Saturday, November 16, 2024

भारतीय राजनीति व संविधान (Indian Politics and Constitution)

 


भारतीय राजनीति व संविधान 

 (Indian Politics and Constitution )

       By -- Nurool Ain Ahmad


  • प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने एक महत्‍वपूर्ण निर्णय में मुस्लिम पिताओं को भी आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 125 के दायरे में ला दिया है, इस निर्णय में क्‍या है? उत्‍तर – तलाकशुदा पत्‍नी के साथ रह रहे बच्‍चों के बालिग होने तक पिता पर उनके खर्चे की जिम्‍मेदारी है।
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्‍यक्ष व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जी पुन: कब और किस कांग्रेस अधिवेशन के अध्‍यक्ष बनें? उत्‍तर – 1892, इलाहाबाद अधिवेशन के
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद में अस्‍पृश्‍यता समाप्‍त करने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 17 में
  • प्रश्‍न – कन्‍ट्रोलर एण्‍ड ऑडीटर जनरल कब सेवा निवृत्‍त होते हैं? उत्‍तर – नियुक्ति के 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु पूरी करने पर
  • प्रश्‍न – मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – किसी विधेयक को धन-विधेयक होने का अन्तिम निर्णय कौन देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्‍मा (Heart and soul of Constitution) कहा था? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार को
  • प्रश्‍न – किसी मंत्री के विरूद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव पारित हो जाने की स्थिति में क्‍या होता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद से त्‍यागपत्र देना पड़ता है।
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन जारी करता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत लोकसभा भंग कर सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद-85 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन के द्वारा प्रीवीपर्स मान्‍यताएं तथा विशेषाधिकार समाप्‍त कर दिए गए? उत्‍तर – 26वाँ संविधान संशोधन (1971)
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुसूची (Schedule) में राज्‍यपाल, राष्‍ट्रपति, भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश आदि के वेतन दिए गए है? उत्‍तर – द्वितीय अनुसूची में
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाने हेतु कितने दिन पूर्व उसे नोटिस देना होताहै – 14 दिन
  • प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति का निर्वाचन होता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 54
  • प्रश्‍न – विधान परिषद की कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना भाग विधान सभा से चुनकर आता है? उत्‍तर – 1/3 भाग
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 75 में किसके बारे में चर्चा है? उत्‍तर – मन्त्रिपरिषद
  • प्रश्‍न – किसी सदस्‍य द्वारा किसी अन्‍य सार्वजनिक महत्‍व के विषय पर विचार करने के लिए सदन की चल रही वर्तमान कार्यवाही बन्‍द करने का प्रस्‍ताव क्‍या कहलाता है? उत्‍तर – कामरोको प्रस्‍ताव
  • प्रश्‍न – संविधान के सातवीं अनुसूची के अन्‍तर्गतजो केन्‍द्रीय सूची है उसमें कितने विषय है? उत्‍तर – 97 विषय है।
  • प्रश्‍न – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • प्रश्‍न – पंचायती राज-प्रणाली किस पर आधारित है? उत्‍तर – सत्‍ता के विकेन्‍द्रीकरण पर
  • प्रश्‍न – भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – एम. अनन्‍तशयनम आयंगर
  • प्रश्‍न – शिक्षा पहले राज्‍य सूची के अन्‍तर्गत आती थी। किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इसे समवर्ती सूची में लाया गया है? उत्‍तर – 42वें सविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न –
  • भारतीय संविधानके किस अनुच्‍छेद में मौलिक कर्तव्‍यों की चर्चा की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 51(A) में
  • प्रश्‍न – संविधान के किस, संशोधन द्वारा सम्‍पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है? उत्‍तर – 44वें संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारतमें राज्‍य सभा के प्रथम सभापति कौन थे? उत्‍तर – डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – गणेश वासुदेव मावलंकर
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कशमीर को संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत विशेष दर्जा प्राप्‍त है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 370 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – लोकसभा सदस्‍यों को शपथ कौन ग्रहण कराता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति अथवा उसके द्वारा अधिकृत व्‍यक्ति
  • प्रश्‍न – अप्रत्‍याशित (Unforeseen) व्‍ययों की पूर्ति के लिए भारत की आकस्मिक निधि से कौन धन निकाल सकता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – किस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए ‘शारदा एक्‍ट’ बनाया गया था? उत्‍तर – बाल-विवाह
  • प्रश्‍न – संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई? उत्‍तर – 9 दिसम्‍बर, 1946
  • प्रश्‍न – भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – सरदार वल्‍लभ भाई पटेल
  • प्रश्‍न – भारत में संघ राज्‍य-क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति द्वारा
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में ‘समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष तथा अखण्‍डता’ शब्‍दों को किस संशोधन द्वारा जोड़ा गया? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन के द्वारा
  • प्रश्‍न – यदि भारत का राष्‍ट्रपति पदत्‍याग करना चाहता है तो उसे पदत्‍याग का पत्र किसे भेजना पड़ता है? उत्‍तर – उपराष्‍ट्रपति को
  • प्रश्‍न – वित्‍त आयोग का गठन होता है? उत्‍तर – संविधान के प्रावधानों के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – दसवें वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – के. सी. पन्‍त
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में अवशिष्‍ट शक्तियाँ किसमें निहित है? उत्‍तर – संसद में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अंग ‘नीति-निर्देशक सिद्धान्‍तो’ का स्रोत क्‍या है? उत्‍तर – आयरलैण्‍ड का संविधान
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में संविधान संशोधन की प्रक्रिया दी गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 368 में
  • प्रश्‍न – ”समाजवाद वह टोपी है, जो सुविधानुसार पहनी जा सकती है” यह कथन किस प्रसिद्ध आलोचक का है? उत्‍तर – सी. ई. एम. जोड का
  • प्रश्‍न – किस एक्‍ट के तहत भारत सचिव की स्‍थापना हुई थी? उत्‍तर – भारतीय परिषद अधिनियम, 1858
  • प्रश्‍न – परिसीमन आयोग का पदेन सदस्‍य कौन होता है? उत्‍तर – मुख्‍य चुनाव अधिकारी
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह उक्ति कि ”केन्‍द्रीय कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई व्‍यवधान न उपस्थित हो” उल्लिखित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 257 में
  • प्रश्‍न – सार्व‍जनिक लेखा समिति में राज्‍यसभा के कितने सदस्‍य होते हैं? उत्‍तर – 7 (सात)
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन के तहत लोकसभा का कार्यकाल 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया – 44वें
  • प्रश्‍न – संविधान में मूल कर्तव्‍यों से सम्‍बन्धित प्रावधान किस समिति की संस्‍तुतियों के आधार पर सम्मिलित किए गए है? उत्‍तर – स्‍वर्ण सिंह समिति
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधानकी प्रस्‍तावना (Preamble) में अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है? उत्‍तर – एक बार
  • प्रश्‍न – वह कौन सा अनुच्‍छेद है, जिसके प्रावधानों के अन्‍तर्गत अपवाद स्‍वरूप भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्‍न, पद्म विभूषण’ आदि अलंकरण प्रदान किया जाता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 18
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन के तहत सिक्‍कम को भारत का 22वाँ राज्‍य घोषित किया गया? उत्‍तर – 36वाँ (1975)
  • प्रश्‍न – डॉ. बी.आर. अम्‍बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्‍मा (Heart and Soul of the Constitution) कहा था? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार को
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान; संविधान सभा में कब अंगीकृत किया गया? उत्‍तर – 26 नवम्‍बर, 1949 को
  • प्रश्‍न – सरकारिया आयोग किस विषय से सम्‍बन्धित था? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 85 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न –
  • सरकारिया आयोग किस विषय से सम्‍बन्धित था? उत्‍तर – केन्‍द्र-राज्‍य सम्‍बन्‍ध की जाँच से
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्‍यों को सम्मिलित किया गया है? उत्‍तर – 42वें संविधान संशाधन द्वारा
  • प्रश्‍न – योजना आयोग का गठन 1950 में किसके द्वारा हुआ? उत्‍तर – मंत्रिमण्‍डल के निर्णय द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के सदस्‍यों को किसने प्रत्‍यक्ष रूप से निर्वाचित किया? उत्‍तर – प्रान्‍तों की विधान सभाओं ने
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है? उत्‍तर – द. अफ्रीका के संविधान से
  • प्रश्‍न – पंचायती राज अधिनियम 1992 द्वारा संविधान में कौनसी अनुसूची जोड़ी गई? उत्‍तर – 11वीं अनुसूची
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍वों का वर्णन संविधान के किस भाग में निहित है –भाग 4 में
  • प्रश्‍न – दल-बदल विरोधी कानून (Anto Defection Law) संविधान का कौनसा संशोधन सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – 52वाँ संविधान संशोधन (1985)
  • प्रश्‍न – लोक सभा की सदस्‍यता हेतु न्‍यूनतम आयु सीमा कितनी है? उत्‍तर – 25 वर्ष
  • प्रश्‍न – 87वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का आधार किस जनगणना को निश्चित किया गया है? उत्‍तर – 2001 की जनगणना को
  • प्रश्‍न – मूल अधिकार एवं राज्‍य नीति निर्देशक तत्‍वों में क्‍या अन्‍तर है? उत्‍तर – मूल-अधिकारवाद योग्‍य हैं, जबकि नीति निर्देशक तत्‍व नहीं।
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार ‘राजनीतिक शक्ति’ का आधार है? उत्‍तर – भारत की जनता
  • प्रश्‍न – ‘मिनी कस्‍टीट्यूशन'(Mini Constitution) किसे कहा जाताहै? उत्‍तर – 42वें स‍ंविधान संशोधन को
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान किस प्रकार की नागरिकता प्रदान करता है? उत्‍तर – एकल
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन में संविधान की प्रस्‍तावना में संशोधन किया गया? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन (1976) में
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के स्‍थायी अध्‍यक्ष थे? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूल अधिकारों’ को निलम्बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश संसद द्वारा ‘इण्डियन इन्डिपेन्‍डेंस एक्‍ट’ कब पारित किया गया? उत्‍तर – जुलाई 1947 में
  • प्रश्‍न – संविधान बनाने वाली प्रारूप समिति (Draft Committee) के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर
  • प्रश्‍न – संविधान का अनुच्‍छेद 356 सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – किसी राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लागू करने से
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में प्रथम संशोधन कब किया गया? उत्‍तर – 1951 में
  • प्रश्‍न – केबिनेट मिशन योजना में क्‍या संविधान निर्माण के लिए प्रस्‍तावित संविधान-सभा को वयस्‍क मताधिकार के आधार पर निर्वाचित करने को स्‍वीकार किया था? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – किस वर्ष गोवा सहित अन्‍य पुर्तगाली बस्तियों को भारतीय संघ का राज्‍य क्षेत्र बनाया गया? उत्‍तर – 1962
  • प्रश्‍न – संविधान में मूल कर्तव्‍यों को शामिल करने का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है? उत्‍तर – सोवियत संघ के संविधान से
  • प्रश्‍न – ”राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍व एक ऐसा चेक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधानुसार किया जाएगा” यह कथन किसका है? उत्‍तर – के. टी. शाह का
  • प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 368 के संशोधन हेतु क्‍या संसद को विशेष बहुमत और कम से कम आधे राज्‍यों का अनु-समर्थन आवश्‍यक है? उत्‍तर – हाँ, किन्‍तु सभी संशोधनों को नहीं
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति निर्वाचित होने का पात्र बनने के लिए किसी व्‍यक्ति की आयु पूर्ण होनी चाहिए? उत्‍तर – 35 वर्ष
  • प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में मतदाता होते हैं? उत्‍तर – लोकसभा तथा राज्‍य सभा के सभी सदस्‍य
  • प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न – एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्‍यक है? उत्‍तर – दो बार
  • प्रश्‍न – भारत में वह मंत्रीजो संसद के दोनों सदनों में से किसी सदन का सदस्‍य नहीं है, उसे कितने समय बाद मंत्री पद से मुक्‍त हो जाना पड़ता है? उत्‍तर – छ: महीने बाद
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य का लोकसभा तथा राज्‍यसभा में सबसे अधिक प्रतिनिधित्‍व है? उत्‍तर – उत्‍तर प्रदेश का
  • प्रश्‍न – भारत सरकार का मुख्‍य विधि परामर्शदाता कौन होता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी (अटॉर्नी जनरलऑफ इण्डिया)
  • प्रश्‍न – संविधानकी किस अनुसूची में केन्‍द्र एवं राज्‍यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा दिया हुआ है? उत्‍तर – सातवीं अनुसूची में
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा में राज्‍यों को प्रतिनिधित्‍व किस राज्‍य का है और कितना? उत्‍तर – उत्‍तरप्रदेश का,  31
  • प्रश्‍न – भारत में राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचन मण्‍डल के सदस्‍य कौन होते हैं? उत्‍तर – लोकसभा, राज्‍य सभा तथा राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचितसदस्‍य
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में भारत के ‘नियंत्रक-महालेखा परीक्षक’ के कर्तव्‍य और शक्तियाँ वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 149
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुसूची में दल परिवर्तन के आधार अयोग्‍यता के बारे में उपबंध है? उत्‍तर – दसवीं अनुसूची
  • प्रश्‍न – भारत में राष्‍ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व प्रणाली के आधार पर ‘एकल संक्रमणीय मतदान द्वारा’ होता है आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व प्रणाली तथा एकल संक्रमणीय मतदान का क्‍या तात्‍पर्य है? उत्‍तर – सभी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍यों के मत तथा संसद के निर्वाचित सदस्‍यों के मत आपस में बराबरहों, यह आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व प्रणाली कहलाता है तथा ‘एकल संक्रमणीय मत’ का तात्‍पर्य है कि मतदान वरीयता क्रम में दिया जाए। Indian Polity GK in Hindi
  • प्रश्‍न – पांडिचेरी के प्रशासक तथा अण्‍डमान निकोबार द्वीप समूह के प्रशासक को क्‍या कहते हैं? उत्‍तर – उपराज्‍यपाल
  • प्रश्‍न – बिहार में लोकसभा तथा राज्‍य सभा के लिए कितनी सीट निर्धारित की गई है? उत्‍तर – बिहार में लोकसभा की 40 सीट तथा राज्‍यसभा की 16 सीट निर्धारित की गई है।
  • प्रश्‍न – भारतीय संघ की कार्यपालिका का प्रधान राष्‍ट्रपति है और उसमें संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित है। राष्‍ट्रपति इस शक्ति का प्रयोग किसकी सहायता से करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल की सहायता से
  • प्रश्‍न – कानून निर्माण हेतु प्रस्‍तावित विधेयक के कितने वायन होते हैं? उत्‍तर – तीन
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति कितने समयान्‍तराल के पश्‍चात वित्‍त आयोग का गठन करता है? उत्‍तर – प्रत्‍येक पाँच वर्ष के पश्‍चात्
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के प्रारूपण समिति के अध्‍यक्ष डॉ. बी.आर.अम्‍बेडकर थे, इस समिति के सदस्‍यों की संख्‍या कितनी थी? उत्‍तर – 7
  • प्रश्‍न – संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकार के प्रावधानों को शामिल किया गया है? उत्‍तर – भाग 3 में
  • प्रश्‍न – संविधान में प्रेस की स्‍वतंत्रता का अलग से उल्‍लेख नहीं है। यह स्‍वतंत्रता किस अनुच्‍छेद में अ‍न्‍तर्निहित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19(1)क में
  • प्रश्‍न – राज्‍यसभा तथा लोकसभा के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – संयुक्‍त संसदीय समिति के अध्‍यक्ष का मनोनयन किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष द्वारा Indian Polity GK in Hindi
  • प्रश्‍न – धन विधेयकके सम्‍बन्‍ध में राज्‍यसभा को किस प्रकार का अधिकार है? उत्‍तर – केवल सिफारिशी अधिकार
  • प्रश्‍न – लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन कौन करता है? उत्‍तर – परिसीमन आयोग
  • प्रश्‍न – भारत में उच्‍च न्‍यायालयों की संख्‍या कितनी है? उत्‍तर – 24
  • प्रश्‍न – भारत में वर्तमान में कुल कितने राज्‍य है? उत्‍तर – 29 (29वां राज्‍य तेलंगाना)
  • प्रश्‍न – यदि कोई व्‍यक्ति अपनी इच्‍छा से विदेशी राज्‍य की नागरिकता अर्जित कर लेता है, तो उसकी भारतीय नागरिकता का क्‍या होता है? उत्‍तर – स्‍वत: समाप्‍त हो जाती है।
  • प्रश्‍न – भारत में संविधान सभा का गठन किस योजना के प्रस्‍तावों के अनुसार किया गया? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना के
  • प्रश्‍न – अनुसूचित और जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के सम्‍बन्‍ध में प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में किया गया है? उत्‍तर – पाँचवी तथा छटवीं अनुसूची में
  • प्रश्‍न – संविधान का प्रारूप संविधान सभा ने कब स्‍वीकृत किया– 26 नवम्‍बर, 1949 को
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत के प्रान्‍तों में आंशिक उत्‍तरदायी शासन शासन की स्‍थापना की गई? उत्‍तर – 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत के ‘शासनाध्‍यक्ष’ का सम्‍बोधन किसके लिए किया जाता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री के लिए
  • प्रश्‍न – ‘संविधान के किस भाग को भारत का मैग्‍नाकार्टा (Magna Carta) कहा जाता है? उत्‍तर – भाग III को Indian Polity GK in Hindi
  • प्रश्‍न – विधान परिषदों में सर्वप्रथम किस अधिनियम के अन्‍तर्गत भारतीयों को प्रतिनिधित्‍व दिया गया? उत्‍तर – 1909 के अधिनियम के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – 15 अगस्‍त, 1947 और 26 जनवरी,1950 के मध्‍य भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या था? उत्‍तर – ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक अधिराज्‍य (Dominion Status)
  • प्रश्‍न – किसकी अनुमति से कोई भारतीय नागरिक विदेशी सरकार से कोई उपाधि या सम्‍मान प्राप्‍त कर सकता है? उत्‍तर – भारत के राष्‍ट्रपति की अनुमति से
  • प्रश्‍न – संविधानके किस संशोधन द्वारा मौलिक अधिकारों की संख्‍या घटा दी गई? उत्‍तर – 44वें संविधान संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय कहाँ स्थित है? उत्‍तर – जोधपुर
  • प्रश्‍न – भारत के प्रथम मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त थे? उत्‍तर – सुकुमार सेन
  • प्रश्‍न – भारत की ‘सर्वोच्‍च विधि’ है? उत्‍तर – संविधान
  • प्रश्‍न – समान न्‍याय और नि:शुल्‍क विधि सहायता का प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 39(A) में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की संघ और राज्‍यों के बीच शक्ति विभाजन की विधि किस देश के संघ की प्रेरणा पर आधारित है? उत्‍तर – कनाडा
