफारिश किस समिति ने कीउत्तर➔  डॉ. एल.एम. सिंघवी समिति

प्रश्न-"राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा और उनको ऐसी शक्तियाँ और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने के योग्य बनाने के लिए आवश्यक हों" किस अनुच्छेद में निर्देशित हैउत्तर➔ अनुच्छेद 40

प्रश्न-73वाँ संशोधन अधिनियम कब लागू किया गयाउत्तर➔ 24 अप्रैल, 1993

प्रश्न-नगरों और ग्रामों में निवास करने वाली जनता किसके द्वारा शासन करती हैउत्तर➔  निर्वाचित संस्थाओं

प्रश्न-ग्राम राज्य के पक्षधर कौन थेउत्तर➔ गाँधीजी

प्रश्न-73वाँ संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में कौन-सा नया भाग जोड़ा गयाउत्तर➔ भाग 9

प्रश्न-किस अनुच्छेद में पंचायतों का उल्लेख किया गया हैउत्तर➔ अनुच्छेद 40

प्रश्न-त्रिस्तरीय व्यवस्था में कौन शामिल हैंउत्तर➔  ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद

प्रश्न-चार स्तरीय व्यवस्था में कौन शामिल हैंउत्तर➔  ग्राम पंचायत, अंचल पंचायत, आँचलिक परिषद, जिला परिषद

प्रश्न-केरल, जम्मू-कश्मीर, त्रिपुरा, मणिपुर में कौन-सी व्यवस्था हैउत्तर➔ एकस्तरीय

प्रश्न-असम, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा में कौन-सी व्यवस्था हैउत्तर➔ द्विस्तरीय

प्रश्न-उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, गुजरात में कौन-सी व्यवस्था हैउत्तर➔  त्रिस्तरीय

प्रश्न-पश्चिम बंगाल में कौन-सी व्यवस्था है उत्तर➔  चार स्तरीय

प्रश्न-मेघालय, नागालैंड, मिजोरम में कौन-सी व्यवस्था हैउत्तर➔ एक स्तरीय जनजातीय परिषद

प्रश्न-ग्राम पंचायत, तालुका परिषद, जिला परिषद व्यवस्था कहाँ विद्यमान हैउत्तर➔  गोवा

प्रश्न-ग्राम स्तर से ऊपर कौन-सा स्तर आता हैउत्तर➔ खण्ड तथा क्षेत्रीय स्तर

प्रश्न-खण्ड स्तर में आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच किसके सदस्य होते हैंउत्तर➔ पंचायत समिति

प्रश्न-पंचायत समिति अंतर्गत कितने ग्राम शामिल होते हैंउत्तर➔ 20 से 60

प्रश्न-पंचायत समिति का प्रशासनिक अधिकारी कौन होता हैउत्तर➔  खण्ड विकास अधिकारी

प्रश्न-पंचायत समिति अपना अध्यक्ष कैसे चुनती हैउत्तर➔ स्वयं

प्रश्न-पंचायती राज की त्रिस्तरीय व्यवस्था का सर्वोपरि स्तर कौन-सा हैउत्तर➔ जिला परिषद

प्रश्न-ग्रामीण संस्थाओं तथा राज्य सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कौन करता हैउत्तर➔ जिला परिषद

प्रश्न-जिला परिषद के सदस्य कौन होते हैंउत्तर➔  जिले की सभी पंचायत समितियों के प्रधान

प्रश्न-जिला परिषद की कालावधि कितनी होती हैउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-राज्य सरकार से प्राप्त अनुदान पंचायत समितियों में कौन वितरित करता हैउत्तर➔  जिला परिषद

प्रश्न-73वें संशोधन अधिनियम में क्या व्यवस्था दी गई हैउत्तर➔  राज्य वित्त आयोग का गठन

प्रश्न-73वें संशोधन अधिनियम द्वारा स्थापित अनुच्छेद 243(ट) में क्या व्यवस्था हैउत्तर➔ राज्य निर्वाचन आयोग

प्रश्न-सर्वप्रथम अंग्रेजों ने किस शहर के लिए नगर निगम स्थानीय संस्था की स्थापना कीउत्तर➔ मद्रास

प्रश्न-1793 के चार्टर एक्ट द्वारा किन शहरों में आधिकारिक रूप से नगर निगम की व्यवस्था की गईउत्तर➔ मद्रास, कलकत्ता, बंबई