  • प्रश्‍न – संसद का अधिवेशन प्रारम्‍भ होने के कितने दिन पश्‍चात अध्‍यादेश अप्रभावी हो जाता है यदि इस बीच संसद एक प्रस्‍ताव द्वारा उस पर अपनी स्‍वीकृति न दे दें? उत्‍तर – 6 सप्‍ताह
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद राज्‍य सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 40
  • प्रश्‍न – भारतीयों को सत्‍ता के हस्‍तान्‍तरण का उल्‍लेख सर्वप्रथम कब किया गया? उत्‍तर – क्रिप्‍स प्रस्‍ताव, 1942 Indian Polity GK in Hindi
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश संसद के लिए चुने जाने वाले प्रथम भारतीय थे? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – जे. बी. कृपलानी
  • प्रश्‍न – यह कथन किसका है कि ”भारत का संविधान संघीय कम है और एकात्‍मक अधिक”– के. सी. ह्वीयर का
  • प्रश्‍न – एशियाई विकास बैंक का मुख्‍यालय किस देश में स्थित है? उत्‍तर – फिलीपीन्‍स में (मनीला शहर में)
  • प्रश्‍न – बियरर बॉण्‍ड स्‍कीम (Bearer Bond Scheme) का उद्देश्‍य क्‍या था? उत्‍तर – कालेधन की निकासी
  • प्रश्‍न – ब्‍याज दर किस नीति से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – मौद्रिक नीति से
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय विकास परिषद का गठन कब किया गया था? उत्‍तर – 1952 में
  • प्रश्‍न – शेयर बाजार में ‘अल्‍फा-फेक्‍टर’ का क्‍या अर्थ है? उत्‍तर – वह अवधारणा जो किसी शेयर को अन्‍तर्निष्‍ट अस्थिरता का मापन करती है।
  • प्रश्‍न – सदस्‍य संख्‍या के आधार पर भारत की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन है? उत्‍तर – इण्‍टक (INTUC)
  • प्रश्‍न – किस अधिनियम के द्वारा भारत में वर्ग,जाति, धर्म आदि के आधार पर पृथक निर्वाचन क्षेत्रबनाने का प्रावधान किया गया? उत्‍तर – भारत सरकार अधिनियम, 1909 (मार्ले-मिंटों सुधार)
  • प्रश्‍न – अन्‍तर्राज्‍यीय परिषद के सम्‍बन्‍ध में उपबंध संविधान के किस अनुच्‍छेद में वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 263
  • प्रश्‍न – सरकारी उपक्रम समिति (वित्‍तीय समिति) में कुल 22 सदस्‍य होते हैं। लोकसभा एवं राज्‍यसभा के कितने सदस्‍य होते हैं? उत्‍तर – लोकसभा 15 एवं राज्‍यसभा 7
  • प्रश्‍न – राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय एवं इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी? उत्‍तर – 1949, 1866 (क्रमश:)
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन के द्वारा राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं लोकसभा के निर्वाचन सम्‍बन्‍धी विवाद न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार से बाहर किया गया? उत्‍तर – 39वाँ (1975)
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में प्रेस की स्‍वतंत्रता से सम्‍बन्धित बात वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19 Indian Polity GK in Hindi
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है? उत्‍तर – राज्‍य सूची
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम किस राज्‍य में लोक अदालत आयोजित की गई थी –गुजरात में
  • प्रश्‍न – 42वें संशोधन द्वारा संविधान के किस अनुच्‍छेद में मौलिक कर्तव्‍यों को जोड़ा गया है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 51(A)
  • प्रश्‍न – संविधान के संरक्षक के रूप में सर्वोच्‍च न्‍यायालय का अधिकार विश्‍व के किस संविधान से लिया गया है? उत्‍तर – सं.रा. अमेरिका के संविधान से
  • प्रश्‍न – भारत की सम्‍प्रभुता किसने निहित है? उत्‍तर – भारत की जनता में
  • प्रश्‍न – विश्‍व के एकमात्र हिन्‍दू राष्‍ट्र का नाम बताइए? उत्‍तर – नेपाल
  • प्रश्‍न – भारत का प्रथम विधि अधिकारी कौन होता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी
  • प्रश्‍न – भारत को सम्‍पूर्ण प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न लोकतंत्रात्‍मक गणराज्‍य कब घोषित किया गया? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1950 को
  • प्रश्‍न – मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में संवैधानिक मान्‍यता प्रदान की गई? उत्‍तर – सं. रा. अमेरिका में
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय सेवाओं का सृजन कौन कर सकता है? उत्‍तर – राज्‍य सभा (2/3 बहुमत से)
  • प्रश्‍न – लोकसभा में विपक्षी दल के नेता के रूप में मान्‍यता प्राप्‍त करने के लिए दल द्वारा न्‍यूनतम कितने प्रतिशत सीटें प्राप्‍त करना आवश्‍यक है 10%
  • प्रश्‍न – संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन प्रारम्‍भ हुई? उत्‍तर – 9 दिसम्‍बर, 1946
  • प्रश्‍न – संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य उद्देश्‍य प्रस्‍ताव था। 22 जनवरी, 1947 को यह प्रस्‍ताव किसने प्रस्‍तुत किया? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – मूल संविधान में राज्‍यों के चार अलग-अलग प्रवर्गों को समाप्‍त करने के लिए किसकी अध्‍यक्षता में राज्‍य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया था? उत्‍तर – फजलअली की अध्‍यक्षता में
  • प्रश्‍न – सम्‍पत्ति का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है? उत्‍तर – वैधानिक अधिकार
  • प्रश्‍न – किस वर्ष संसद ने अस्पश्‍यता (अपराध) अधिनियम को संशोधित कर सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम के मान से पारित किया? उत्‍तर – 1976 में
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम (1976) ने
  • प्रश्‍न – भारत के कौन से राष्‍ट्रपति ‘द्वितीय पसंद'(Second Preference) के मतों की गणना के फलस्‍वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्‍त कर निर्वाचित हुए? उत्‍तर – वी. वी. गिरि
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत वित्‍तीय आपातकाल की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 360
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान कौन सी नागरिकता प्रदान करता है? उत्‍तर – एकल नागरिकता
  • प्रश्‍न – प्रथम पंचायती राज व्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्‍टूबर, 1959 को किस स्‍थान पर किया था? उत्‍तर – नागौर (राजस्‍थान)
  • प्रश्‍न – लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है? उत्‍तर – 1/10
  • प्रश्‍न – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाताहै? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद
  • प्रश्‍न – राज्‍य स्‍तर पर मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राज्‍यपाल
  • प्रश्‍न – नए राज्‍य के गठन अथवा सीमा परिवर्तन का अधिकार किसे है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – भारत में लोकसभा किसके द्वारा भंग की जाती है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्‍ट्रपति द्वारा
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति में
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ? उत्‍तर – 3 अप्रैल, 1952
  • प्रश्‍न – संसद का कोई सदस्‍य अपने अध्‍यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्‍थान रिक्‍त घोषित कर दिया जाता है? उत्‍तर – 60 दिन
  • प्रश्‍न – लोकसभा अध्‍यक्ष को कौन चुनता है? उत्‍तर – लोकसभा के सदस्‍य
  • प्रश्‍न – क्‍या संघ शासित क्षेत्र भी राज्‍य सभा में अपना प्रतिनिधि भेजते हैं? उत्‍तर – हाँ, भेजते हैं।
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय को
  • प्रश्‍न – देशी नरेशों के प्रिवीपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा समापन किया गया? उत्‍तर – 26वें संशोधन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर
  • प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 15
  • प्रश्‍न – संवैधानिक संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है? उत्‍तर – किसी भी सदन में
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद पर (कार्यकारी राष्‍ट्रपति के अलावा) सबसे कब अवधि के लिए पदारूढ़ रहने वाले व्‍यक्ति कौन है? उत्‍तर – डॉ. जाकिर हुसैन
  • प्रश्‍न – राज्‍यों का भाषायी आधार पर गठन किस वर्ष किया गया था? उत्‍तर – 1956 ई. में
  • प्रश्‍न –
  • भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद को संविधान की आत्‍मा के नाम से जाना जाता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32
  • प्रश्‍न – बिहार विधान सभा में सदस्‍यों की संख्‍या कितनी है? उत्‍तर – 243
  • प्रश्‍न – लोकसभाके चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन किस वर्ष की जनगणना के बाद किया जाएगा? उत्‍तर – 2026 ई.
  • प्रश्‍न – गोवा को किस वर्ष राज्‍य का दर्जा दिया गया? उत्‍तर – 1987 ई. में
  • प्रश्‍न – नगर निगम के सर्वोच्‍च अधिकारी को क्‍या कहते हैं? उत्‍तर – महापौर
  • प्रश्‍न – प्रथम लोकसभा चुनाव में कितने राजनीतिक दलों को राष्‍ट्रीय दल के रूप में मान्‍यता दी गई थी? उत्‍तर – 14
  • प्रश्‍न – प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है? उत्‍तर – गृह मंत्रालय के अधीन
  • प्रश्‍न – संविधान सभा द्वारा पारित संविधान में कुल कितने अनुच्‍छेद और अनुसूचियाँ थी? उत्‍तर – 395 अनुच्‍छेद व 8 अनुसूचियों
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है? उत्‍तर – 22 भागों में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अन्‍तर्गत संविधान में संशोधन सम्‍बन्‍धी पहल का अधिकार किसे हैं? उत्‍तर – भारतीय संसद को
  • प्रश्‍न – कौन सा अधिकार अब आपातकाल में भी समाप्‍त या सीमित नहीं किया जा सकता है? उत्‍तर – व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा का अधिकार
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 24 के अन्‍तर्गत कितने वर्ष से कम आयु वाले किसी बालक को कारखानों, खानों या किसी अन्‍य जोखिम भरे काम में नियुक्‍त नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – 14 वर्ष
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 368 में किस प्रक्रिया का उल्‍लेख किया गया है? उत्‍तर – संविधान संशोधन की प्रक्रिया का
  • प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 32 के तहत मौलिक अधिकारों के प्रवर्तक के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय कुछ आदेशों को जारी कर सकता है, ये आदेश कौन-कौन से है? उत्‍तर – बंदी प्रत्‍यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, उत्‍प्रेषण और अधिकार पृच्‍छा
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कार्यपालिका सम्‍बन्‍धी वा‍स्‍तविक शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद द्वारा
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति एवं उपराष्‍ट्रपति दोनों के साथ-साथ रिक्‍त हो जाने की स्थिति में कौन राष्‍ट्रपति के कार्यों का निर्वहन करता है? उत्‍तर – भारत का मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • प्रश्‍न – राज्‍य विधान परिषद का कितना अंश राज्‍यपाल साहित्‍य, कला, विज्ञान सहकारी आन्‍दोलन व सामाजिक सेवा से जुड़े व्‍यक्तियों का नाम निर्दिष्‍ट करता है? उत्‍तर – कुल संख्‍या का 1/12 भाग
  • प्रश्‍न – यह सुनिश्चित करना किसका उत्‍तरदायित्‍व है कि संसद के प्राधिकार के बिना भारत की संचित निधि से धन व्‍यय न किया जाए? उत्‍तर – भारत के महालेखा परीक्षक का
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति प्रत्‍येक पाँचवें वर्ष किस आयोग की नियुक्ति करता है जिसका कार्य केन्‍द्र व राज्‍यों के बीच करों के वितरण के सिद्धान्‍तों को निर्धारित करना है? उत्‍तर – वित्‍त आयोग की
  • प्रश्‍न – विधान परिषद के सदस्‍य छ: वर्षों के लिए चुने जाते हैं उनमें से कितने सदस्‍यों की सदस्‍यता प्रत्‍येक दो वर्षों में समाप्‍त हो जाती है? उत्‍तर – एक तिहाई सदस्‍यों की
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में ‘मौलिक अधिकार’ और ‘न्‍यायिक समीक्षा’ के प्रावधान किस देश के संविधान से लिए गए हैं? उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के संविधान से
  • प्रश्‍न – भारतीय संघ में अवशिष्‍ट विषय (Residuary Powers) किस सरकार के पास है? उत्‍तर – केन्‍द्र सरकार
  • प्रश्‍न – संविधान संशोधन की प्रक्रिया संविधान के किस भाग में वर्णित है? उत्‍तर – भाग 20, अनुच्‍छेद 368
  • प्रश्‍न – लोक लेखा समिति में राज्‍य सभा के कितने सदस्‍य होते हैं? उत्‍तर – 7 सदस्‍य
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के विधान परिषद के कुल सदस्‍यों में से कितने स्‍थानीय निकायों (नगरपालिका) से निर्वाचित होते हें? उत्‍तर – 1/3 सदस्‍य
  • प्रश्‍न – आन्‍तरिक सुरक्षा अधिनियम (Maintenance of Internal Security Act? उत्‍तर – MISA) कब बनाया गया? उत्‍तर – 1971 में
  • प्रश्‍न – 1958 में सर्वप्रथम किस राज्‍य में लोकतांत्रिक विकेन्‍द्रीकरण कोप्रयोग के तौर पर लागू किया गया था? उत्‍तर – आंध्रप्रदेश
  • प्रश्‍न – 14वी लोकसभा में राष्‍ट्रीय जनता दल के कितने सदस्‍य निर्वाचित हुए हैं? उत्‍तर – 23
  • प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन द्वारा गोवा, दमन तथा दीव को भारत का अंग बना लिया गया? उत्‍तर – 12वाँ (1962 में)
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान निर्माण के लिए गठित संविधान सभा में संवैधानिक सलाहकार कौन थे? उत्‍तर – बी.एन.राव
  • प्रश्‍न – राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन करता है? उत्‍तर – चुनाव आयोग
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रीय योजना आयोग का गठन किया गया था? उत्‍तर – 1950 में
  • प्रश्‍न – संघीय मं‍त्रीपरिषद उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – लोकसभा के प्रति
  • प्रश्‍न – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • प्रश्‍न – लोकसभा का सदस्‍य अपना त्‍यागपत्र किसको देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
  • प्रश्‍न – कौन सा संविधान संशोधन नीति-निर्देशक सिद्धान्‍तों को मौलिक अधिकारों पर श्रेष्‍ठता प्रदान करता है? उत्‍तर – 42वाँ
  • प्रश्‍न – संविधान का अनुच्‍छेद 312 सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अखिल भारतीय सेवाओं से
  • प्रश्‍न – जनहित याचिकाओं (Public Interst Litigation) का कानूनी आधार पाया जाता है? उत्‍तर – स्‍वयं संविधान में
  • प्रश्‍न – भारत के संसदीय इतिहास में प्रथम बहिर्गमन (Walk-out) का नेतृत्‍व किसने किया था? उत्‍तर – मदन मोहन मालवीय ने
  • प्रश्‍न – ”यदि ईश्‍वर अस्‍पृश्‍यता को सहन करते हैं तो मैं ईश्‍वर के रूप में उन्‍हें कदापि स्‍वीकार नहीं करूँगा” यह किसने कहा? उत्‍तर – लोकमान्‍य बाल गंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – पंचायत का चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है? उत्‍तर – राज्‍य सरकार द्वारा
  • प्रश्‍न – लोकसभा में राज्‍यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है, यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा? उत्‍तर – 2026 तक
  • प्रश्‍न – लोक स्‍वास्‍थ्‍य, सड़कें और पुल संविधान की बारहवीं अनुसूची में शामिल हैं, जो सम्‍बन्धित हैं? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 243 ब से
  • प्रश्‍न – संसद का सर्वप्रथम संयुक्‍त अधिवेशन हुआ था –6 तथा 9 मई, 1961 को (यह अधिवेशन दहेज प्रतिबंध विधेयक एक्‍ट 1959 के लिए बुलाया गया था, जिसमें यह विधेयक पारित हो गया था)
  • प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद में सांसदों के वेतन-भत्‍ते आदि का वर्णन है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 106
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर का संविधान कब लागू हुआ? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1957 को
  • प्रश्‍न – जब कोई साधारण विधेयक संसद द्वारा पारित हो जाता है, तो राष्‍ट्रपति को अधिकार है कि – उसे पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है।
  • प्रश्‍न – भारत में पंचायत राज अधिनियम कब लागू हुआ? उत्‍तर – 24 अप्रैल, 1994
  • प्रश्‍न – सरकारिया कमीशन द्वारा संस्‍तुति की गई अन्‍तर्राष्‍ट्रीय परिषद का गठन संविधान की किस धारा के अन्‍तर्गत किया गया है? उत्‍तर – धारा 263 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रप्रति (आपात काल में)
  • प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्‍पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाला गया? उत्‍तर – 44वें संशोधन (1978) द्वारा
  • प्रश्‍न – ”भारत में अनेकता में एकता और एकता में अनेकता है” यह प्रसिद्ध कथन किसका है? उत्‍तर – विन्‍सेण्‍ट स्मिथ का
  • प्रश्‍न – संविधान के अधिकांश अनुच्‍छेदों को संशोधित करने के लिए कौनसी प्रक्रिया अपनाई जाती है? उत्‍तर – साधारण बहुमत
  • प्रश्‍न – सबसे लम्‍बे समय तक राष्‍ट्रपति रहे? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्‍यों का विचार लिया गया है? उत्‍तर – रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद केन्‍द्र में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्‍युति को विवेचित करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 75
  • प्रश्‍न – कौनसे भारत संविधान के संशोधन अधिनियम ने छ: से चौदह वर्ष वर्ग के सब बच्‍चों के लिए शिक्षा के अधिकार को एक मूल अधिकार बनाया है  86वें संविधान संशोधन
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का कौनसा अंग समाजवादी व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने की प्रे‍रणा देता है? उत्‍तर – नीति-निर्देशक तत्‍व
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के कौनसे संशोधन अधिनियम द्वारा टकराव की दशा में राज्‍य नीति के निदेशक तत्‍वों को मूल अधिकारों पर वरीयता प्रदान की गई है? उत्‍तर – 42वाँ
  • प्रश्‍न – नौकरियों और शैक्षिक संस्‍थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्‍ध कराने हेतु केन्‍द्र सरकार को संविधान का कौनसा प्रावधान अधिकार देता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 16
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुसार लोकसभा के स्‍पीकर को उसके पद से हटाया जा सकता है, यदि? उत्‍तर – सदन के सभी सदस्‍यों के बहुमत द्वरा प्रस्‍ताव पारित हो
  • प्रश्‍न – लोकसभा में राज्‍यवाद सीटों का आवंटन 1917 की जनगणना पर आधारित है, यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा? उत्‍तर – 2026 तक
  • प्रश्‍न – लेखानुदान क्‍या होता है? उत्‍तर – नियमित बजट पारित होने से पहले विभिन्‍न प्रशासनिक विभागों को अपना काम चलाने के लिए संसद द्वारा स्‍वीकृत अग्रिम अनुदान
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुसार, किसी भी सदन में किस पर संशोधन प्रस्‍तावित नहीं किए जा सकते हैं? उत्‍तर – विनियोग विधेयक
  • प्रश्‍न – भारत में संघीय व्‍यवस्‍था के लिए किस अधिनियम में पहली बार उल्‍लेख किया गया? उत्‍तर – भारत सरकार अधिनियम, 1935 में
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रसतावना का अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है? उत्‍तर – एक बार
  • प्रश्‍न – ‘मिनी कंस्‍टीट्यूट’ किसे कहा जाता है? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन को
  • प्रश्‍न – कार्य संचालन में राष्‍ट्रपति की सहायता कौन करता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद
  • प्रश्‍न – 42वें संशोधन से पहले पंथनिरपेक्ष शब्‍द का एकमात्र उल्‍लेख संविधान के किस में किया गया है – अनुच्‍छेद 25(2) में
  • प्रश्‍न – अस्‍पृश्‍यता का अंत करके छुआछूत को संविधान के किस अनुच्‍छेद में दण्‍डनीय अपराध घोषित किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 17 में
  • प्रश्‍न – संविधान की किस अनुसूची में प्रत्‍येक राज्‍यों तथा संघ राज्‍य क्षेत्रों के लिए राज्‍यसभा में स्‍थानों के आवंटन की सूची है? उत्‍तर – चौथी अनुसूची में
  • प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन में डोगरी, मैथिली, संथाली तथा बोडो भाषा को शामिल किया गया है? उत्‍तर – 92वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 2003 (अब 8वीं अनुसूची में कुल 22 भाषाएं हो गई हैं।)
  • प्रश्‍न – 1989 में सिविल सर्विसेज परीक्षा पद्यति की समीक्षा हेतु किस समिति आयोग का गठन हुआ था? उत्‍तर – सतीश चन्‍द्रा
  • प्रश्‍न – प्रत्‍येक पंचायत में प्रत्‍यक्ष निर्वाचन से भरे जाने वाले कुल स्‍थानों में कितना स्‍थान महिलाओं के आरक्षित होते हैं? उत्‍तर – 1/3 स्‍थान
  • प्रश्‍न – स्‍टॉक एक्‍सचेंजों और वायदा कारोबार के संव्‍यवहारों पर स्‍टाम्‍प–शुल्‍क से भिन्‍न कर किसके द्वारा लगाया जाता है? उत्‍तर – संघ सरकार द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत अधीनस्‍थ न्‍यायालय या जिला न्‍यायालय का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 233
  • प्रश्‍न – किस उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की संख्‍या सबसे अधिक है? उत्‍तर – इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय (सबसे कम न्‍यायाधीश गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में है।)
  • प्रश्‍न – लोकसभा एवं राज्‍यसभा के संयुक्‍त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 108
  • प्रश्‍न – अब तक कितने विधेयक संयुक्‍त बैठक (राज्‍यसभा एवं लोकसभा के द्वारा संयुक्‍त रूप से) के तहत पारित किए गए हैं? उत्‍तर – तीन (दहेज निषेध विधेयक 1961, बैककारी सेवा आयोग (निरसन) विधेयक 1978 तथा आतंकवाद विरोधी विधेयक 2002 (पोटा) को संयुक्‍त बैठक में पारित किया गया है।)
  • प्रश्‍न – समानता का अधिकार भारतीय संविधान के किन पाँच अनुच्‍छेदों में दिया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 14 से अनुच्‍छेद 18 में
  • प्रश्‍न – लोकसभा का कार्यकाल किस परिस्थिति में एक बार में कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है? उत्‍तर – आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक के लिए
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों में से किस अनुच्‍छेद का सम्‍बन्‍ध अन्‍तर्राष्‍ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्धन से है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 51 का
  • प्रश्‍न – किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने संविधान की आत्‍मा कहा है? उत्‍तर – संवैधानिक उपचार के अधिकार को
  • प्रश्‍न – कौनसा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि में से राज्‍यों को राजस्‍व का सहायता अनुदान देने वाले सिद्धान्‍तों की अनुशंसा करता है? उत्‍तर – वित्‍त आयोग
  • प्रश्‍न – भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह व्‍यवस्‍था की गई है कि प्रत्‍येक राज्‍य शिक्षा के प्राथमिक स्‍तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्‍त सुविधाओं की व्‍यवस्‍था करने का प्रयास करेगा? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 350 क में
  • प्रश्‍न – भारत का उच्‍चतम न्‍यायालय कानून या तथ्‍य के मामले में राष्‍ट्रीय को कब परामर्श देता है? उत्‍तर – जब राष्‍ट्रपति ऐसे परामर्श के लिए कहता है।
  • प्रश्‍न – अण्‍डमान व निकोबार द्वीप किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में है? उत्‍तर – कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में
  • प्रश्‍न – संविधान का कौनसा भाग कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा को सविस्‍तार बताता है? उत्‍तर – नीति-निर्देशक सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में कहा गया है कि भारत की संसद के तीन अंग होते हैं, इनमें से एक अंग है, लोकसभा, दूसरा अंग है राज्‍यसभा, तीसरा अंग है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – भारत की सम्‍प्रभुता, एकता तथा अखण्‍डता को अक्षुण्‍ण बनाए रखने तथा उसकी रक्षा करने का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – संविधान की प्रस्‍थावना में
  • प्रश्‍न – किस अवधि में लाल बहादुर शास्‍त्री भारत के प्रधानमंत्री रहे? उत्‍तर – 1964-66
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के गठन की माँग सर्वप्रथम 1895 में किसके द्वारा प्रस्‍तुत की गई? उत्‍तर – लोकमान्‍य बाल मंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – पंचायती राज व्‍यवस्‍था को किस संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया था? उत्‍तर – 73वाँ संशोधन
  • प्रश्‍न – पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा किसी भी उत्‍पादन को, जो पर्यावरण को हानि नहीं पहुँचाता है, प्रदान यिका जाता है? उत्‍तर – इकोमार्क
  • प्रश्‍न – संसद ने ‘भारत रत्‍न’ आदि सम्‍मान प्रदान करने की प्रथा समाप्‍त करने के लिए कब अधिनियम पारित किया और कब पुन: चालू किया? उत्‍तर – जुलाई, 1977; 1980
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पर महाभियोग का आरोप एक संकल्‍प के रूप में संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है, बताइए यह कम-से-कम कितने दिन लिखित सूचना के बाद प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए? उत्‍तर – 14 दिन
  • प्रश्‍न – संघशासित क्षेत्रों, जिनकी अपनी विधायिका नहीं है, के लिए विधि का निर्माण कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति अपनी विनियम बनाने की शक्ति द्वारा (अनुच्‍छेद 240)
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत राज्‍य को पर्यावरण वन तथा वन्‍य जीवन की सुरक्षा का अधिकार मिला है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 48A के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – क्‍या लोकसभा राज्‍य द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश की देन है? उत्‍तर – ऑस्‍ट्रलिया
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्‍वतंत्रता का अंग माना जाता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 25
  • प्रश्‍न – महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में जिस संशोधन को करके दिया गया है, वह है? उत्‍तर – 73वाँ संशोधन (1992)
  • प्रश्‍न – भारत में न्‍यायिक पुनरीक्षण (Judicial Review) की शक्ति का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – केवल सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा
  • प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में संकुचन या विस्‍तार करने का अधिकार किसके पास है? उत्‍तर – संसद
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र सूची राज्‍य सूची और समवर्ती सूची का विवरण संविधान में कहाँ है? उत्‍तर – सातवी अनुसूची में
  • प्रश्‍न – संविधान में हमारे राष्‍ट्र का उल्‍लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है? उत्‍तर – भारत तथा इण्डिया
  • प्रश्‍न – राज्‍य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए कौन अधिकृत है? उत्‍तर – महाधिवक्‍ता
  • प्रश्‍न – डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर सन् 1947 से 1951 तक किस विभाग के केन्‍द्रीय मंत्री रहे? उत्‍तर – कानून
  • प्रश्‍न – जनहित याचिका किस न्‍यायालय में दायर की जा सकती है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालय में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस भाग/भागों में, आर्थिक न्‍याय को संविधान का लक्ष्‍य घोषित किया गया है? उत्‍तर – प्रस्‍तावना और नीति निर्देशक सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – पंचायती राज से
  • प्रश्‍न – संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति (Drafting Commince) का गठन कब किया गया? उत्‍तर – 29 अगस्‍त, 1947 को
  • प्रश्‍न – संसद को मूल अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन के द्वारा दिया गया है? उत्‍तर – 24वाँ संशोधन, 1971
  • प्रश्‍न – मूल अधिकारों के उल्‍लंघन की स्थिति में किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत व्‍यक्ति सीधे सर्वोच्‍च न्‍यायालय में आवेदन कर सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भारत के किसी राज्‍य में विधान परिषद का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है? उत्‍तर – राज्‍य विधान सभा के तत्‍सम्‍ब‍न्‍धी संकल्‍प पारित करने पर संसद द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान का ढाँचा तैयार करने के लिए हमने संघीय व्‍यवस्‍था की योजना किस देश से ली थी? उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका से
  • प्रश्‍न – जनवरी, 1925 में दिल्‍ली में हुए सर्वदलीय सम्‍मेलन के समक्ष ‘कॉमनवेल्‍थ ऑफ इंडिया बिल’ को प्रस्‍तुत किया गया। जिसको भारत के लिए एक संवैधानिक प्रणाली की रूपरेखा प्रस्‍तुत करने का प्रथम प्रमुख प्रयास माना जाता है। सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता किसने की थी? उत्‍तर – महात्‍मा गाँधी ने
  • प्रश्‍न – राज्‍य पुनर्गठन आयोग का गठन 1953 में किया गया और इसने अपनी रिपोर्ट 30 सितम्‍बर, 1955 को पेश की। इस आयोग का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया था? उत्‍तर – फजल अली को
  • प्रश्‍न – संविधान के भाग तीन में अनुच्‍छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों के बारे में विस्‍तृत वर्णन किया गया है। इन अधिकारों का निर्धारण संविधान सभा द्वारा गठित एक समिति द्वारा किया गया। इसके अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – सरदार वल्‍लभभाई पटेल
  • प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 19 में भारतीय क्षेत्र में कहीं भी भ्रमण तथा इसके किसी भी भाग में निवास करने के अधिकार का उल्‍लेख किया गया है। किस अनुच्‍छेद के अनुसार कश्‍मीर राज्‍य क्षेत्र में देश के किसी राज्‍य के निवासी को स्‍थायी निवास करने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 370
  • प्रश्‍न – जब अनुच्‍छेद 352 के अधीन राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई हो। तब अनुच्‍छेद 19 द्वारा प्रदत्‍त मौलिक अधिकारों का स्‍वत: निलम्‍बन हो जाता है और राष्‍ट्रपति अधिसूचना जारी करके अन्‍य मूल्‍य अधिकारों को समाप्‍त कर सकता है। लेकिन किन अनुच्‍छेदों द्वारा प्रदत्‍त अधिकार कभी भी समाप्‍त नहीं किए जा सकते? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 20 तथा 21
  • प्रश्‍न – कैबिनेट मंत्री सरकार की नीतियों को निर्धारित करते हैं और प्रत्‍येक ऐसे आवश्‍यक विषय पर विधेयकों का प्रारूप तैयार करते हैं जिन्‍हें वे विधि रूप से पास करना चाहते हैं। संविधान में कैबिनेट शब्‍द का उल्‍लेख नहीं किया गया था। लेकिन 44वें संविधान संशोधन (19788) के द्वारा कैबिनेट शब्‍द को किस अनुच्‍छेद में स्‍थान दिया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 352
  • प्रश्‍न – महान्‍यायवादी सरकार का मुख्‍य विधि अधिकार होता है, उसे भारत के सभी न्‍यायालयों में सुनवाई का अधिकार होता है, साथ ही, उसे संसद के दोनों सदनो में बोलने तथा उनकी कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार होता है, पर वह वोट नहीं दे सकता। इसकी नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – यदि किसी समय लोकसभा में अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष उपस्थित न हों, तो ऐसी स्थिति में सदन की कार्यवाही को चलाने के लिए लोकसभा सदस्‍यों में से ही लोकसभा अध्‍यक्ष 6 सभापतियों की एक सूची बनाता है और जरूरत पड़ने पर उस सूची में मनोनीत किए गए व्‍यक्ति सभापति के रूप में सदन के अधिवेशनों की अध्‍यक्षता करता है, इस रूप में अध्‍यक्ष को कौनसी शक्तियाँ प्राप्‍त नहीं होती है? उत्‍तर – अध्‍यक्ष को सारी शक्तियाँ प्राप्‍त होती है।
  • प्रश्‍न – पारिवारिक वातावरण में सौहार्दपूर्ण स्थिति के साथ यदि कोई पारिवारिक समस्‍या है, तो उसका यथाशीघ्र समाधान करने विवाह आदि पारिवारिक मुद्दों को निपटाने के परिवार न्‍यायालयों की स्‍थापना परिवार न्‍यायालय अधिनियम 1984 द्वारा की गई है। इसके लिए न्‍यूनतम कितनी आबादी होना आवश्‍यक है? उत्‍तर – 10 लाख
  • प्रश्‍न – संविधान के अधिकतर भाग 26 जनवरी, 1950 को लागू हुए, परन्‍तु नागरिकता, चुनाव, अस्‍थायी संसद तथा कुछ अन्‍य अस्‍थ्‍ज्ञायी प्रावधान तरन्‍त यानि की …….. को ही लागू हो गए? उत्‍तर – 26 नवम्‍बर, 1949
  • प्रश्‍न – पंचायती राज को संवैधानिक स्‍वरूप कब दिया गया? उत्‍तर – सन् 1992 में 73वें संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – 15 सदस्‍यीय नियम समिति(Rules Committee) जो प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्‍बन्‍धी मामलोंपर विचार करती है तथा सदन की प्रक्रिया को सुधारने के लिए सुझाव देता है, की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – स्‍पीकर इसका पदेन सभापति है।
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र तथा एक या उससे अधिक राज्‍यों में होने वाले विवाद के मामले कौनसे न्‍यायालय में प्रारम्‍भ हो सकते हैं? उत्‍तर – केवल सर्वोच्‍च न्‍यायालय में
  • प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालयों में न्‍यायाधीशों की संख्‍या कितनी हो सकती है? उत्‍तर – निर्धारित नहीं है।
  • प्रश्‍न – दमन, दीव तथा पाण्डिचेरी के प्रशासकों (Administrator) को उपराज्‍यपाल (Lt. Governor); अण्‍डमान तथा निकोबार द्वीप समूह तथा चण्‍डीगढ़ में उन्‍हें मुख्‍य आयुक्‍त (Chief Commissioner) तथा लक्षद्वीप में उसे ………. के नाम से जाना जाता है? उत्‍तर – प्रशासक
  • प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन द्वारा लोकसभा की सीटें 525 से बढ़ाकर 545 कर दी गई तथा संघीय क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की संख्‍या 25 से घटाकर20 कर दी गई? उत्‍तर – इकतीसवें संशोधन (1973) द्वारा
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर भारत के संघ का एकमात्र राज्‍य है जिसका अपना निजी संविधान है। इस संविधान का निर्माण एक संविधान सभा द्वारा किया गया। जिसका गठन राज्‍य सरकार ने किया। यह कब लागू हुआ? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1957 को
  • प्रश्‍न – भारत की संचित निधि (Consolidated Funds of India) वह निधि है जिसमें सरकार द्वारा या उसकी ओर से प्राप्‍त सभी राजस्‍व जमा कराया जाता है। इसके अतिरिक्‍त नए ऋण, पुराने ऋणों की अदायगी इत्‍यादि से प्राप्‍त होने वाला धन इत्‍यादि भी इसी में जमा कराए जाते हैं। इसे खर्च करने के लिए अनुमति आवश्‍यक है? उत्‍तर – संसद की
  • प्रश्‍न – किस संशोधन द्वारा संविधान में दसवी अनुसूची जोड़ी गई है, जिसमें संसद तथा राज्‍य विधान सभाओं के सदस्‍यों द्वारा दल-बदल के कारण उन्‍हें अयोग्‍य घोषित करने सम्‍बन्धित प्रावधान थे? उत्‍तर – 52वाँ संशोधन (1985)
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार भारत का स्‍वरूप क्‍या है? उत्‍तर – संघीय राज्‍य
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे? उत्‍तर – चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
  • प्रश्‍न – ‘यदि कोई सरकार निर्देशक तत्‍वों की उपेक्षा करती है, तो उसे निश्चित ही इसके लिए मतदाताओं के समक्ष उत्‍तरदायी होना पड़ेगा’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर का
  • प्रश्‍न – मताधिकार के लिए न्‍यूनतम आवश्‍यक आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई? उत्‍तर – 61वें संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा राष्‍ट्रपति को अध्‍यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 123 के द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत का राष्‍ट्रपति किसी ऐसे प्रश्‍न पर जिसमें विधि और तथ्‍य के प्रश्‍न अन्‍तर्ग्रस्‍त हों, किससे परामर्श प्राप्‍त कर सकताहै? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय से
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्‍तरदायी शासन की स्‍थापना की गई? उत्‍तर – 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के अस्‍थायी अध्‍यक्ष थे? उत्‍तर – डॉ. सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय कांग्रेस ने किस वर्ष यह प्रस्‍ताव पारित किया कि भारत की जनता स्‍वयं बिना किसी विदेशी हस्‍तक्षेप के अपने संविधान का निर्माणकरेगी? उत्‍तर – 1936 में
  • प्रश्‍न – वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्‍त है? उत्‍तर – 6
  • प्रश्‍न – मौलिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु न्‍यायालय कितने प्रकार के लेख (Writ) जारी कर सकता है – 5 प्रकार
  • प्रश्‍न – लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता का उल्‍लेख संविधान के किस अनुच्‍छेद में किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 16 में
  • प्रश्‍न – किसी विधेयक को धन विधेय के रूप में कौन प्रमाणित करता है? उत्‍तर – लोकसभा का अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम पंचायती राज व्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्‍टूबर, 1959 को किस स्‍थान पर किया था? उत्‍तर – नागौर (राजस्‍थान)
  • प्रश्‍न – योजना आयोग के उपाध्‍यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में किसके समकक्ष दर्जा दिया गया है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय केबिनेट मंत्री के समकक्ष
  • प्रश्‍न – किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में दल-बदल विरोधी विधेयक पास हुआ था? उत्‍तर – राजीव गांधी के कार्यकाल में
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में न्‍यायपालिका के कार्यपालिका से पृथक्‍करण की बात कही गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 50 में
  • प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय की पहली महिला न्‍यायाधीश कौन थी? उत्‍तर – फातिमा बीबी
  • प्रश्‍न – संविधान में वर्तमान में कितने अनुच्‍छेद तथा अनुसूचियां है? उत्‍तर – 444 अनुच्‍छेद तथा 12 अनुसूचियाँ
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में संशोधन करके क्‍या शब्‍द जोड़े गए? उत्‍तर – पंथ निरपेक्ष, समाजवादी और अखण्‍डता शब्‍द जोड़े गए
  • प्रश्‍न – राज्‍य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है? उत्‍तर – राज्‍यपाल में
  • प्रश्‍न – कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्‍य होने थे? उत्‍तर – 389
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्‍वीकृति मिली? उत्‍तर – 18 जुलाई,1947
  • प्रश्‍न – जब भारत स्‍वतंत्र हुआ उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी? उत्‍तर – लेबरपार्टी की सरकार थी।
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में हमारे देश का कौन सा नाम उल्लिखित है? उत्‍तर – भारत, इण्डिया
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद की कार्यवाही में बिना सदस्‍यता प्राप्‍त किए कौन भाग ले सकता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी (अटॉर्नी जनरल ऑफ इण्डिया)
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में समाजवाद और धर्म निरपेक्षता को किस संविधान संशोधन के अन्‍तर्गत शामिल किया गया? उत्‍तर – 42वें संशोधन के तहत
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद के तहत अस्‍पृश्‍यता को समाप्‍त कर दिया गया है –अनुच्‍छेद 17 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – संघात्‍मक प्रणाली के उठे विवादको सुलझाने के लिए संविधान में विशेष प्रावधान की व्‍य‍वस्‍था की गई है, इसके लिए सर्वोच्‍च न्‍यायालय को केन्‍द्र और राज्‍यों के बीच संवैधानिक झगड़ों के निर्णय का अधिकार दियागया है, संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत इसका प्रावधान है– अनुच्‍छेद 131 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है– केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न – पंचायत के चुनाव कराने के लिए निर्णयकिसके द्वारा लिया जाता है? उत्‍तर – राज्‍य सरकार द्वारा
  • प्रश्‍न – 79वाँ संविधान संशोधन किससे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को लोकसभा व राज्‍य विधान सभाओं में आरक्षण से
  • प्रश्‍न – संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्‍कार का प्रमुख कारण क्‍या था? उत्‍तर – मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहती थी।