प्रश्न-1882 में भारत में नगर प्रशासन का दूसरा चरण किस प्रस्ताव से आरंभ हुआउत्तर➔ लॉर्ड रिपन

प्रश्न-संविधान का 74वाँ संशोधन अधिनियम कब से प्रभावी हुआउत्तर➔ 1 जून, 1993

प्रश्न-नगर निगम, नगर पालिकाएं, नगर पंचायत की व्यवस्था किस संशोधन अधिनियम द्वारा की गईउत्तर➔  74वाँ, भाग-9(क)

प्रश्न-नगर निगम के सदस्य कितने वर्ष के लिए चुने जाते हैंउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-परिषद के सदस्य क्या कहलाते हैंउत्तर➔ सभासद

प्रश्न-नगर निगम में महिलाओं के लिए कितनी सीट आरक्षित हैंउत्तर➔  1/3

प्रश्न-नगर निगम का अध्यक्ष क्या कहलाता हैउत्तर➔  महापौर

प्रश्न-उपमहापौर का चुनाव कौन करते हैंउत्तर➔ नगर निगम के सदस्य

प्रश्न-उपमहापौर का कार्यकाल कितना होता हैउत्तर➔ एक वर्ष

प्रश्न-नगर निगम का मुख्य प्रशासनिक अधिकारी क्या कहलाता हैउत्तर➔  निगम आयुक्त

प्रश्न-निगम आयुक्त की नियुक्ति किसके द्वारा होती हैउत्तर➔  राज्य सरकार

प्रश्न-निगम आयुक्त का वेतन किस निधि से दिया जाता हैउत्तर➔ नगर निगम कोष

प्रश्न-नगरपालिका की अवधि कितनी होती हैउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-नगरपालिका के सदस्य बनने की आयु कितनी हैउत्तर➔ 21 वर्ष

प्रश्न-राज्य वित्त आयोग की स्थापना का उल्लेख किस संशोधित अधिनियम में हैउत्तर➔  74वें, अनुच्छेद 243 (झ)

प्रश्न-निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन या स्थानों के आवंटन से संबंधित प्रावधान किस अनुच्छेद में हैउत्तर➔  अनुच्छेद 243 (य)(क)

प्रश्न-जिला योजना समिति/महानगर योजना समिति का गठन किस संशोधन अधिनियम में हैउत्तर➔  74वें

प्रश्न-नगर पंचायत का कार्यकाल कितना होता हैउत्तर➔ 5 वर्ष

प्रश्न-संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए टीके लगवाना किसका कार्य हैउत्तर➔ नगर पंचायत

प्रश्न-1950 में स्थापित पंचायती राज एवं सामुदायिक विकास मंत्रालय का मंत्री किसे बनाया गयाउत्तर➔ एस.के. डे

प्रश्न-पंचायती राज से संबंधित बलवंत राय मेहता समिति कब गठित की गईउत्तर➔ 1957

प्रश्न-सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गयाउत्तर➔ 1952

प्रश्न-द्विस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में कौन शामिल हैंउत्तर➔  ग्राम पंचायत, पंचायत समिति


Friday, December 2, 2022

List of Collective Nouns

 


            
         List of Collective Nouns 
             By:-- Nurool Ain Ahmad


         Band, pride, fleet? Ever heard of collective nouns? Collective nouns are words that are used to denote a group of people, animals or things. This article will help you with an in-depth understanding of collective nouns, the definition and examples.


        What Is a Collective Noun?
A collective noun is a naming word used to refer to a group or number of animals, people or things. One thing you should remember when you use collective nouns in sentences is to use the right form of the verb.


        Definition of Collective Noun 
The Collins Dictionary defines collective nouns as “a noun such as ‘family’ or ‘team’ that refers to a group of people or things”. According to the Merriam-Webster Dictionary, a collective noun is defined as “a noun such as ‘team’ or ‘flock’ that refers to a group of people or things”