  • प्रश्‍न – संविधान के निर्माण की दिशा में उल्‍लेखनीय योगदान देने वाले ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ का सम्‍बन्‍ध किससे था? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू से
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्‍वीकार किया गया है? उत्‍तर – सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लोकतंत्र के रूप में
  • प्रश्‍न – भारत के प्रथम राष्‍ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद का निर्वाचन किसने किया था? उत्‍तर – संविधान सभा (विधायनी)
  • प्रश्‍न – ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ में वर्णित विचारों को संविधान सभा ने संविधान के किस भाग में स्‍थान दिया है? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
  • प्रश्‍न – किस समिति की सिफारिशों के आधार पर संविधान में मौलिक कर्तव्‍यों से सम्‍बन्धित प्रावधानों की व्‍यवस्‍था की गई? उत्‍तर – स्‍वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों के आधार पर
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 72(1) (ग) की व्‍यवस्‍थाओं के अनुसार कौन मृत्‍युदण्‍ड को क्षमा कर सकता है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – दल-बदल से सम्‍बन्धित किसी विवाद पर अन्तिम निर्णय किसका होता है? उत्‍तर – सदन के अध्‍यक्ष/सभापति का
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश के संविधान के आधार पर शामिल की गई है? उत्‍तर – आस्‍ट्रेलिया के संविधान के आधार पर
  • प्रश्‍न – अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन से सम्‍बन्धित प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में दिए गए है? उत्‍तर – 5वीं अनुसूची में
  • प्रश्‍न – भारत सरकार में विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों ने कार्यों का बंटवारा कौन करता है? उत्‍तर – मंत्रिमण्‍डल सचिवालय
  • प्रश्‍न – भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य को भारत का प्रान्‍त बनाया? उत्‍तर – सातवाँ सविधान संशोधन
  • प्रश्‍न – नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के वेतन आदि किस न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों के वेतन आदि के बराबर रखे गए हैं? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय
  • प्रश्‍न – देश में केवल दो संघ राज्‍य क्षेत्रों में विधानसभाएं हैं, ये संघ राज्‍य क्षेत्र कौन-कौन से हैं? उत्‍तर – दिल्‍ली और पांडिचेरी Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य की विधान सभा में राज्‍यपाल कितनी महिलाओं को नामजद करता है? उत्‍तर – मात्र दो
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा बेगार तथा बलात् श्रम को प्रतिषिद्ध किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 23 द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में प्रयुक्‍त किस शब्‍द का तात्‍पर्य है कि भारत का राज्‍याध्‍यक्ष वंशानुगत नहीं होगा? उत्‍तर – गणतंत्र
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग चलाने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 124 में
  • प्रश्‍न – भारत का संसदीय प्रजातंत्र किस देश से प्रभावित है –ब्रिटेन से
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्‍तरदायी शासन की स्‍थापना की गई? उत्‍तर – 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर भारत संघ का एकमात्र ऐसा राज्‍य है जिसका पृथक संविधान है यह संविधान किस वर्ष अंगीकार एवं लागू किया गया? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1957 में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की सर्वोत्‍तम प्रकृति है? उत्‍तर – एकात्‍मक लक्षणों से युक्‍त संघात्‍मक
  • प्रश्‍न – 1953 में गठित राज्‍य-पुनर्गठन आयोग के अध्‍यक्ष थे? उत्‍तर – न्‍यायमूर्ति फजल अली
  • प्रश्‍न – प्राण और दैहिक स्‍वतंत्रता का संरक्षण किस अनुच्‍छेद के तहत प्राप्‍त है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 21 के तहत
  • प्रश्‍न – भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्‍मू-कश्‍मीर राज्‍य को भारत का प्रान्‍त बनाया? उत्‍तर – सातवाँ संविधान संशोधन
  • प्रश्‍न – भारतीय जनता पार्टी की स्‍थापना 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में किसके नेतृत्‍व में हुई थी? उत्‍तर – श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी
  • प्रश्‍न – किसी सदस्‍य द्वारा सरकार की किन्‍हीं विशेष नीतियाँ या कार्यवाहियों की आलोचना के उद्देश्‍य से लाए गए प्रस्‍ताव को क्‍या कहा जाता है? उत्‍तर – निन्‍दा प्रस्‍ताव
  • प्रश्‍न – किसी पक्ष के कोई पद या मताधिकार के लिए दावा करने पर राज्‍य उसकी वैधता की जाँच जिस न्‍यायिक उपचार द्वारा करता है, उसे कहते हैं? उत्‍तर – अधिकार पृच्‍छा
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान लिया गया है? उत्‍तर – ब्रिटेन के संविधान से
  • प्रश्‍न – राजभाषा आयोग के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – वी. जी. खरे
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 315 के तहत Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – संविधान की ग्‍यारहवीं अनुसूची में पंचायतीराज संस्‍थाओं में सम्मिलित किए गए विषयों की संख्‍या है? उत्‍तर – 29
  • प्रश्‍न – भारतीयसंघ का राष्‍ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न – किस सांविधानिक संशोधन द्वारा यह तय किया गया कि राष्‍ट्रपति मंत्रिपरिषद की राय मानने के लिए बाध्‍य होगा? उत्‍तर – 42वाँ संशोधन
  • प्रश्‍न – जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्‍व में अन्‍तरिम सरकार का गठन कब हुआ? उत्‍तर – सितम्‍बर 1946
  • प्रश्‍न – संविधान सभा में किस प्रान्‍त के प्रतिनिधि सर्वाधिक थे? उत्‍तर – संयुक्‍त प्रान्‍त
  • प्रश्‍न – पंचायत का चुनाव कराने के लिए निर्णय कौन लेता है? उत्‍तर – राज्‍य सरकार
  • प्रश्‍न – किसने कहा है ”आयरलैण्‍ड के राष्‍ट्रपति की तरह भारत का राष्‍ट्रपति भी अनुच्‍छेद 368 के उल्‍लंघन होने पर संशोधन विधेयक पर अपनी स्‍वीकृति नहीं दे सकता है” ?– दुर्गादास बसु
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति कितने एंग्‍लों इंडियन सदस्‍य लोकसभा में मनोनीत कर सकता है? उत्‍तर – दो
  • प्रश्‍न – सर्वाच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी निर्धारितहै? उत्‍तर – 65 वर्ष
  • प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में प्रधानमंत्री कब मतदान का अधिकारी नहीं होता? उत्‍तर – जब वह संसद का सदस्‍य नहीं हो। Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल अपने विवेकाधीन कृत्‍यों के अनुपालन में किसके नियंत्रण के अधीन कार्य करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति के
  • प्रश्‍न – भारत के किस राष्‍ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हुआ? उत्‍तर – नीलम संजीव रेड्डी का
  • प्रश्‍न – कोई केन्‍द्रीय मंत्री कब लोकसभा में मतदान का अधिकारी नहीं होता? उत्‍तर – जब वह लोकसभा का सदस्‍य नहीं हो।
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुसार केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम कितने सदस्‍य हो सकते हैं? उत्‍तर – संविधानमें इस सम्‍बन्‍ध में किसी सीमा का उल्‍लेख नहीं है।
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र सरकार के मंत्री व्‍यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसादपर्यन्‍त अपना पद ग्रहण करते हैं? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति तथा प्रधानमंत्री
  • प्रश्‍न – प्रदेश सरकार के मंत्री व्‍यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसाद पर्यन्‍त अपना पद ग्रहण करते हैं? उत्‍तर – राज्‍यपाल के समक्ष
  • प्रश्‍न – संवधिान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने (enforcement) की जिम्‍मेदारी किसकी है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालयों की Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – मूल अधिकारों के उल्‍लंघन की स्थिति में किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत व्‍यक्ति सीधे सर्वोच्‍च न्‍यायालय में आवेदन कर सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32 के अंतर्गत
  • प्रश्‍न – नागरिकों के मूल कर्तव्‍य संविधान में कहाँ दिए गए है? उत्‍तर – संविधान के भाग IVA में
  • प्रश्‍न – किस’रिट’ का शाब्दिक अर्थ है ‘What is your authority?’ – कुओ वारंटों (Quo Warranto) का
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निदेशक सिद्धान्‍तों के अन्‍तर्गत किस आयु तक के बच्‍चों के लिए सरकार का नि:शुल्‍क तथा अनिवार्य शिक्षा (Free and compulsory education) दिलाने का दायित्‍व है? उत्‍तर – 14 वर्ष की आयु तक के
  • प्रश्‍न – भारत के वह राष्‍टप्रति जो पूर्व में लोकसभा के अध्‍यक्ष भी रह चुके थे? उत्‍तर – नीलम संजीव रेड्डी
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति की अनुमति हेतु भेजे गए किसी विधेयक पर राष्‍ट्रपति कब तक अपनी अनुमति देने के लिए बाध्‍य है? उत्‍तर – संविधान ने कोई समय सीमा निश्चित नहीं की है।
  • प्रश्‍न – 26 जनवरी, 1950 से 12 जनवरी, 1952 के मध्‍य भारत का अन्‍तरिम राष्‍ट्रपति कौन था? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – धन विधेयक को संसद के किस सदन में प्रस्‍तुत किया जा सकता है? उत्‍तर – लोकसभा में
  • प्रश्‍न – संसद के प्रत्‍येक सदन की बैठक की कार्य सूची में पहला विषय कौनसा होता है? उत्‍तर – प्रश्‍न काल
  • प्रश्‍न – किस संविधान के तहत केरल भूमि सुधार कानूनों को नवी अनुसूची में स्‍थान दिया गया -29वें संविधान संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद के तहत धार्मिक व्‍यय के लिए निश्चित धन पर कर की अदायगी से छूट प्रदान की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 27 के तहत
  • प्रश्‍न – 1952 ई. के आम चुनाव के समय कितने दलों का निर्वाचन आयोग द्वारा राष्‍ट्रीय दल के रूप में मान्‍यता प्रदान की गई थी? उत्‍तर – 14 दलों को
  • प्रश्‍न – संविधान सभा ने प्रारूप संविधान पर अनुच्‍छेदवार विचार-विमर्श करना कब से प्रारंभ किया? उत्‍तर – 15 नवम्‍बर, 1948 में
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के अन्तिम दिन सभा के पटल पर भारतीय संविधान की कितनी प्रतियाँ रखी गई थी जिन पर सभी सदस्‍यों नें हस्‍ताक्षर किए? उत्‍तर – तीन Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – सर्वप्रथम राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा 26 अक्‍टूबर, 1962 केा की गई,दूसरी बार राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा कब की गई? उत्‍तर – 13 दिसम्‍बर, 1971 को
  • प्रश्‍न – जब राष्‍ट्रपति द्वारा वित्‍तीय आपात की उद्घोषणा की जाती है, तब संसद द्वारा इसका अनुमोदन कितने दिनों के अन्‍तर्गत किया जाना चाहिए– 2 माह के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में कहा गया है कि ”संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्‍ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम क्रमश: राज्‍य सभा और लोक सभा होंगे? उत्‍तर – अनुच्‍देद 79 में
  • प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद के तहत सर्वोच्‍च न्‍यायालय को यह अधिकार दिया गया है कि सैनिक न्‍यायालय को छोड़कर वह भारत के अन्‍य किसीन्‍यायालय अथवा न्‍यायमण्‍डल के निर्णय के विरूद्ध सर्वोच्‍च न्‍यायालय में अपील करने की अनुमति प्रदानकर दे? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 135 के अनुसार
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधनके माध्‍यम से व्‍यवस्‍था की गई है कि अब राज्‍यों को प्रत्‍यक्ष केन्‍द्रीय करोंसे प्राप्‍त कुल धनराशि का 29 प्रतिशत हिस्‍सा मिलेगा? उत्‍तर – 80वें संविधान संशोधन (2000 ई) यह संविधान संशोधन अधिनियम 1 अप्रैल, 1996 से लागू)
  • प्रश्‍न – किस महाधिकारी को अपने कर्तव्‍यों के पालन में भारत के राज्‍य क्षेत्र में सभी न्‍यायालयों में उपस्थित होने का अधिकार प्रदान किया गया है? उत्‍तर – महान्‍यायवादी की
  • प्रश्‍न – संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति (Drafting Committee) का गठन कब किया गया? उत्‍तर – 29 अगस्‍त 1947 केा Indian Polity One Liner Question
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का अन्तिम दिन कौन सा था, जिस दिन संविधान सभा के सदस्‍यों ने संविधान पर हस्‍ताक्षर किए? उत्‍तर – 24 जनवरी, 1950
  • प्रश्‍न – संविधान सभा को अन्‍तरिम संसद में किस दिन परिवर्तित किया गया? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1950
  • प्रश्‍न – यदि कोई व्‍यक्ति अपनी इच्‍छा से विदेशी राज्‍य की नागरिकता अर्जित कर लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता का क्‍या होता है? उत्‍तर – भारतीय नागरिकता स्‍वत: समाप्‍त हो जाती है।
  • प्रश्‍न – किस  अनुच्‍छेद द्वारा भारतीय नागरिकों को 6 प्रकार की स्‍वतंत्रताएं प्रदान की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19 के द्वारा
  • प्रश्‍न – धन विधेयक पर राज्‍यसभा की मृत्‍यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई? उत्‍तर – केवल सिफारिशी अधिकार
  • प्रश्‍न – भारत के किन राष्‍ट्रपतियों की मृत्‍यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई? उत्‍तर – डॉ. जाकिर हुसैन तथा फखरूद्दीन अली अहमद की
  • प्रश्‍न – राज्‍य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान कौन होता है मुख्‍यमंत्री अथवा राज्‍यपाल? उत्‍तर – राज्‍यपाल
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर के विषय में संसद की अधिकारिता किन विषयों तक है? उत्‍तर – केवल संघ सूची में वर्णित विषयों तक
  • प्रश्‍न – राज्‍य के निम्‍न एवं उच्‍च सदन क्‍या कहे जाते हैं? उत्‍तर – क्रमश: विधनसभा व विधान परिषद
  • प्रश्‍न – प्रधानमंत्री का व्‍यक्तिगत उत्‍तरदायित्‍व किसके प्रति है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – महान्‍यायवादी(Attorney General) का कार्यकाल कितने दिनों का होता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति की इच्‍छानुसार
  • प्रश्‍न – सर्वोच्‍च एवं उच्‍च न्‍रूायालय के न्‍यायाधीश को सिद्ध कदाचार या असमर्थता के आधार पर हटाने का प्रस्‍ताव कहाँ पेश किया जा सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन में
  • प्रश्‍न – उस वित्‍तमंत्रीका नाम बताइए जिसने सन् 1952 में भारत का पहला आम बजट प्रस्‍तुत किया? उत्‍तर – पी.के.चन्‍मुखम चेट्टी
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के निर्माणके समय संविधानिक सलाहकार (COnstitutional Advisor) कौन थे –बी.एन. राऊ
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है – सर्वोच्‍च न्‍यायालय को
  • प्रश्‍न – आपात काल के दौरान किस प्रकार की स्‍वाधीनता के अधिकार को समाप्‍त या सीमित नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – जीवन और शा‍रीरिक स्‍वतंत्रता को
  • प्रश्‍न – किसी नजरबंद व्‍यक्ति को अपनी रिहाई के लिए सबसे उचित याचिका कौन सी होगी? उत्‍तर – बन्‍दी प्रत्‍यक्षीकरण
  • प्रश्‍न – यदि कोई अभियुक्‍त अपने बचाव के लिए वकील की सहायता लेना चाहता है, तो भारतीय संविधान में क्‍या व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – उसे अपनी पसंद का वकील करने का संवैधानिक अधिकार है।
  • प्रश्‍न – भारतीय सभा में की प्रस्‍तावना में ‘न्‍याय’ शब्‍द का प्रयोग किस अर्थ में हुआ है? उत्‍तर – सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्‍याय के अर्थ में
  • प्रश्‍न – लोक सभा में अनुसूचित जातियों के लिए अरूणाचल प्रदेश में कितनी आरक्षित सीटें है? उत्‍तर – शून्‍य
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में कितनी भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – 18 भाषाओं में
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत संघ की भाषा हिन्‍दी और लिपि देवनागरी बनाई गई? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 343 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – संविधान में अन्‍तर्विष्‍ट राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा राष्‍ट्रपति द्वारा अब तक कितनी बार की गई है? उत्‍तर – तीन बार
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में निहित प्रक्रिया के अनुसार संविधान में संशोधन करने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 368 में
  • प्रश्‍न – संविधान संशोधन के लिए विधेयक संसद के किस सदन में पेश किया जा सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन में
  • प्रश्‍न – संविधान संशोधन प्रक्रिया में क्‍या जनमत संग्रह की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – संविधान के ‘आधारभूत ढाँचे’ को सुरक्षित रखने का सिद्धान्‍त सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किस मामले में प्रतिपादित किया? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती के मामले में (1973)
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में हमारे देश का क्‍या नाम उल्लिखित है? उत्‍तर – भारत, इण्डिया
  • प्रश्‍न – भारत में किस राज्‍य में सबसे पहले राष्‍ट्रपति शासन लागू किया गया? उत्‍तर – पंजाब (पेप्‍सू)
  • प्रश्‍न – वर्ष 1938 में किस व्‍यक्ति ने वयस्‍क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की माँग की? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू
  • प्रश्‍न – 15 अगस्‍त, 1947 से 26 जनवरी, 1950 के दौरान भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या था? उत्‍तर – ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक अधिराज
  • प्रश्‍न – जब भारत स्‍वतंत्र हुआ उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी? उत्‍तर – लेबर पार्टी की (प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली थे)
  • प्रश्‍न – संवैधानिक संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम किस सदन में प्रस्‍तुत किया जाता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन में
  • प्रश्‍न – संसद में सभी प्रकार के संवैधानिक संशोधन विधेयक प्रस्‍तुत करने के पूर्व क्‍या राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता होती है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – कौन राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता होती है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – कौन राष्‍ट्रपति द्वितीय पसंद के मतों की गणना के फलस्‍वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्‍त कर निर्वाचित हुआ? उत्‍तर – वी. वी. गिरि
  • प्रश्‍न – क्‍या आन्‍तरिक अशान्ति के आधार पर राष्‍ट्रपति आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति को किससे वेतन दिया जाता है? उत्‍तर – भारत की संचित निधि से
  • प्रश्‍न – संसद के सदन में सरकारी विधेयक कौन प्रस्‍तुत करता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद का कोई भी सदस्‍य
  • प्रश्‍न – संविधान के किस भाग में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्‍याय की व्‍यवस्‍था की बात कही गई है? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
  • प्रश्‍न – भारत में वित्‍तीय संकट की घोषणा अब तक कितनी बार की गई है? उत्‍तर – अभी तक एक बार भी नहीं
  • प्रश्‍न – वरीयता की दृष्टि से मन्त्रियों का सही क्रम क्‍या है? उत्‍तर – कैबिनेट मंत्री, राज्‍यमंत्री, उपमंत्री
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति ने किस मामले में अपनी वीटो शक्ति का प्रयोग किया था? उत्‍तर – भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम
  • प्रश्‍न – भारत के किस राज्‍य में उर्दू को प्रथम राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – क्‍या लोकसभा राज्‍यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – लोक सभा स्‍पीकर अपना पद छोड़ देता है? उत्‍तर – नई लोकसभा की प्रथम बैठक से ठीक पहले
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 352 के अधीन राष्‍ट्रपति द्वारा आपात उद्घोषणा कब की जा सकती है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर
  • प्रश्‍न – भारत में सार्वभौम वयस्‍क मताधिकार (Universal Adult Franschisc) किसके द्वारा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – भारत के संविधान द्वारा
  • प्रश्‍न – निर्वाचन आयोग में वर्तमान में कुल कितने आयुक्‍त है? उत्‍तर – तीन
  • प्रश्‍न – जब संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाना हो तब आरोप किसके द्वारा लगाया जाएगा? उत्‍तर – संसद की किसी भी सदन द्वारा
  • प्रश्‍न – राज्‍य लोक सेवा आयोग का सदस्‍य कदाचार के आरोप तभी हटाया जा सकता है जब जाँच की गई हो? उत्‍तर – भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना को किसने प्रस्‍तावित किया था? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा का सभापति चुना जाता है? उत्‍तर – संयुक्‍त रूप से लोकसभा और राज्‍यसभा के सदस्‍यों द्वारा
  • प्रश्‍न – भारतीय लोक सेवक को संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सुरक्षा प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 311
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद प्रेस की स्‍वतंत्रता से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न – चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार कब रोक दिए जाते हैं? उत्‍तर – वास्‍तविक मतदान के 48 घण्‍टे पहले
  • प्रश्‍न – संविधान की चौथी अनुसूची में किसका वर्णन है? उत्‍तर – राज्‍यों तथा संघीय क्षेत्रों का राज्‍यसभा में प्रतिनिधित्‍व
  • प्रश्‍न – मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कब हुआ? उत्‍तर – 1906 में
  • प्रश्‍न – मुस्लिम लीग को प्रथम पृथक निर्वाचन का अधिकार कब मिला? उत्‍तर – 1909 में
  • प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों को शपथ कौन दिलवाता है? उत्‍तर – मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • प्रश्‍न – यह निर्णय कौन लेता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्‍तर्गत भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में 4 भाषाओं जोड़ी गई जिससे उनकी संख्‍या बढ़कर 22 हो गई? उत्‍तर – 92वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नवी सूची में सम्मिलित किया गया है? उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद राज्‍य के किसी भी विषय पर कानून बनाने के लिए कब सक्षम हैं? उत्‍तर – जब अनुच्‍छेद 352 के अन्‍तर्गत आपात स्थिति लागू हो
  • प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय किनते प्रकार की रिट (Writ) जारी कर सकता है? उत्‍तर – पाँच प्रकार की
  • प्रश्‍न – भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय को प्राप्‍त है? उत्‍तर – मूल (Original), अपीलीय (Appellate) और परामर्शदायी (Advisory) अधिकार क्षेत्र
  • प्रश्‍न – दल-बदल विरोधी कानून (Anti-defection Law) से संविधान का कौनसा संशोधन सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – दल-बदल के आधार पर अयोग्‍यता सम्‍बन्‍धी प्रावधानों से
  • प्रश्‍न – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्‍मा (Heart and SOul of the Indian Constitution) कहा था? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार की
  • प्रश्‍न – 87वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का आधार किस जनगणना को निश्चित किया है -2001 की जनगणना को
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के उपबन्‍ध के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति लोकसभा के लिए दो सदस्‍य नामित करते हैं, यह सदस्‍य किसका प्रतिनिधित्‍व करते हैं? उत्‍तर – एंग्‍लो इण्डियन समाज का
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के सत्रावसान की अवधि में राज्‍यपाल द्वारा जारी किए गए अध्‍यादेश की अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है? उत्‍तर – विधानसभा सत्र प्रारम्‍भ होने के 6 सप्‍ताह तक
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग चलाए जाने का प्रावधान है – अनुच्‍छेद 124 में
  • प्रश्‍न – किसी भी राज्‍य में अनुच्‍छेद 356 के अंतर्गत राष्‍ट्रपति शासन कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है? उत्‍तर – 3 वर्ष
  • प्रश्‍न – अवित्‍तीय विधेयकों को राज्‍यसभा कितने समय तक रोक सकती है? उत्‍तर – 6 माह तक
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा के सदस्‍यों का चुनाव होता है? उत्‍तर – प्रत्‍येक राज्‍य के लिए प्रतिनिधियों का निर्वाचन उस राज्‍य के विधान सभा के निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा 
  • प्रश्‍न – लोक सभा का सदस्‍य अपना त्‍यागपत्र किसको देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन द्वारा भारत के संविधान में  ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्‍द जोड़े गए? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन (1976) में
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 360 में किसका प्रावधान है – वित्‍तीय आपात
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अंग में लोक कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा निहित है – राज्‍य के नीति-निर्देशक तत्‍वों में
  • प्रश्‍न – राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपति कितने सदस्‍यों को मनोनीत करता है? उत्‍तर – 12 सदस्‍यों को
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है – के. टी. शाह ने
  • प्रश्‍न – संविधानसभा का गठन किस योजना के अन्‍तर्गत प्रस्‍तावित किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भारत के चौथे राष्‍टपति कौन थे? उत्‍तर – वी. वी. गिरि
  • प्रश्‍न – पंचायती राजव्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्‍टूबर, 1959 में किस स्‍थान पर किया गया? उत्‍तर – नागौर (राजस्‍थान) में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में किसी भी रूप में अस्‍पृश्‍यता निषेध का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 17 में
  • प्रश्‍न – लोक सभा के 545 सदस्‍यों में से कितने सदस्‍य संघीय क्षेत्रों से निर्वाचित होते हैं? उत्‍तर – 13 सदस्‍य
  • प्रश्‍न – 1947 में भारतीयों को सार्वभौम सत्‍ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी जाती है? उत्‍तर – माउण्‍टबेटन योजना के नाम से
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना (Basic Structure Theory) से क्‍या तात्‍पर्य है? उत्‍तर – संविधान के कुछ लक्षण ऐसे अनिवार्य हैं कि उनका निराकरण (Abrogation) नहीं किया जा सकता।
  • प्रश्‍न – कौन सी क्रियाविधि ऐसे धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोकसभा द्वारा पारित किया जा चुका हो, किन्‍तु राज्‍यसभा द्वारा संशोधित किया गया हो? उत्‍तर – यह पारित समझा जाएगा यदि लोकसभा इसे संशोधन स्‍वीकार अथवा अस्‍वीकार करते हुए दोबारा पास कर दे।
  • प्रश्‍न – न्‍यायिक पुनरावलोकन में न्‍यायालय को अधिकार है कि? उत्‍तर – यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो, तो उसे असंवैधानिक घोषित कर दे।
  • प्रश्‍न – लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है? उत्‍तर – 1/10
  • प्रश्‍न – संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्‍कार का प्रमुख कारण क्‍या था? उत्‍तर – मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहती थी।
  • प्रश्‍न – जम्‍मू कश्‍मीर के संविधान में संशोधन करने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – राज्‍य के विधान मण्‍डल को
  • प्रश्‍न – संविधान के भाग तीन में वर्णित मौलिक अधिकारों की वर्तमान संख्‍या क्‍या है? उत्‍तर – 6
  • प्रश्‍न – विधान सभा के सत्रावसान की अवधि में राज्‍यपाल द्वारा जारी किए गए अध्‍यादेश की अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है? उत्‍तर – सधान सभा सत्रप्रारम्‍भ होने के 6 सप्‍ताह तक
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नवीं अनुसूची में सम्मिलितकिया गया है? उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को
  • प्रश्‍न – राज्‍य सभा के सदस्‍य चुनने के लिए विधानसभा में किस प्रकार का मतदान होता है? उत्‍तर – खुला मतदान
  • प्रश्‍न – किस सदन का अध्‍यक्ष/ सभापति उसका सदस्‍य नहीं होता? उत्‍तर – राज्‍य सभा का
  • प्रश्‍न – यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को 9वीं अनुसूची में रख दिया जाए, तो इसका परिणाम क्‍या होता है? उत्‍तर – वह न्‍यायालय में वाद-योग्‍य नहीं रह सकता।
  • प्रश्‍न – एकमात्र कौनसा अधिकारी किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है? उत्‍तर – भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्‍यायवादी)
  • प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – आचार्य जे. बी. कृपलानी
  • प्रश्‍न – 15 अगस्‍त, 1947 औश्र 26 जनवरी, 1950 के मध्‍य भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या था? उत्‍तर – ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक अधिराज्‍य
  • प्रश्‍न – गणतंत्र के रूप में भारत का जन्‍म कब हुआ? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1950 को
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में भारत के लिए किन शब्‍दों का प्रयोग किया गया है –संविधान के हिन्‍दी प्रारूप में भारत तथा अंग्रेजी प्रारूप में इण्डिया
  • प्रश्‍न – भारत का संविधान कितने भागों में विभाजित है? उत्‍तर – 22 भागों में
  • प्रश्‍न – ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ में वर्णित विचारों को संविधान सभा ने संविधान के किस भाग में स्‍थान दिया? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
  • प्रश्‍न – संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्‍यों से कौनसीसमिति की सिफारिशें सम्‍बन्धित रही है? उत्‍तर – स्‍वर्ण सिंह समिति
  • प्रश्‍न – नीति-निर्देशक तत्‍वों का समुचित क्रियान्‍वयन किस पर निर्भर करता है – सरकार की इच्‍छा शक्ति एवं पर्याप्‍त साधनों (धन) की उपलब्‍धता पर
  • प्रश्‍न – संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारोंमें से कुछ से सशस्‍त्र बलों के सदस्‍यों को बंचित करने के सम्‍बन्‍ध में कौन निर्णय लेने के लिए अधिकृत है? उत्‍तर – संसद
  • प्रश्‍न – अपनी पदावधि समाप्‍त होने से पूर्व उपराष्‍ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का युक्तियुक्‍त प्रतिबन्‍धों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है? उत्‍तर – संसद के पास
  • प्रश्‍न – भारत का मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त अपना पद धारण करता है– 6 वर्षके लिए या 65 वर्ष की आयु इनमें से जो कोई भी पहले हो, उस तक
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में निर्धारित किए गए अनुसार लोकसभा में सदस्‍यों की संख्‍या अधिकतम हो सकती है? उत्‍तर – 552
  • प्रश्‍न – भारतके राष्‍ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्‍य तथा राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍य
  • प्रश्‍न – लोक सभा अध्‍यक्ष का चुनाव कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा के सदस्‍य
  • प्रश्‍न – प्राक्‍कलन समिति (Estimate Committee) के सदस्‍य चुने जाते हैं? उत्‍तर – केवल लोकसभा से
  • प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद ‘समानता का अधिकार'(Right to Equality) प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद-14
  • प्रश्‍न – संविधान की आठवीं अनुसूची (8th Schedule) में कितनी भाषाएं दर्ज है? उत्‍तर – 22
  • प्रश्‍न – संविधान के 44वें संशो‍धन से किस मौलिक अधिकार को वापस ले लियागया? उत्‍तर – सम्‍पत्ति के अधिकार को
  • प्रश्‍न – किसी राज्‍य में विधान परिषद (Legislative COuncil) की समाप्ति अथवा उसकी स्‍थापना किस प्रकार की जा सकती है? उत्‍तर – उस राज्‍य की विधान सभा द्वारा ऐसा करने के लिए प्रस्‍ताव पारित करने के उपरान्‍त संसद द्वारा
  • प्रश्‍न – राजभाषा विभाग (Departiment of Official Language) किस मंत्रालय के अन्‍तर्गत कार्य करता है? उत्‍तर – गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – कौन सा संविधान संशोधन भारत में पंचायत राज के सुदृढ़ीकरण से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – 73वाँ संविधान संशोधन (1992) 
  • प्रश्‍न – वर्तमान में कितने राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय दल (National Parties) है? उत्‍तर – सात (बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इण्डिया, कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इण्डिया (Marxist), इण्डियननेशनल कांग्रेस, नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी तथा राष्‍ट्रीय जनता दल)
  • प्रश्‍न – संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसम्‍बर, 1946 को डॉ. सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा की अध्‍यक्षता में हुई। किस प्रमुख राजनीतिक दल ने इसका बहिष्‍कार किया था? उत्‍तर – मुस्लिम लीग ने
  • प्रश्‍न – संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार पद पर किसकी नियुक्तिकी गई? उत्‍तर – डॉ. बी. एन. राव की
  • प्रश्‍न – छ: मौलिक अधिकार कौन-कौन से है? उत्‍तर – 1. समानता का अधिकार, 2. स्‍वतंत्रता का अधिकार, 3. शोषण के विरूद्ध अधिकार, 4. धार्मिक स्‍वतंत्रता का अधिकार, 5 संस्‍कृति तथा शिक्षा का अधिकार, 6. सांविधानिक उपचारों का अधिकार
  • प्रश्‍न – भारत के प्रथम मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे? उत्‍तर – हीरालाल जे. कानिया
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के त्‍यागपत्र की सूचना उपराष्‍ट्रपति किसको देता है? उत्‍तर – लोक सभा अध्‍यक्ष (स्‍पीकर) को
  • प्रश्‍न – यदि लोकसभा अध्‍यक्ष अनुपस्थित हो तो संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षताकौन करताहै – लोकसभा का उपाध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भारत रत्‍न, पद्म विभूषण आदि का अलंकरण प्रदान किए जाते हैं? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 18 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – लोकतांत्रिक विकेन्‍द्रीकरण की योजना करने वाली समिति का क्‍या नाम है? उत्‍तर – बलवन्‍तराय मेहता समिति
  • प्रश्‍न – विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की आवश्‍यक शर्त क्‍या है? उत्‍तर – दस वर्ष तक भारत में निवास
  • प्रश्‍न – संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है? उत्‍तर – भाग 3 में
  • प्रश्‍न – 44वें संविधान संशोधन द्वारा किस मौलिक अधिकार को केवल कानूनी अधिकार के रूप में मान्‍यता दी गई है? उत्‍तर – सम्‍पत्ति के अधिकार को
  • प्रश्‍न – किस मौलिक अधिकार को डॉ. अम्‍बेडकर द्वारा ‘संविधान का हृदय और आत्‍मा’ कहा गया है  – संवैधानिक उपचारों का अधिकार को
  • प्रश्‍न – संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा का स्‍पीकर
  • प्रश्‍न – किसी व्‍यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक दण्‍ड नहीं देने का उल्‍लेख किस अनुच्‍छेद में दिया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 20 में
  • प्रश्‍न – संविधान में कितने मूल कर्तव्‍यों का उल्‍लेख किया गया है? उत्‍तर – 11 का
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍देद में भारत के ‘नियंत्रक-महालेखा परीक्षक’ के कर्तव्‍य और शक्तियाँ वर्णित है? उत्‍तर – 149वें अनुच्‍छेद में
  • प्रश्‍न – संविधान के संरक्षक के रूप में सर्वोच्‍च न्‍यायालय का अधिकार विश्‍व के किस संविधान से लिया गया हे? उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के संविधान से
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद द्वारा राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया? उत्‍तर – 1956 में
  • प्रश्‍न – भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पास न्‍यायिक पुनर्विलोकन (Judicial Review) की शक्ति है। इसका क्‍या आशय है? उत्‍तर – विधायिका द्वारा पारित किसी अधिनियम (अथवा उसके किसी भाग) की संवैधानिकता पर निर्णय देने की शक्ति
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद मंत्रियों और महान्‍यायवादी को किसी भी सदन में बोलने या कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 88
  • प्रश्‍न – लोकहित के मुकदमें की पुन:स्‍थापना में उच्‍चतम न्‍यायालय के किस न्‍यायाधीश ने निर्णयक भूमिका (Privotal Role) का निर्वहन किया? उत्‍तर – न्‍यायमूर्ति पी. एन. भगवती ने
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रारूप समिति के सम्‍मुख संविधान की प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा था? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किसकी सन्‍तुति पर किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना की सन्‍तुति पर
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है? उत्‍तर – राज्‍य सूची के विषयों पर
  • प्रश्‍न – आपात काल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अन्‍दर होना अनिवार्य है –  1 माह के अन्‍दर
  • प्रश्‍न – राज्‍यों का वित्‍तीय आवंटन (Financial Allocation) किसकी संस्‍तुति पर किया जाता है? उत्‍तर – वित्‍त आयोग की संस्‍तुति पर
  • प्रश्‍न – लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्‍यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियं‍त्रण में कार्य करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष के
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकांकी स्रोत (Single Biggest Source) क्‍या है? उत्‍तर – गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्‍ट 1935
  • प्रश्‍न – संविधान के मूल ढाँचे (Basic Structure) को संशोधित नहीं किया जा सकता है, सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने यह व्‍यवस्‍था किस वाद में दी थी? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद में
  • प्रश्‍न – भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्‍यता देता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
  • प्रश्‍न – संविधान द्वारा प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार किसको है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍त का उद्देश्‍य है? उत्‍तर – संविधान को सामाजिक परिवर्तन का उपकरण बनाना।
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के लिए प्रत्‍याशी का प्रस्‍ताव निर्वाचक मण्‍डल के कितने सदस्‍यों द्वारा किया जाना आवश्‍यक है? उत्‍तर – 50 सदस्‍यों द्वारा
  • प्रश्‍न – लोकसभा को उसकी निर्धारित 5 वर्ष की अवधि से पूर्व भंग करने का अधिकार किसको है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
  • प्रश्‍न – संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का क्‍या कारण था? उत्‍तर – कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्‍वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था।
  • प्रश्‍न – व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग (Impeachment) प्रारम्‍भ करने का अधिकार प्राप्‍त है? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों में से कोई भी सदन इसे प्रारम्‍भ कर सकता है।
  • प्रश्‍न – किस विधेयक पर राष्‍ट्रपति को अनिवार्य रूप से हस्‍ताक्षर करने पड़ते हैं और वह उसे पुनर्विचार के लिए वापस नहीं भेज सकता? उत्‍तर – वित्‍त विधेयक पर
  • प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति किस संस्‍था का पदेन सभापति होता है? उत्‍तर – राज्‍य सभा का
  • प्रश्‍न – लोकसभा के सामान्‍य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसको है? उत्‍तर – संसद को केवल राष्‍ट्रीय संकट के समय
  • प्रश्‍न – दल-बदल विरोधी अधिनियम (Anti Defection Law) के अन्‍तर्गत भारतीय संविधान में किसी सदस्‍य की अयोगयता अथ्‍ज्ञवा योग्‍यता पर निर्णय करने का अधिकार किसको प्राप्‍त है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नौवी अनुसूची में सम्मिलित किया गया है? उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को