  Collective Nouns for People
  • A board of directors
  • A body of men
  • A bunch of crooks
  • A caravan of gypsies
  • A choir of singers
  • A company of actors
  • A crew of sailors
  • A gang of prisoners
  • A group of dancers
  • A horde of savages
  • A line of kings
  • A mob of rioters
  • A pack of thieves
  • A party of friends
  • A patrol of policemen
  • A posse of policemen
  • A staff of employees
  • A team of players
  • A tribe of natives
  • A troop of scouts
  • A troupe of artistes
  • An illusion of magicians
  • A tribe of arabs
  • A host of angels
  • A crowd of people
  • A gang of thieves
  • A bench of magistrates
  • A band of musicians
  • A regiment of soldiers
  • A dynasty of kings
  • A squad of soldiers
  • A choir of singers
  • A conference of delegates
  • A staff of officials
  • A class of students
  • A congregation of worshippers
  • A troupe of dancers/acrobats
  • A house of senators
  • A panel of experts
  • A team of athletes
  • A bevy of ladies
  • An audience of listeners
  • A syndicate of merchants
  • A draught of butlers
  • A cohort of guests/visitors
  • A lying of pardoners
  • A posse of sheriffs
  • A class of pupils
  • A flock of tourists
  • A faculty of teachers

Collective Nouns for Plants & Plant Products

  • A bunch of flowers
  • A bowl of rice
  • A clump of trees
  • A grove of trees
  • A basket of fruits
  • A crate of fruits
  • A heap of durians
  • A comb of bananas
  • A vase of flowers
  • A tuft of grass
  • A shrubbery of shrubs
  • A bunch of grapes/bananas
  • A bed of flowers
  • A bouquet of flowers
  • A pod of peas
  • A pack of brownies
  • A nursery of plants
  • A rarity of orchids
  • A clone of aspen
  • A tassel of corn
  • An agar of arabidopsis
  • A reservoir of succulents 
  • A horde of hostas 
  • A henge of prunus/stoneftruit
  • A spike of cacti
  • A pack of aloes
  • A carpet of sphagnum
  • A flurry of cottongrass
  • A firework of ferns
  • A chamber of boxwoods
  • A drift of dandelions
  • A droop of peonies
  • A vincent of sunflowers
  • A trembling of aspens
  • A towering of redwoods
  • A majesty of oaks
  • An advance of birches
  • A canvas of maples
  • A mess of alders
  • A gloom of yews
  • A copse of trees
  • A spinney of trees
  • A stand of trees
  • A nosegay of flowers
  • A garden of roses/flowers
  • An orchard of peaches
  • A patch of grass
  • A clump of plants
  • A pot of plants
  • A row of plants

Collective Nouns for Things & Places
  • A pair of shoes
  • A group/chain of islands
  • A chain/range of mountains
  • An album of photographs
  • A bale of cotton
  • A book of exercises
  • A shower of rain
  • A fleet of ships
  • A series of events
  • A glossary of words/phrases
  • A bundle of sticks
  • A heap of sand
  • A list of names
  • A line of cars
  • A cluster of stars
  • A set of tools
  • A stack of hay
  • A gallery of pictures
  • A box of cigars
  • A clutch of eggs
  • A cellar of wine
  • A batch of breads
  • A museum of art
  • a flight of stairs
  • A catalogue of goods
  • A sheaf of arrows
  • A babel of words
  • A whirl of windmills
  • A fleet of lorries
  • A palette of colors
  • A ring of keys
  • A battery of guns
  • A pack of cards
  • A network of computers
  • A library of books
  • A string of pearls
  • A rabble of remedies
  • A nest of rumors
  • An agenda of tasks
  • An anthology of poems/prose
  • An armada of ships
  • An atlas of maps
  • A bank of circuits
  • A bank of monitors
  • A budget of papers
  • A bunch of books/keys
  • A chest of drawers
  • A block of flats
  • An alliance of countries
  • A confederation/union of states
  • A network of roads