  • प्रश्‍न – विधान परिषद के सदस्‍य चुने जाने के लिए विधान सभा में किस प्रकार मतदान होता है? उत्‍तर – खुला मतदान
  • प्रश्‍न – राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की उद्घोषणा कौन करता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
  • प्रश्‍न – यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को संविधान की 9वीं सूची में रख दिया जाए तो इसका क्‍या परिणाम होता है? उत्‍तर – वह न्‍यायालय में वाद योग्‍य नहीं रहता।
  • प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने की सत्‍ता किसके पास है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – राज्‍यों की सूची के किसी विषय पर संसद कितनी अवधि के लिए कानून बना सकती है? उत्‍तर – 1 वर्ष के लिए
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है – के. टी. शाह ने
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किस योजना के अंतर्गत प्रस्‍तावित किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना के
  • प्रश्‍न – किसी मृत्‍युदण्‍ड पाए अपराधी को क्षमादान की शक्ति किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति को
  • प्रश्‍न – लोकसभा व राज्‍यसभा की अधिकतम संख्‍या क्रमश: कितनी हो सकती है? उत्‍तर – 552 व 250 सदस्‍य
  • प्रश्‍न – किस लोक सभा चुनाव में सर्वप्रथम सभी चुनाव क्षेत्रों में इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान सम्‍पन्‍न हुआ? उत्‍तर – 14वीं लोक सभा का चुनाव
  • प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन मतदान करता है? उत्‍तर – लोकसभा और राज्‍यसभा की सभी (निर्वाचित और मनोनीत) सदस्‍य
  • प्रश्‍न – मंत्रिपरिषद किसके प्रति जवाबदेह होती है? उत्‍तर – संसद/विधान सभा
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद की सबसे पुरानी समिति कौन सी है? उत्‍तर – लोक लेखा समिति
  • प्रश्‍न – लोक सभाध्‍यक्ष को लोकसभा के अध्‍यक्ष के रूप में कौन शपथ ग्रहण कराता है? उत्‍तर – कोई नहीं (नोट :- लोकसभा के सदस्‍यों को कार्यकारी अध्‍यक्ष शपथ ग्रहण कराता है, इनमें से किसी सदस्‍य के लोकसभा अध्‍यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर पुन: शपथ ग्रहण कराने की आवश्‍यकता नहीं है।)
  • प्रश्‍न – जब विधेयक को राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाता है तो कितनी समय सीमा के अन्‍दर उसे विधेयक पर कार्यवाही करना आवश्‍यक है? उत्‍तर – कोई समय सीमा नहीं
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के किस चुनाव में ‘अन्‍त:करण की आवाज’ पर खुला मतदान हुआ? उत्‍तर – 1969 में (जब वी.वी. गिरि राष्‍ट्रपति चुने गए)
  • प्रश्‍न – 20 जुलाई, 1969 को कार्यकारी राष्‍ट्रपति का कार्यग्रहण करने से पूर्व एम.हिदायदुल्‍ला सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश थे, उन्‍हें कार्यकारी राष्‍ट्रपति पद की शपथ किसने दिलवाई? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के वरिष्‍ठतम न्‍यायाधीश ने
  • प्रश्‍न – यदि लोकसभा में किसी भी दल को स्‍पष्‍ट बहुमत प्राप्‍त न हो, तो राष्‍ट्रपति किसे प्रधानमंत्री नियुक्‍त करेगा? उत्‍तर – विवेक का प्रयोग कर अपनी पसन्‍द के किसी भी व्‍यक्ति को जो आवश्‍यक बहुमत जुटा सके।
  • प्रश्‍न – सामूहिक रूप से मन्त्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – लोकसभा के प्रति
  • प्रश्‍न – संविधान का व्‍याख्‍याकार और संरक्षक कौन है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय
  • प्रश्‍न – कितने राज्‍यों में द्विसदनात्‍मक विधानमण्‍डल है? उनके नाम क्‍या है? उत्‍तर – आंध्रप्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, बिहार, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक तथा उत्‍तर प्रदेश
  • प्रश्‍न – ‘राष्‍ट्रीय आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों के निलम्‍बन सम्‍बन्‍धी प्रावधान’ किस देश के संविधान से लिए गए है? उत्‍तर – जर्मनी के वाइमर संविधान से
  • प्रश्‍न – सम्‍पत्ति के मौलिक अधिकार को किस संविधान संशोधन द्वारा हटाया गया? उत्‍तर – 44वें संविधान संशोधन से
  • प्रश्‍न – नागरिकता प्राप्‍त करने व खोने के विषय में विस्‍तार से चर्चा कहाँ की गई है? उत्‍तर – 1955 के नागरिकता कानून में
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति की मृत्‍यु के बाद उपराष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रपति का पद कब तक संभाल सकता है? उत्‍तर – अधिक-से-अधिक 6 माह तक
  • प्रश्‍न – संविधान में मंत्रिपरिषद के प्रधान के रूप में प्रधानमंत्री होने का प्रावधान किस अनुच्‍छेद में है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 74(1) में
  • प्रश्‍न – पंचायतों को सुपुर्द विषयों की सूची संविधान की किस अनुसूची में है? उत्‍तर – 11वीं अनुसूची में
  • प्रश्‍न – पंचायतों के निर्वाचन कितने समय में होते हैं? उत्‍तर – प्रत्‍येक पाँच वर्ष में
  • प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में संकुचन या विस्‍तार करने का अधिकार किसके पास है? उत्‍तर – संसद के
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति वित्‍त आयोग का गठन कितनी अवधि के पश्‍चात करते हैं? उत्‍तर – प्रत्‍येक 2 वर्ष
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 263 के अन्‍तर्गत अन्‍तर्राज्‍यीय परिषद की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति ने
  • प्रश्‍न – भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय में मुख्‍य न्‍यायाधीश के अतिरिक्‍त कितने और अन्‍य न्‍यायाधीश होते हैं? उत्‍तर – 30
  • प्रश्‍न – भारत में द्विसदन वाले कुल कितने राज्‍य है? उत्‍तर – 6
  • प्रश्‍न – अनुसूचित जाति के लिए लोक सभा में कुल कितने स्‍थान आरक्षित है? उत्‍तर – 79
  • प्रश्‍न – लक्षद्वीप किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्‍तर्गत आता है? उत्‍तर – केरल उच्‍च न्‍यायालय के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – आम चुनावों में कोई प्रत्‍याशी कितने संसदीय स्‍थानों से चुनाव लड़ सकता ै? उत्‍तर – अधिकतम 2
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति व उपराष्‍ट्रपति के निर्वाचन सम्‍बन्‍धी विवादों पर कौन निर्णय कर सकता है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायाधल
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में ‘प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न लोकतंत्रात्‍मक गणराज्‍य’ के स्‍थान पर संविधान संशोधन विधेयक 1976 द्वारा किस शब्‍द समूह को लाया गया है? उत्‍तर – सम्‍पूर्ण प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्‍मक गणराज्‍य
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान का निर्माण सभा (Constituent Assenbly) द्वारा किया था जिसकी स्‍थापना हुई थी? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन प्‍लान, 1946 के अंतर्गत
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का संवैधानिक परामर्शदाता (Constitutional Advisor) कौन था? उत्‍तर – बी.एन. राव (B.N.Rao)
  • प्रश्‍न – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने किस मूल अधिकार को संविधान के हृदय तथा आत्‍मा (Heart and Soul of the Contitution) की संज्ञा दी थी? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार (Right to Constitutional remedies)
  • प्रश्‍न – किस लेख (Writ) का शाब्दिक अर्थ ‘What is your authority’ हैं? उत्‍तर – अधिकार पृच्‍छा (Quo Warranto) का
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति बनने से पूर्व भारतरत्‍न अलंकरण से सम्‍मानित हुए? उत्‍तर – डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन तथा डॉ. जाकिर हुसैन
  • प्रश्‍न – मूल संविधान में अनुच्‍छेदों और अनुसूचियों की संख्‍या कितनी थी? उत्‍तर – 395 अनुच्‍छेद एवं 8 अनुसूचियां
  • प्रश्‍न – भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है? उत्‍तर – राज्‍यों के संघ के रूप में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का स्‍वरूप संघात्‍मक है अथवा एकात्‍मक? उत्‍तर – दोनों का समन्‍वय
  • प्रश्‍न – भाषा के आधार पर सर्वप्रथम किस राज्‍य का गठन किया गया? उत्‍तर – आन्‍ध्रप्रदेश का
  • प्रश्‍न – किस सूची के विषय केन्‍द्र तथा राज्‍य दोनों के ही क्षेत्राधिकार में आते हैं? उत्‍तर – समवर्ती सूची के
  • प्रश्‍न – नागरिकता के सम्‍बन्‍ध में संविधान के किस भाग में उल्‍लेख किया गया है? उत्‍तर – भाग-2 में
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम, 1947 कहाँ की संसद में पारित किया गया? उत्‍तर – ब्रिटिश संसद में
  • प्रश्‍न – ‘कैबिनेट मिशन’ के तीन सदस्‍य कौन-कौन थे? उत्‍तर – पैथिल लारेंस, स्‍टेफोर्ड क्रिप्‍स, ए.वी.एलेक्‍जेंडर
  • प्रश्‍न – अनुच्‍छेद-3 के अन्‍तर्गत संसद को किसका अधिकार प्राप्‍त है? उत्‍तर – नए राज्‍यों के निर्माण और वर्तमान राज्‍यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन
  • प्रश्‍न – मौलिक अधिकारों की रक्षा का उत्‍तरदायित्‍व किस पर सौंपा गया है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालयों पर
  • प्रश्‍न – भारतीय विदेश सेवा किस सेवा के अन्‍तर्गत आती है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय सेवा
  • प्रश्‍न – शिक्षा को किस सूची के अन्‍तर्गत रखा गया है– समवर्ती सूची
  • प्रश्‍न – संसद के कितने सत्र होते हैं, उनके नाम बताएं? उत्‍तर – तीन-बजट, ग्रीष्‍मकालीन, शीतकालीन
  • प्रश्‍न – संसद के दोनों सदनों में प्रश्‍नकाल के ठीक बाद के समय को क्‍या कहा जाता है? उत्‍तर – शून्‍य काल
  • प्रश्‍न – महाधिवक्‍ता की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? उत्‍तर – राज्‍यपाल द्वारा
  • प्रश्‍न –
  • राजमन्‍नार आयोग (1970) का गठन किस उद्देश्‍य से यिका गया था? उत्‍तर – प्रशासनिक सुधार के लिए
  • प्रश्‍न – भारतीय वन सेवा को किस सेवा के अन्‍तर्गत रखा गया है? उत्‍तर – अखिल भारतीय सेवा
  • प्रश्‍न – जिला न्‍यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? उत्‍तर – राज्‍यपाल द्वारा (राज्‍य न्‍यायालय के परामर्श से)
  • प्रश्‍न – संविधान में संशोधन किसके द्वारा किया जा सकता है? उत्‍तर – संसद द्वारा
  • प्रश्‍न – 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किस विषय से सम्‍बन्धित कानून बनाया गया? उत्‍तर – पंचायती राज व्‍यवस्‍था
  • प्रश्‍न – किस मौलिक अधिकार को डॉ. अम्‍बेडकर द्वारा ‘संविधान का हृदय और आत्‍मा’ कहा गया है? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों का अधिकार
  • प्रश्‍न – जब कोई सरकारी अधिकारी अपने सार्वजनिक कर्तव्‍य का निर्वाह नहीं करता है और जिसके कारण व्‍यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन होता है, तो न्‍यायालय किस रिट के आधार पर पदाधिकारी को उसके कर्तव्‍य का पालन करने का आदेश जारी करता ै? उत्‍तर – परमादेश (मैन्‍डेमस) Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – जब कोई व्‍यक्ति किसी सार्वजनिक पद पर गैर-कानूनी तरीके से बना रहता है, तो उसके विरूद्ध कौनसा रिट न्‍यायालय द्वारा जारी किया जाएगा? उत्‍तर – अधिकार पृच्‍छा
  • प्रश्‍न – कहीं भी ‘निवास करने की स्‍वतंत्रता’ पर किस राज्‍य में प्रतिबन्‍ध है? उत्‍तर – जम्‍मू–कश्‍मीर में
  • प्रश्‍न – पंचायती राज व्‍यवस्‍था को किस संविधान संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – 73वें
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में संशोधन करके अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आयोग की स्‍थापना की गई? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 338
  • प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन के आधार पर राज्‍यों की विधान सभाओं में आंगल भारतीय समुदाय के लोगों को मनोनीत करने का अधिकार राज्‍यपाल को प्राप्‍त है? उत्‍तर – 23वें संविधान संशोधन
  • प्रश्‍न – संघ लोक सेवा आयोग के लिए व्‍यय का भार कौन वहन करता है? उत्‍तर – भारत की संचित निधि
  • प्रश्‍न – दो राज्‍यों के लिए संयुक्‍त उच्‍च न्‍यायालय स्‍थ्‍ज्ञापित करने का अधिकार किसको प्रदान किया गया है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – किस प्रकार के विधेयकों पर राज्‍यपाल अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति के विचारार्थ आरक्षित विधेयक
  • प्रश्‍न – राज्‍यों के विश्‍वविद्यालयों का पदेन कुलपति कौन होता है? उत्‍तर – राज्‍यपाल
  • प्रश्‍न – जिन प्रश्‍नों का उत्‍तर सदस्‍य (लोकसभा, राज्‍यसभा) तुरन्‍त चाहता है, उसे किस प्रकार का प्रश्‍न कहा जाता है? उत्‍तर – तारांकित प्रश्‍न
  • प्रश्‍न – संवधिान सभा के लिए हुए निर्वाचन में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थी? उत्‍तर – 208
  • प्रश्‍न – कार्य संचालन में राष्‍ट्रपति की सहायता करने से पूर्व किसके उपनिवेश थे? उत्‍तर – मन्त्रिपरिषद
  • प्रश्‍न – किस सूची के विषय केन्‍द्र तथा राज्‍य दोनों के क्षेत्राधिकार में आते हैं? उत्‍तर – समवर्ती सूची के Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – रजिस्‍ट्रीकरण द्वारा नागरिकता प्राप्‍त करने के लिए किसी व्‍यक्ति को अन्‍य शर्तों के साथ भारत में कम-से-कम कितने वर्ष के निवास का प्रमाण-पत्र देना होता हे? उत्‍तर – 5 वर्ष
  • प्रश्‍न – ‘प्रशासकों की आचार संहिता’ किसे कहा गया है? उत्‍तर – नीति निदेशक तत्‍वों को
  • प्रश्‍न – संसद के प्रत्‍येक सदन की बैठक में पहला विषय कौनसा होता है? उत्‍तर – प्रश्‍नकाल
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद को मूल अधिकारों में संशोधन का अधिकार किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा प्राप्‍त हुआ है? उत्‍तर – 24वें संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के सेवा निवृत्‍त सदस्‍यों को किसने प्रत्‍यक्ष रूप से निर्वाचित किया था? उत्‍तर – प्रान्‍तों की विधान सभाओं के सदस्‍यों ने
  • प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 15
  • प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय में तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त कर सर्वोच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • प्रश्‍न – हिन्‍दू आचार संहिता विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री का किस राष्‍ट्रपति से विरोध हुआ था? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद से
  • प्रश्‍न – संविधान के लिए अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 352
  • प्रश्‍न – संसद के दोनों सदनों में प्रश्‍नकाल के ठीक बाद के समय को क्‍या कहा जाता है? उत्‍तर – शून्‍यकाल
  • प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय की स्‍थापना, गठन एवं शक्तियों का विनियमन करने के लिए विधि बनाने की शक्ति किसे है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – भारत में निर्वाचित आयोग किसके लिए चुनाव कराता है? उत्‍तर – संसद, राज्‍य विधान मंडल, राष्‍ट्रपति पद उपराष्‍ट्रपति पद के लिए
  • प्रश्‍न – किसके लिखित निर्णय की प्राप्ति पर राष्‍ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल विधानसभा में कितने सदस्‍यों को मनोनीत करता है? उत्‍तर – एक
  • प्रश्‍न – पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्‍ध एक सरकारी अफसर करता है जिसे कहते हैं? उत्‍तर – प्रखण्‍ड विकास अधिकारी
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अंश में कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधार‍णा की विस्‍तार से चर्चा हुई है? उत्‍तर – राष्‍ट्रनीति के दिशासूचक सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न – भारत में नई अखिल भारतीय लोकसेवा आयोग की स्‍थापना का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – राज्‍यसभा को
  • प्रश्‍न – कौनसा मौलिक अधिकार बेगार को निषिद्ध तथा स्त्रियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाता है? उत्‍तर – शोषण के विरूद्ध अधिकार
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति से सम्‍बन्धित चुनाव विवादों का निपटारा करने का अधिकार उच्‍चतम न्‍यायालय को है यह उसका? उत्‍तर – प्रारम्भिक अधिकार है।
  • प्रश्‍न – संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है? उत्‍तर – राष्‍टप्रति
  • प्रश्‍न – एक व्‍यक्ति क्‍या एक से अधिक राज्‍यों का राज्‍यपाल हो सकता है? उत्‍तर – हाँ
  • प्रश्‍न – भारत के मूल संविधान में अनुच्‍छेदों तथा अनुसूचियों की संख्‍या बताइए? उत्‍तर – 395 अनुच्‍छेद और अनुसूचियाँ
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के बीच विवादों का हल किसके अधिकार क्षेत्र में है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र में
  • प्रश्‍न – नए राज्‍य बनाने सम्‍बन्‍धी बिल को पेश करने के लिए किसकी अनुसंशा आवश्‍यक होती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति की
  • प्रश्‍न – मौलिक अधिकार न्‍यायालय में प्रवर्तनीय है या नहीं? उत्‍तर – प्रवर्तनीय है।
  • प्रश्‍न – मौलिक अधिकारों का निलम्‍बन किस स्थिति में होता है? उत्‍तर – युद्ध या बाह्य आक्रमण दोनों परिस्थितियों में Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – क्‍या उपराष्‍ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल, राष्‍ट्रपति के परामर्श से अध्‍यादेश जारी कर सकता है यह कौनसा अनुच्‍देद उपबन्धित करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 213
  • प्रश्‍न – संसद के तीन अंग है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति, लोकसभा तथा राज्‍यसभा
  • प्रश्‍न – लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए कितने स्‍थान आरक्षित है? उत्‍तर – अनुसूचित जाति के लिए 78 स्‍थान तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 42 स्‍थान
  • प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश अपना त्‍यागपत्र किसे देता है? उत्‍तर – राष्‍टप्रति को
  • प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद बाल श्रम का निषेध करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 24
  • प्रश्‍न – संविधान की उद्देशिका में प्रयुक्‍त ‘प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न’ शब्‍द का क्‍या तात्‍पर्य है? उत्‍तर – भारत आन्‍तरिक और बाह्य दृष्टि से किसी विदेशी सत्‍ता के अधीन नहीं है और प्रभुत्व सम्‍पन्‍नता भारत की जनता में निहित है।
  • प्रश्‍न – संविधान सभा ने प्रारूप समिति को क्‍या कार्य सौंपा था? उत्‍तर – वह परामर्श समिति द्वारा तैयार किए गए संविधान का परीक्षण करे और फिर संविधान को विचार के लिए संविधान सभा के समक्ष प्रस्‍तुत करे।
  • प्रश्‍न – 15 अगस्‍त, 1947 से 26 जनवरी, 1950 के दौरान भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या रहा? उत्‍तर – ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक औपनिवेशिक राज्‍य (Dominion State)
  • प्रश्‍न – भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से किसके द्वारा अनुमोदित की जाती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
  • प्रश्‍न – कौन सा प्राधिकरण भार की समेकित निधि में राज्‍यों को राजस्‍व का सहायता-अनुदान देने वाले सिद्धान्‍तों की अनुशंसा करता है? उत्‍तर – वित्‍त आयोग
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने भारत को सत्‍ता सौंपने की घोषणा किस तिथि को की थी? उत्‍तर – 20 फरवरी, 1947 को
  • प्रश्‍न – किसी राज्‍य के क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार संसद को किस अनुच्‍छेद के अनुसार प्राप्‍त है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 3 के अनुसार Indian Constitution Questions and Answers
  • प्रश्‍न – 71वें संशोधन के बाद किन-किन संघ राज्‍य क्षेत्रों की विधानसभाओं के सदस्‍यों को राष्‍ट्रपति के चुनाव में शामिल किया गया है? उत्‍तर – पांडिचेरी और दिल्‍ली
  • प्रश्‍न – कौनसा अनुच्‍छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 महीने के अंतराल की अनिवार्यता का उल्‍लेख करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 85
  • प्रश्‍न – आपातकाल के दौरान संसद लोकसभा की अवधि एक बार में कितने समय के लिए बढ़ा सकती हे? उत्‍तर – 1 वर्ष के लिए
  • प्रश्‍न – किन स्थितियों के आधार पर राष्‍ट्रपति आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है? उत्‍तर – युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्‍त्र विद्रोह
  • प्रश्‍न – जब किसी विधेयक को राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाता है तो कितने दिनों के भीतर उसे विधेयक पर कार्यवाही करना आवश्‍यक है? उत्‍तर – कोई समय सीमा नहीं
  • प्रश्‍न – 26 जनवरी, 1950 से राष्‍ट्रपति पद के लिए प्रथम चुनाव होने तक भारत का अन्‍तरिम राष्‍ट्रपति कौन था? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार केन्‍द्र की कार्यपालक शक्ति किसमें निहित है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति में
  • प्रश्‍न – संविधान के संशोधन की प्रक्रिया में क्‍या जनमत संग्रह की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – संवैधानिक संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है? उत्‍तर – किसी भी सदन में
  • प्रश्‍न – संविधान के आधारभूत ढाँचे को सुरक्षित रखने का सिद्धान्‍त सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किस वाद में प्रतिपादित किया? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद (1973) में
  • प्रश्‍न – सरकारी आय-व्‍यय का वार्षिक बजट किसकी ओर से प्रस्‍तुत किया जाता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – किस राज्‍य के प्रधान को प्रारम्‍भ में ‘सदरे रियासत’ कहा जाता था? उत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर
  • प्रश्‍न – विभिन्‍न मंत्रालयों ओर विभागों के प्रशासकीय समन्‍वय का कार्य कौन करता है? उत्‍तर – मंत्रिमण्‍डल सचिवालय
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत सर्वोच्‍च न्‍यायालय से किसी विवाद पर सांविधानिक सलाह लेता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 143
  • प्रश्‍न – अभी तक सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों पर महाभियोग कितनी बार लगाया गया है? उत्‍तर – एक बार
  • प्रश्‍न – राज्‍यसभा के सदस्‍य कितने समय के लिए चुने जाते हैं? उत्‍तर – छह वर्षों के लिए
  • प्रश्‍न – संसद के अवकाश काल में राष्‍ट्रपति किसकी पूर्व स्‍वीकृति से अध्‍यादेशों को जारी कर सकता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद की सहमति से
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में कृषि को किस सूची में रखा गया है? उत्‍तर – राज्‍य सूची में
  • प्रश्‍न – लोकसभा की नियम समिति का अध्‍यक्ष कौन होता है? उत्‍तर – लोक सभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र एवं राज्‍यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा संविधान की किस अनुसूची के अन्‍तर्गत किया गया है? उत्‍तर – सातवी अनुसूची के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में ऐसी व्‍यवस्‍था की गई है कि ‘भारत का एक उपराष्‍ट्रपति होगा’ – अनुच्‍छेद 63 में
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के आधार पर राष्‍ट्रपति वित्‍तीय आपात की उद्घोषणा करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 360 के आधार पर
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है –दक्षिण अफ्रीका के संविधान से
  • प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 21 के अन्‍तर्गत किस प्रकार की स्‍वतंत्रता का संरक्षण प्राप्‍त है? उत्‍तर – प्राण एवं दैहिक स्‍वतंत्रता के संरक्षण का
  • प्रश्‍न – संविधान की किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून विषयक प्रावधान हे? उत्‍तर – दसवी अनुसूची में
  • प्रश्‍न – आपातकाल की घोषणा के दौरान लोकसभा का कार्यकाल कितना बढ़ाया जा सकता है? उत्‍तर – एक बार में एक वर्ष के लिए
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस एक संशोधन द्वारा राष्‍ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है? उत्‍तर – 44वें संविधान संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान निर्माण के लिए उद्देश्‍य प्रस्‍ताव किसने पेश किया था? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर की अध्‍यक्षता में गठित प्रारूप समिति को क्‍या कार्य सौंपा गया था? उत्‍तर – परामर्श समिति द्वारा तैयार किए गए संविधान का परीक्षण करके संविधान को विचार के लिए संविधान सभा के समक्ष प्रस्‍तुत करना।
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का अन्तिम दिन था? उत्‍तर – 24 जनवरी, 1950
  • प्रश्‍न – विधि के समक्ष समता तथा विधियों के समान संरक्षण का अधिकार संविधान के किस अनुच्‍छेद में प्रदान किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 14 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल पद ग्रहण करने से पूर्व किसके समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ लेता है? उत्‍तर – राज्‍य के उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश के समक्ष
  • प्रश्‍न – राज्‍य के निम्‍न सदन को कहा जाता है? उत्‍तर – विधान सभा
  • प्रश्‍न – राज्‍य विधान सभा में कुल कितने सदस्‍य होंगे यह किस अवयव पर निर्भर करता है? उत्‍तर – राज्‍य की जनसंख्‍या पर
  • प्रश्‍न – संविधान सभा ने भारतीय संविधान में किस अनुच्‍देद को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि के लिए समाविष्‍ट किया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 51 को
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में सार्वजनिक आदेश मद का समादेश है? उत्‍तर – समवर्ती सूची में
  • प्रश्‍न – ‘बन्‍दी प्रत्‍यक्षीकरण रिट’ जारी करने का अधिकार केवल किसमें निहित है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालयों में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 30 का सम्‍बन्‍ध किससे है? उत्‍तर – अल्‍पसंख्‍यकों के शिक्षा-संस्‍थानों की स्‍थापनों तथा उनके प्रबन्‍ध के अधिकार से
  • प्रश्‍न – संघ सरकार द्वारा किसी राज्‍य को विशेष दर्जा प्रदान करे का क्‍या तात्‍पर्य है? उत्‍तर – बाद में केन्‍द्रीय सहायता की अधिक प्रतिशतता सहायता अनुदान के रूप में होगी।
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत राज्‍य को पर्यावरण, वन तथा अन्‍य जीवन की सुरक्षा का अधिकार मिला हे? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 48 A के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा आपातस्थिति की उद्घोषणा मंत्रिमण्‍डल की लिखित सलाह मिलने पर ही की जा सकती है, किस संविधान संशोधन के पश्‍चात इसे संविधान में जोड़ा गया है? उत्‍तर – 44वें संवैधानिक संशोधन के पश्‍चात
  • प्रश्‍न – किसी संविधान संशोधन द्वारा यह स्‍पष्‍ट किया गया कि जब दोनों सदनों द्वारा पारित कोई संविधान संशोधन विधेयक राष्‍ट्रपति के सम्‍मुख प्रेषित किया जाएगा तब राष्‍ट्रपति उस पर अपनी स्‍वीकृति देने से मना नहीं कर सकते? उत्‍तर – 24वें संशोधन (1971) में
  • प्रश्‍न – मूल संविधान में कितने राज्‍यों का उल्‍लेख था? उत्‍तर – 20 का
  • प्रश्‍न – दादर और नगर हवेली भारत में शामिल होने से पूर्व किसके उपनिवेश थे? उत्‍तर – पुर्तगाल के
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल पद के न्‍यूनतम आयु सीमा कितनी है? उत्‍तर – 35 वर्ष
  • प्रश्‍न – यदि किसी राज्‍य का राज्‍यपाल दो राज्‍यों का कार्यभार सम्‍भालता है? तो दोनों राज्‍यों के बीच उसके वेतन का अनुपात कौन निर्धारित करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल, राष्‍ट्रपति के परामर्श से अध्‍यादेश जारी कर सकता है यह कौन सा परिच्‍छेद उपबन्धित करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 213
  • प्रश्‍न – जनहित याचिका किस न्‍यायालय में दायर की जा सकती है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय दोनों में
  • प्रश्‍न – संघीय लोकसेवा आयोग (Union Public Service Commission) में अध्‍यक्ष और सदस्‍यों की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों की संख्‍या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है? उत्‍तर – संसद के पास
  • प्रश्‍न – ”यदि लोग जो चुनकर आएंगे, योग्‍य, चरित्रवान और ईमानदार हुए, तो वे दोषपूर्ण संविधान को भी सर्वोत्‍तम बना देंगे” यह कथन किसका है? उत्‍तर – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर का
  • प्रश्‍न – ‘शारदा एक्‍ट’ किससे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – बाल विवाह से
  • प्रश्‍न – भारत में न्‍यायिक पुररीक्षण (Judicial review) की शक्ति प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – केवल सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की जिम्‍मेदारी किसके प्रति होती है? उत्‍तर – लोकसभा के
  • प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश को उसकेपद से कौन हटा सकता है? उत्‍तर – संसद के परामर्श पर (महाभियोग प्रक्रिया से) राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग कहाँ लग सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन में
  • प्रश्‍न – किस संविधा संशोधन द्वारा लोकसभा तथा राज्‍य विधान सभाओं का कार्यकाल बढ़ाया गया था? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन
  • प्रश्‍न – CCEA क्‍या है? उत्‍तर – कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनामिक अफेयर्स
  • प्रश्‍न – किस आयोग का गठन करने के लिए 94वाँ संविधान संशोधन अधिनियम बना है? उत्‍तर – अनुसूचित जनजातियों के पृथक आयोग के गठन के लिए
  • प्रश्‍न – 1950 में योजना आयोग का गठन कैसे किया गया था? उत्‍तर – एक मंत्रिमण्‍डलीय प्रस्‍ताव द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में वित्‍त आयोग का उल्‍लेख किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 280 में
  • प्रश्‍न – 1951 में गठित प्रथम वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – के. सी. नियोगी
  • प्रश्‍न – किस समिति ने केन्‍द्रीय प्रशासनिक सेवाओं को समाप्‍त करने की सिफारिश की थी? उत्‍तर – राजामन्‍नार समिति ने
  • प्रश्‍न – संविधान की छटवी अनुसूची में किन राज्‍यों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम के लिए
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र सूची राज्‍य सूची और समचर्ती सूची का विवरण संविधान में कहाँ है? उत्‍तर – सातवी अनुसूची में
  • प्रश्‍न – 1950 में लागू मूल संविधान में कितनी भाषाओं को मान्‍यता दी गई थी? उत्‍तर – 14 भाषाओं को
  • प्रश्‍न – भारत का महान्‍यायवादी कब तक अपने पर बना रह सकता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति के प्रसादपर्यन्‍त
  • प्रश्‍न – सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था? उत्‍तर – 1976
  • प्रश्‍न – अन्‍तरिम राष्‍ट्रीय सरकार का गठन कब किया गया? उत्‍तर – 2 सितम्‍बर, 1946
  • प्रश्‍न – केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के बीच विवादों का हल किसके अधिकार क्ष्‍ोत्र में है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का स्‍वरूप संघात्‍मक है या एकात्‍मक? उत्‍तर – दोनों का समन्‍वय
  • प्रश्‍न – लोकसभा के भंग होने के पश्‍चात भी अध्‍यक्ष अपने पद पर नई लोक सभा के प्रथम अधिवेशन के ठीक पहले तक बना रहता है, संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत यह प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 94 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – तारांकित प्रश्‍न किन्‍हें कहते हैं? उत्‍तर – जिन प्रश्‍नों का उत्‍तर प्रश्‍नकर्ता सदस्‍य तुरंत चाहता है।
  • प्रश्‍न – तारांकित प्रश्‍नों के उत्‍तर मौखिक दिए जाते हैं या लिखित, और अतारांकित प्रश्‍नों के? उत्‍तर – तारांकित के मौखिक, अतारांकित के लिखित
  • प्रश्‍न – भारतीय गणराज्‍य का संवैधानिक अध्‍यक्ष कौन होता है? उत्‍तर – भारत का राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – पाकिस्‍तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्‍त करने सम्‍बन्‍धी प्रावधान का उल्‍लेख किस अनुच्‍छेद में किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 6 में
  • प्रश्‍न – किसी व्‍यक्ति को एक ही अपराधके लिए एक बार से अधिक दण्‍ड नहीं देने का उल्‍लेख संविधान के किस अनुच्‍छेद में किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 20 में
  • प्रश्‍न – नए राज्‍य बनाने सम्‍बन्‍धी बिल को पेश करने के लिए किसकी अनुशंसा आवश्‍यक होती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति की अनुशंसा की
  • प्रश्‍न – राज्‍य पुनर्गठन आयोग का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया था? उत्‍तर – न्‍यायमूर्ति फजल अली को 
  • प्रश्‍न – अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर परिचर्चाके लिए तिथि कौन तय करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – अविश्‍वास प्रस्‍ताव किस सदन में लाया जाता है? उत्‍तर – लोकसभा में
  • प्रश्‍न – नियं‍त्रक-महालेखा परीक्षक अपनी रिपोर्ट किसके समक्ष प्रस्‍तुत करता है– राष्‍ट्रपति के
  • प्रश्‍न – ‘सार्वजनिक धन का संरक्षक’ किसे कहा जाता है? उत्‍तर – नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को
  • प्रश्‍न – किसी व्‍यक्ति की नजरबन्‍दी वैध है या अवैध यह निर्णय करने के लिए न्‍यायालय कौनसी रिट जारी करता है? उत्‍तर – हेवियस कॉर्पस (Habeas Corpus)
  • प्रश्‍न – न्‍यायालय प्रतिषेध (Prohibition) रिट किस उद्देश्‍य से जारी करता है? उत्‍तर – अधीनस्‍थ न्‍यायालय को उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने को रोकने के लिए
  • प्रश्‍न – 44वें संविधान संशोधन कब किया गया था? उत्‍तर – 1978 में
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वाधीनता अधिनियम, 1947 के बाद संविधान सभा की स्थिति में कौनसा मुख्‍य परिवर्तन हुआ? उत्‍तर – सभा ने भारतीय डोमिनियन के केन्‍द्रीय विधानमण्‍डल के रूप में कार्य करना प्रारम्‍भ किया।
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय कांग्रेस ने किस वर्ष यह प्रस्‍ताव पारित किया कि भारत की जनता स्‍वयं बिना किसी विदेशी हस्‍तक्षेप के अपने संविधान का निर्माण करेगी? उत्‍तर – 1936 में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत किसे माना जाता है? उत्‍तर – भारतीय शासन अधिनियम 1935 को
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति भारत के महान्‍यायवादी (Attorney General) की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत करते हैं? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 76 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में बजट (Budget) को क्‍या कहा गया है? उत्‍तर – वार्षिक वित्‍तीय विवरण (Annual Financial Statement)
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रतिष्‍ठापित समानता, स्‍वतंत्रता और बन्‍धुता को विस्‍तार से बताता है? उत्‍तर – फ्रां‍सीसी क्रांति से
  • प्रश्‍न – संविधान का कौन सा प्रावधान कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा को विस्‍तार से बताता है? उत्‍तर – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति केा अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व पद से हटाने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र को घटाने-बढ़ाने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – नवीं अनुसूची में क्‍या रखे जाते है? उत्‍तर – वे कानून जिन्‍हें न्‍यायिक पुनरीक्षण से सुरक्षित रखना हो।
  • प्रश्‍न – भारत का ‘मुख्‍य विधि अधिकारी’ (Chief Law Officer) कौन है? उत्‍तर – अटॉर्नी जनरल ऑफ इण्डिया
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत है? उत्‍तर – भारतीय शासन अधिनियम, 1935
  • प्रश्‍न – न्‍यायालय के किसी न्‍यायाधीश के विरूद्ध शिकायत करने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – केवल मुख्‍य न्‍यायाधीश को
  • प्रश्‍न – भारतीय निर्वाचन आयोग की शक्तियों को संरक्षण कौन प्रदान करता है? उत्‍तर – भारत का संविधान
  • प्रश्‍न – हमारे संविधान के किस अनुच्‍छेद में ‘स्‍वतंत्रता के अधिकार’ की गारण्‍टी की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19 में
  • प्रश्‍न – भारत में सन 1975 से 1977 के मध्‍य आपातकाल की घोषणा हुई थी? उत्‍तर – संविधान के अनुच्‍छेद 352 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भरतीय संविधान की कौनसी धारा अल्‍पसंख्‍यकों को अपनी पसंद की शैक्षिक संस्‍थाओं को स्‍थापित तथा प्रशासित करने का अधिकार देती है? उत्‍तर – धारा 30(1)
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍देद 51 ए के अनुसार प्राकृतिक वातारण को सुरक्षित रखने व सुधारने का कर्तव्‍य किसका है? उत्‍तर – प्रत्‍येक नागरिक का
  • प्रश्‍न – लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने के लिए कितने सदस्‍यों की सहमति आवश्‍यक है? उत्‍तर – 50 सदस्‍यों की
  • प्रश्‍न – सम्‍पत्ति का अधिकार अब किस प्रकार का अधिकार है? उत्‍तर – विधिक अधिकार (Legal Right)
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के अन्‍तर्गत किसी कम्‍युनिटी को किस आधार पर अल्‍पसंख्‍यक घोषित किया जा सकता है? उत्‍तर – धर्म या भाषा के आधार पर
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत ‘पिछड़ी जाति आयोग’ (Backword Classed Commission) (मण्‍डल आयोग) की नियुक्ति की गई? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 340 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में सम्‍पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से निकाला गया? उत्‍तर – मोरारजी देसाई के शासनकाल में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान किन्‍हें शोषण के विरूद्ध अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – बच्‍चों और महिलाओं को
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा की स्‍थापना किस योजना के अन्‍तर्गत की गई? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना 1946 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – संविधान के किस भाग में कल्‍याणकारी राज्‍य की व्‍याख्‍या की गई है? उत्‍तर – राज्‍य के नीति-निर्देशक सिद्धान्‍त वाले भाग में
  • प्रश्‍न – भले की मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप में लोकसभा के प्रति उत्‍तरदायी है, परन्‍तु व्‍यक्ति गत रूप से मंत्री किसके प्रति उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति के प्रति
  • प्रश्‍न – प्रधानमंत्री अपने पद पर कब तक रह सकता है? उत्‍तर – जब तक उसे संसद का समर्थन प्राप्‍त रहता है।
  • प्रश्‍न – भारतीय जनता पार्टी द्वारा वाजपेयी के नेतृत्‍व में गठित प्रथम मंत्रिमण्‍डल कितने दिन सत्‍ता में रहा? उत्‍तर – 13 दिन
  • प्रश्‍न – भारत का प्रधानमंत्री नियुक्‍त होने के  लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए? उत्‍तर – 25 वर्ष
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन द्वारा लोक सभा के कार्यकाल को 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष किया गया? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – लोक सभा को उसके निर्धारित 5 वर्ष की अवधि से पूर्व भंग करने का अधिकार किसे है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की सलाह पर
  • प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश किस प्रकार नियु‍क्‍त किए जाते हैं? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति द्वारा भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के परामर्श से
  • प्रश्‍न – लोकसभा को उसके सामान्‍य कार्यकाल पूरा होने से पहले कैसे भंग किया जा सकता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री के परामर्श पर राष्‍ट्रपति द्वारा