Collective Nouns for Animals
  • A clutter of spiders
  • A barrel of monkeys
  • A barren of mules
  • A bask of crocodiles
  • A battery of barracudas
  • A bazaar of guillemots
  • A bed of clams/eels/oysters/snakes
  • A clan of hyenas
  • A bloat of hippos
  • An army of ants
  • A herd of boars
  • A herd of cattle
  • A litter of cubs
  • A pride of lions
  • A troop of monkeys
  • A fall of lambs
  • A swarm/hive of bees
  • A flink of cows
  • A swarm of flies
  • A bed of cockles
  • A caravan of camels
  • A flutter of butterflies
  • A tower of giraffes
  • A yoke of oxen
  • A pod of whales
  • A kennel of dogs
  • A flight of dragons
  • A bale of turtles
  • A clowder of cats
  • A cluster of bees/grasshoppers
  • A clutter of cats/starlings
  • A colony of ants/beavers/gulls/penguins/rabbits
  • A congress of baboons
  • A cowardice of curs
  • A crash of rhinos
  • A cry of hounds
  • A culture of bacteria
  • A down of hares
  • A doylt of swine
  • A draught of fish
  • A dray of squirrels
  • A drift of pig/swine
  • A drove of cattle
  • An earth of foxes
  • A family of otter
  • A fesnyng of ferrets
  • A field of racehorses
  • A float of crocodiles
  • A flock of geese/lice/sheep
  • A fluther of jellyfish
Collective Nouns for Birds
  • A flight of birds/butterflies/cormorants/doves/goshawks/swallows
  • A brace of ducks/grouse
  • A dole of doves
  • A flock of birds
  • A dropping of pigeons
  • A cast of falcons/hawks
  • A clutch of chicks
  • A company of parrots/widgeons
  • A conspiracy of ravens
  • A convocation of eagles
  • A cover of coots
  • A drumming of grouse
  • A dule of doves
  • A durante of toucans
  • An exaltation of larks
  • A fall of woodcocks
  • A covey of grouse/partridges/pheasants/ptarmigans/quail
  • A deceit of lapwings
  • A brood of chickens/hens/pheasants
  • A bouquet of pheasants
  • A huddle of penguins
  • A bevy of quail/roebucks/swans
  • A building of rooks
  • A descent of woodpeckers
  • A dissimulation of birds
  • A host of sparrows
  • A gatling of woodpeckers
  • A kettle of hawks
  • A lamentation of swans
  • A murder of crows/magpies
  • A nye/nide of pheasants
  • A wedge of geese/swans
  • A wing of plovers
  • A wisdom of owls
  • A watch of nightingales
  • A wake of buzzards/vultures
  • A volary of birds
  • An unkindness of ravens
  • An ubiquity of sparrows
  • A tittering/tiding of magpies
  • A tok of capercaillie
  • A stand of flamingo
  • A squabble of seagulls
  • A spring of teal
  • A siege of cranes/herons
  • A sedge of cranes
  • A scold of jays
  • A rookery of penguins
  • A plump of waterfowl/wildfowl
  • A muster of peacocks

      Important collective noun list with Hindi meaning

  1. A crowd of people.(लोगों की भीड़)
  2. A herd of cattle.(पशुओं का झुंड)
  3. A group of students.(छात्रों का समूह)
  4. A cluster of stars.(तारों का झुंड)
  5. A gang of robbers.(डाकुओं का समूह)
  6. A Swarm of ants.(चीटियों का झुंड)
  7. A drove of cattle.(पशुओं का समुदाय)
  8. A series of events.(घटनाओं का क्रम)
  9. A bundle of clothes.(कपड़ों का गाॅंठ)
  10. A flock of birds.(चिड़ियों का झुंड)
  11. A troupe of dancers.(नृतकों की मंडली)
  12. A jury of judges.(न्यायाधीशों का समूह)
  13. A troop of children.(बच्चों का समूह)
  14. A quiver of arrows.(तीरों का समूह)
  15. A suit of rooms.(कमरों का सैट)
  16. A pile of books.(पुस्तकों का गट्ठर)
  17. A chain of mountains.(पर्वतों की श्रेणी)
  18. A band of musicians.(संगीतज्ञों की मंडली)
  19. A course of study.(अध्ययन का क्रम)
  20. A volley of shots.(गोलियों की वर्षा)
  21. A volley of arrows.(बाणों की वर्षा)
  22. A volley of stones.(पत्थरों की वर्षा)
  23. A sheaf of grains.(अनाज का गट्ठर)
  24. A heap of sand.(बालू का ढेर)
  25. A bunch of keys.(चाभियों का गुच्छा)
  26. A galaxy of stars.(तारों का झुंड)
  27. A fleet of ships.(जहाजों का बेड़ा)
  28. An army of ants.(चीटियों का झुंड)
  29. A shoal of fish.(मछलियों का समूह)
  30. A choir of singers.(गायकों की मंडली)
  31. A herd of swine.(सूअरों का झुंड)
  32. A Stock of clothes.(वस्त्रों का संग्रह)
  33. A tuft of grass.(घास का गुच्छा)
  34. A band of nomads.(घुमक्कड़ का जत्था)
  35. A lock of hair.(बालों की लट)
  36. A suit of armour.(रक्षाकवचों का सेट)
  37. A suit of furniture. (फर्नीचर का सेट)
  38. A string of onions.(प्याज की पंक्तियां)
  39. A bevy of ladies.(भद्र नारियों का समूह)
  40. A flight of stairs.(सिंढि़यों का क्रम)
  41. A heap of rubbish. (कूड़ा कचरा का ढेर)
  42. A ray of light.(प्रकाश किरणों का पुंज)
  43. A pair of socks.(एक जोड़ा मोजा)
  44. A brace of pigeons.(कबूतरों का झुंड)
  45. A slice of bread.(रोटी का टुकड़ा)
  46. A grain of rice.(चावल का एक दाना)
  47. A blade of grass.(घास का एक तिनका)
  48. An army of soldiers.(सैनिकों का जत्था)
  49. A board of directors.(निर्देशकों की मंडली)
  50. A gust of wind(हवा का एक तेज झोंका)
  51. A pinch of salt.(एक चुटकी नमक)
  52. A band of travellers.(यात्रियों का झुंड)
  53. A flight of birds.(उड़ते हुए पक्षियों का झुंड)
  54. An assembly of listeners.(श्रोताओं की मंडली)
  55. An assembly of worshippers.(श्रद्धालुओं की मंडली)
  56. A flock of sheep/goats.(भेड़ो या बकरों का झुंड)
  57. An association of labourers.(मजदूरों का संघ)
  58. A littre of puppies.(कुत्ते के बच्चों का झुंड)
  59. A squadron of planes.(हवाई जहाजों का बेड़ा)
  60. A crew of soldiers.(नाविकों का समूह)
  61. A tribe of natives.(स्वदेशियों का वर्ग)
  62. A pack of wolves/hounds.(भेड़ियों या शिकारी कुत्तों का झुंड)
  63. A board of trustees.(विश्वास पात्रों की मंडली)
  64. A board of examiners.(परीक्षकों की मंडली)
  65. A brigade of cavalry.(घुड़सवार सैनिकों का दल)
  66. A brigade of infantry.(पैदल सैनिकों का दल)
  67. A batch of pupils.(शिष्यों का समूह)
  68. A caravan of pilgrims.(तीर्थयात्रियों का काफिला)
  69. A bench of judges.(न्यायाधीशों की मंडली)
  70. A circle of friends.(मित्रों की मंडली)
  71. A colony of people.(लोगों की नई बस्ती)
  72. A company of actors.(अभिनेताओं की मंडली)
  73. A company of merchants.(व्यापारियों की मंडली)
  74. A concourse of people.(लोगों का समूह)
  75. A conference of delegates.(प्रतिनिधियों का सम्मेलन)
  76. A crops of Soldier.(सैनिकों का पलटन)
  77. A council of ministers.(मंत्रियों का परिषद)
  78. A council of advisers.(सलाहकारों का परिषद)
  79. A gang of thieves.(चोरों का गिरोह)
  80. A gang of convicts.(अपराधियों का दल)
  81. A mob of rioters.(दंगाइयों की उत्तेजित भीड़)
  82. A panel of judges.(न्यायाधीशों का समुदाय)
  83. A pack of fools.(मूर्खों का झुंड)
  84. A Platoon of musketeers.(बंदूक लिए हुए फौजियों का दल)
  85. A posse of policemen.(सिपाहियों का सशक्त दल)
  86. A processions of people. लोगों का जुलूस)
  87. A queue people.(लोगों की कतार)
  88. A senate of councillors.(सभासदों की समिति)
  89. A staff of officials.(अधिकारियों का समूह)
  90. A string of coolies.(कुलियों की पंक्ति)
  91. A school of thinkers.(विचारकों का झुंड)
  92. A throng of people.(लोगों की भीड़)
  93. A train of followers.(अनुयायियों का ताता)
  94. A union of workers.(मजदूरों का संघ)
  95. A troop of lions.(शेरों का दल)
  96. A train of donkey.(गधों का ताता)
  97. A swarm of flies.(मक्खियों का झुंड)
  98. A swarm of bees.(मधुमक्खियों का झुंड)
  99. A string of camel.(ऊंटों की पंक्ति)
  100. A school of whales.(व्हेल मछलियों का झुंड)

Collective Noun Examples Used in Sentences

      Please have a look at the following sentences.

  • He pushed through the crowd.
  • The church choir‘s lusty singing could be heard.
  • The board of directors was presented with the budget.
  • She is the group‘s dominant child.
  • At the concert, the choir will perform the Hallelujah Chorus.
  • They’re a small pressure group that makes a lot of noise.
  • Such decisions are not within the committee‘s purview.
  • I’m interested in joining the board of directors.
  • This is not the case with the wolf pack.
  • flock of wild geese swooped down from the sky.
  • The building was invaded by a raucous crowd of tourists.
  • The shepherd is herding his flock down from the mountains.
  • In the lake, we noticed a flock of geese.
  • When a flock of birds arrives, the hunting begins.
  • A wolf pack is ravening in the forest.
  • The choir is open to both boys and girls.
  • She is now the conductor of a large choir.
  • In four-part harmony, the choir sings.
  • She is a member of the school choir.
  • With his oratory, he wowed the crowd.
  • A working group on international issues will be formed.
  • Sheep flock together, whereas eagles fly alone.
  • The crowd erupted in a thunderous applause.
  • The police dispersed the tumultuous crowd.
  • In the streets, there was a swarm of people milling about.
  • The decision was unanimously approved by the Board of Directors.
  • flock of crows swooped down from the sky.
  • His departure created an opening on the board of directors.
  • To show our support for our team, we cheered.
  • One viable solution was proposed by the committee.
  • The committee lacked a realistic assessment of his abilities.
  • The team parted ways with the first baseman.
  • The path was invaded by an army of ants.
  • The team had been demoralized by talk of defeat.
  • Two people are company, but three people are a crowd.
  • They had a flock of sheep that they raised.
  • I was surrounded by a small crowd of people.
  • The committee is working on establishing a general policy.
  • The small crowd of onlookers made for a pitiful sight.
  • The Welsh boy, in particular, sang beautifully in the choir.
  • Every Sunday morning, the church choir performs.
  • The plan was rushed through the board of directors.
  • The priest cautioned his flock against disobeying God’s commandments.
  • Who do you want to be our team‘s leader?
  • Six investigators and two secretaries made up the team.
  • His recommendations were eventually adopted by the committee.
  • He is a bass singer in our community choir.
  • To disperse the crowd, police used tear gas.
  • The committee is powerless without the chairman’s support.
  • The prince freely interacted with the crowd.
  • pack of wolves was following the herd of reindeer.
  • The crowd was completely enthralled by the baseball game.
  • After the football game, the crowd dispersed.
  • In the competition, our team triumphed over theirs.
  • The shepherd was in charge of a flock.
  • He puts the choir through rigorous training.
  • Let’s collaborate as a team.
  • panel of experts will judge the competition.
  • In the forest, a pack of wolves went on a ravenous rampage.
  • She is a member of the church choir.
  • flock of geese swooped down from the sky.
  • Yesterday, the Board of Directors convened.
  • A distinguished panel of experts vets all of the objects.
  • The 23rd Psalm was sung by the choir.
  • The crowd erupted in applause when the winning hit was made.
  • A large crowd had gathered outside the shop.
  • Elsa remained unnoticed near the crowd‘s edge.
  • The idea was presented to the board of directors.
  • There were a lot of gay people on the streets.
  • A shot was fired by a group of zebras.
  • The team is attempting to unearth the missing information.
  • Hunting like a wolf pack orca has no fear.
  • A single scabbed sheep can ruin an entire flock.
  • Her resignation from the board of directors was demanded.
  • A large crowd gathered to see him off.
  • A large log was being dragged out of the woods by a team of horses.
  • The sale was rejected by the board of directors.
  • The pop group is currently on a province-wide tour.
  • flock of birds swooped down from the sky.
  • Because he couldn’t keep a tune, he wasn’t allowed to join the choir.
  • They were rooting for their favorite football team to win.
  • At university, she became involved with an odd crowd of people.
  • He served as both the team‘s captain and coach.
  • The final team will be announced tomorrow.
  • The thief blended in with the rest of the crowd.
  • To allow the players to pass, the crowd drew back.
  • swarm of geese swooped down the road.


               Hiii Frndzzzz!!!!!

      आपसे गुज़ारिश है की हमारे डाटा पसंद आने पर लाइककमेंट और शेयर करें ताकि यह डाटा दूसरों तक भी पहुंच सके और हम आगे और भी ज़्यादा जानकारी वाले डाटा आप तक पहुँचा सकेंजैसा आप हमसे चाहते हैं.....

                        Hell Lot of Thanxxx

भारतीय संविधान के भाग एवं अनुच्छेद Part:-- 01 (Parts and Articles of the Indian Constitution Part :-- 01)

                      भारतीय संविधान के भाग एवं अनुच्छेद (Part 1) भारतीय संविधान के तहत भाग एवं अनुच्छेद भारतीय संविधान क...