  • प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय प्रत्‍यक्ष रूप से किसके अधीन है? उत्‍तर – भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के
  • प्रश्‍न – भारत का संविधान शेष शक्तियाँ किसे प्रदान करता है? उत्‍तर – संघीय सरकार को
  • प्रश्‍न – किस संवैधानिक संशोधन द्वारा नगरपालिकाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – 74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में संशोधन प्रस्‍ताव कौन प्रस्‍तुत करता है? उत्‍तर – केवल संसद
  • प्रश्‍न – भारत सरकार के प्रमुख कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य करता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी (Attorney General of India)
  • प्रश्‍न – नियं‍त्रक एवं महालेखा परीक्षक संसद की किस समिति से घनिष्‍ठ रूप से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – लोक लेखा समिति से
  • प्रश्‍न – संचित निधि से धन खर्च करने के लिए किसकी स्‍वीकृति की आवश्‍यकता होती है? उत्‍तर – संसद की
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति ने सर्वप्रथम अनुच्‍छेद 352 के अन्‍तर्गत संकटकालीन परिस्थिति की घोषणा कब की? उत्‍तर – 1962 में
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति ने आन्‍तरिक गड़बड़ी का आधार पर राष्‍ट्रीय संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की? उत्‍तर – 1975 में
  • प्रश्‍न – कोई व्‍यक्ति संसद का सदस्‍य बने बिना अधिक-से-अधिक कितने समय तक मंत्री परिषद का सदस्‍य रह सकता है? उत्‍तर – 6 माह तक
  • प्रश्‍न – प्रधानमंत्री अपने पद पर कब तक बना रहता है? उत्‍तर – जब तक उसे संसद का समर्थन प्राप्‍त रहता है।
  • प्रश्‍न – लोकसभा सचिवालय किसके अधीन कार्य करता है? उत्‍तर – स्‍पीकर के
  • प्रश्‍न – संसद के दोनों सदनों में मनोनीत सदस्‍यों की संख्‍या अधिक-से-अधिक कितनी हो सकती है? उत्‍तर – 14
  • प्रश्‍न – यदि लोकसभा का अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष दोनों ही उपलब्‍ध न हों तो लोकसभा की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष द्वारा घोषित सूची का सदस्‍य
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग (Impeachment) चलाये जाने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 124 में
  • प्रश्‍न – किसी भी राज्‍य में अनुच्‍छेद 356 के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति शासन सामान्‍यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है? उत्‍तर – 3 वर्ष के लिए
  • प्रश्‍न – अवित्‍तीय विधेयकों को राज्‍यसभा कितने समय तक रोक सकती है? उत्‍तर – 6 माह तक
  • प्रश्‍न – राज्‍य सूची के किसी विषय पर संसद कितनी अवधि के लिए कानून बना सकती है? उत्‍तर – 1 वर्ष के लिए
  • प्रश्‍न – किस वाद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने संसद की मौलिक अधिकारों में संशोधन करने की शक्ति को मान्‍य किया? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद में
  • प्रश्‍न – संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया? उत्‍तर – 24वें संविधान संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्‍पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है? उत्‍तर – 44वें संविधान संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – लोकसभा अध्‍यक्ष अपना त्‍यागपत्र किसे सम्‍बोधित करता है? उत्‍तर – लोकसभा के उपाध्‍यक्ष को
  • प्रश्‍न – भारत में सम्‍प्रभु (Sovereign) किन्‍हें बताया गया है? उत्‍तर – हम भारत के लोग को
  • प्रश्‍न – 1945 में सेनफ्रांसिस्‍को में संयुक्‍त राष्‍ट्र चार्टर पर कितने देशों ने हस्‍ताक्षर किए थे? उत्‍तर – 51 राष्‍ट्रों ने
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषधा का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 352 में
  • प्रश्‍न – भारत के राजनीतिक दलों को मान्‍यता प्रदान करने की शक्ति किसे है? उत्‍तर – भारत के निर्वाचन आयोग को
  • प्रश्‍न – संविधान संशोधन के विधेयक को सर्वप्रथम कहाँ प्रस्‍तुत किया जा सकता है? उत्‍तर – राज्‍यसभा में
  • प्रश्‍न – लोकसभा में मान्‍यता प्राप्‍त विरोधी दल के नेता को किसके समान सुविधाएं और मान्‍यताए प्रदान की जाती है? उत्‍तर – कैबिनेट मंत्री के समान
  • प्रश्‍न – मौलिक अधिकासंविधान के किस भाग में वर्णित है? उत्‍तर – भाग 3 में
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 360 में किसका प्रावधान है? उत्‍तर – वित्‍तीय आपात स्थिति लागू करने का
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्‍बित करने वाली सत्‍ता कौन है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की व्‍यवस्‍था कहाँ करता है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय में
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति का निर्वाचन निर्वाचक मण्‍डल द्वारा होता है जिसमें होते हैं? उत्‍तर – संसद के निर्वाचित सदस्‍य तथा राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍य
  • प्रश्‍न – संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – 1951 में
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति तथा उपराष्‍ट्र‍पति के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद कौन हल करता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय
  • प्रश्‍न – संसद के दोनों सदनों के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में शोषण को अपराध घोषित किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 23
  • प्रश्‍न – नए राज्‍य बनाने सम्‍बन्‍धी बिल को पेश करने से पूर्व किसकी अनुशंसा आवश्‍यक होती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपतिकी
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन द्वारा अनुच्‍छेद 326 में संशोधन करके मतदान की आयु को 21 वर्ष के स्‍थान पर 18 वर्षकिया गया? उत्‍तर – 61वें संविधान संशोधन 1989 द्वारा
  • प्रश्‍न – संगठन के निर्माण की स्‍वतंत्रता के आधारभूत किन्‍हें संघ बनाने का अधिकार नहीं है? उत्‍तर – वैश्‍याओं तथा सैनिकों को
  • प्रश्‍न – दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय का पदेन कुलपति कौन होता है? उत्‍तर – उपराष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – बी.आर.अम्‍बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन कहाँ से हुआ था? उत्‍तर – बम्‍बई से
  • प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय इंग्‍लैण्‍ड में किस पार्टी की सरकार थी? उत्‍तर – लेबर पार्टी की
  • प्रश्‍न – संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया था? उत्‍तर – डॉ. बी. एन. राव को
  • प्रश्‍न – भारत सरकार में सर्वोच्‍च शासकीय अधिकारी कौन है? उत्‍तर – भारत का मंत्रिमण्‍डलीय सचिव
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्‍यों का विचार कहाँ से लिया है? उत्‍तर – पूर्व सोवियत संघ के संविधान से
  • प्रश्‍न – अन्‍य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्‍यों ने भारत में शामिल होने में विलम्‍ब किया? उत्‍तर – जूनागढ़, हैदराबाद तथा जम्‍मू-कश्‍मीर ने
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में एकता व अखण्‍डता, समाजवादी, पंथ निरपेक्षता शब्‍द किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़े गए? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान में ‘प्रेस की आजादी’ की व्‍यवस्‍था नहीं है, किन्‍तु यह आजादी किस अनुच्‍छेद में अन्‍तर्निहित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19 में
  • प्रश्‍न – किस एक मौलिक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने ‘संविधान की आत्‍मा’ कहा? उत्‍तर – संवैधानिक उपचार के अधिकार को
  • प्रश्‍न – (1) ग्रामसभा, (2) पंचायत समिति और (3) जिला परिषद में सही वरीयता क्‍या है? उत्‍तर – 1, 2, 3
  • प्रश्‍न – संविधान का 65वाँ संशोधन अधिनियम किस प्रमुख विषय से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग को वैधानिक दर्जा देने से
  • प्रश्‍न – मूल अधिकारों पर आवश्‍यक प्रतिबन्‍ध लगाने का अधिकार किसकोहै? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ है? उत्‍तर – 12
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में मौलिक कर्तव्‍यों की चर्चा की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 51 (A) में
  • प्रश्‍न – भारत सरकार का कौनसा पदाधिकारी संसदके किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी (एटार्नी जनरल)
  • प्रश्‍न – नीति निर्देशक तत्‍वों का क्रियान्‍वयन किस पर निर्भर करता है? उत्‍तर – सरकार के पास उपलब्‍ध संसाधनों पर
  • प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिनाराज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहींकिया जा सकता? उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
  • प्रश्‍न – भारत में किसीनए राज्‍य की स्‍थापना किसकी अनु‍मति से की जा सकती है? उत्‍तर – संसद की अनुमति से
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्‍बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – भारत में 73वाँ पंचायत राज अधिनियम कब लागू हुआ? उत्‍तर – 24 अप्रैल, 1994 को
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग का आरोप लगाकर उसे हटाने का प्रस्‍ताव पारित होना चाहिए? उत्‍तर – संसद के जाँच करने वाले सदन के 2/3 बहुमत द्वारा
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की व्‍यवस्‍था कहाँ करता है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय में
  • प्रश्‍न – भारतीय संघ के किस एक राज्‍य का अपना अलग राज्‍य संविधान है? उत्‍तर – जम्‍मू और कश्‍मीर का
  • प्रश्‍न – पोकेट वीटो (Pocket Veto) के प्रावधानों के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति किसी बिल को न तो प्रमाणित करता है, न अस्‍वीकार करता है और न उसे लौटाता है (Neither ratifies, nor rejects, nor returns the bill) तो राष्‍ट्रपति क्‍या करता है? उत्‍तर – उसे अनिश्चित काल के लिए विचाराधीन रखता है। (Keeps it pending for indefinite time)
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद को डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण अनुच्‍छेद बताया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32 को
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों को किसने “Veritable dustbin of sentiments” (”वास्‍तव में भावुकता का कूड़ेदान”) कहा था? उत्‍तर – टी. टी. कृष्‍णमाचारी ने
  • प्रश्‍न – मौलिक अधिकारों को कार्यान्वित कराने के लिए न्‍यायालय जाने के अधिकार को राष्‍ट्रपति राष्‍ट्रीय आपातकाल के दौरान किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत स्‍थगित कर सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 359
  • प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है – के. टी. शाह ने
  • प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन मतदान कर सकता है? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों के सभी (निर्वाचन एवं मनोनीत) सदस्‍य
  • प्रश्‍न – मनरेगा कार्यक्रम भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद को लागू करने हेतु लाया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 43 को
  • प्रश्‍न – वी.वी.गिरि को राष्‍ट्रपति पद के निर्वाचन में भाग लेने के लिए किस पद से त्‍यागपत्र देना पड़ा था? उत्‍तर – उपराष्‍ट्रपति के
  • प्रश्‍न – अवित्‍तीय विधेयकों को राज्‍य सभा कितने दिन तक रोक सकती है -6 माह तक
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत सर्वोच्‍च न्‍यायाल के न्‍यायाधीश पर महाभियोग (Impeachment) चलाए जाने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 124
  • प्रश्‍न – संघ क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है? उत्‍तर – भारत के राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – किसी भी राज्‍य में अनुच्‍छेद 356 के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है? उत्‍तर – 3 वर्ष के लिए
  • प्रश्‍न – संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया? उत्‍तर – 24वें संविधान संशोधन
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम को ‘लघु संविधान'(Mini-Constitution) कहा गया है? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम को
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करताहै? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न – कौन संसद का अनन्‍य भाग नहीं है? उत्‍तर – उपराष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – संविधान का 65वाँ संशोधन अधिनियम किस विषयसे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन की व्‍यवस्‍था की गई है।
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान की कौनसी विशेष व्‍यवस्‍था इंगलैण्‍ड से ली गई है? उत्‍तर – संसदीय प्रणाली
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राज्‍य सभा नई अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की रचना प्रस्‍तावित कर सकती है –अनुच्‍छेद 312 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत का प्रथम लोकसभा अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – गणेश वासदेव मावलकर
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत में राज्‍य सभा के प्रथम सभापति कौन थे? उत्‍तर – डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन
  • प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन के द्वारा किन्‍हीं विशेष परिस्थितियों में नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों को मूल अधिकारों के ऊपर अधिक महत्‍व देने का प्रावधान किया गया है – 42वें संविधान संशोधन के द्वारा
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग (Inpleachment) का प्रस्‍ताव कौन ला सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन द्वारा
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 352 में
  • प्रश्‍न – संविधान संशोधन के विधेयक को सर्वप्रथम कहाँ प्रस्‍तुत किया जा सकता है? उत्‍तर – केवल राज्‍य  सभा में
  • प्रश्‍न – भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्‍यता देता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
  • प्रश्‍न – लोक सभा का सचिवालय किसके प्रत्‍यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्यकरताहै? उत्‍तर – लोक सभा अध्‍यक्ष के
  • प्रश्‍न – संविधानके मूल ढाँचें (Basic Structure) को संशोधित नहीं किया जा सकता है। सवोच्‍च न्‍यायालय ने यह व्‍यवस्‍था किस वाद में दी? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद में
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्‍लेख है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 368 में
  • प्रश्‍न – लोक सभा में मान्‍यता प्राप्‍त विरोधी दल के नेता को किसके समान सुविधाएं और मान्‍यताएं प्रदानकी जाती है? उत्‍तर – कैबिनेट मंत्री के समान
  • प्रश्‍न – राज्‍य के महाधिवक्‍ता (Advocate General) की पदावधि कितनी होती है? उत्‍तर – राज्‍यपाल के प्रसाद-पर्यन्‍त
  • प्रश्‍न – संघ क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति द्वारा
  • प्रश्‍न – संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – लोकसभा के प्रति
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर का संविधान कब लागू हुआ? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1957 को
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्‍यों को सम्मिलित किया गया – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
  • प्रश्‍न – लोक सभा का सदस्‍य अपना त्‍यागपत्र किसको देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
  • प्रश्‍न – किसी मृत्‍युदण्‍ड पाये अपराधी को क्षमादान की शक्ति किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति को
  • प्रश्‍न – संविधान बनाने वाली प्रारूप समिति (Draft Committee) के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल
  • प्रश्‍न – संविधान का अनुच्‍छेद 356 किस विषयसे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – किसी राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लागू करने से
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा प्राप्‍त है? उत्‍तर – संविधान के अनुच्‍छेद 370 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – ”हमने अपने राष्‍ट्रपति को वास्‍तविक शक्ति नहीं दी वरन हमने उसके पद को गौरव और प्रतिष्‍ठा से विभूषित किया है।” यह विचार किसका है? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू का
  • प्रश्‍न – वित्‍त आयोग की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत एक वित्‍त आयोग की स्‍थापना की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 280 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – भारत में योजना आयोग किसके निर्देशों के मार्गदर्शन में कार्य करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद के मार्गदर्शन में
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत निर्वाचन आयोग के गठन का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 324 के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – नई अखिल भारतीय सेवा की स्‍थापना का अधिकार किसे है? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – संघ लोक सेवा आयोग ने अध्‍यक्ष तथा अन्‍य सदस्‍यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से कितना होता है? उत्‍तर – 6 वर्ष तक अथवा 65 वर्ष की आयु तक
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल द्वारा मुख्‍यमंत्री की नियुक्ति किस आधार पर की जाती है? उत्‍तर – विधानसभा में बहुमत दल के नेता के परामर्श से
  • प्रश्‍न – लोकहित याचिका का क्‍या अर्थ है? उत्‍तर – जनहित के किसी मामले को किसी के द्वारा न्‍यायालय में ले जाने
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचक मण्‍डल में कौन होते है? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों एवं राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍य
  • प्रश्‍न – मौलिक अधिकरों के संशोधन के प्रश्‍न पर किस विवाद के आधार पर उच्‍चतम न्‍यायालय ने पहली बार संशोधन के लिए फैसला दिया? उत्‍तर – शंकरी प्रसाद बनाम बिहार राज्‍य
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार राज्‍यों की विधायिका में सम्मिलित है? उत्‍तर – राज्‍यपाल, विधान सभा तथा विधान परिषद Samvidhan Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न – कार्य संचालन में राष्‍ट्रपति की सहायता कौन करता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद
  • प्रश्‍न – ‘प्रतिषेध'(Prohibition) और ‘उत्‍प्रेषण'(Certiorari) दोनों किसके संदर्भ में जारी किए जा सकते हैं? उत्‍तर – न्‍यायिक प्राधिकारियों के सन्‍दर्भ में
  • प्रश्‍न – विभिन्‍न आयोगों को गठित करने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को
  • प्रश्‍न – संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी? उत्‍तर – 9 दिसम्‍बर, 1946
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वाधीनता अधिनियम, 1947 के बाद संविधान सभा की स्थिति में कौन सा महत्‍वपूर्ण परिवर्तन हुआ? उत्‍तर – सभा के भारतीय डोमेनियन के केन्‍द्रीय विधानमण्‍डल के रूस में कार्य करना प्रारम्‍भ कर दिया।
  • प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्‍वीकार किया गया है? उत्‍तर – सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लोकतंत्र के रूप में
  • प्रश्‍न – भारत में सर्वोच्‍च सत्‍ता का धारक कौन है? उत्‍तर – भारत की जनता
  • प्रश्‍न – भारतीयों को सत्‍ता के हस्‍तान्‍तरण का उल्‍लेख सर्वप्रथम कब किया गया? उत्‍तर – क्रिप्‍स प्रस्‍ताव, 1942
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद को संविधान का हृदय और आत्‍मा कहा गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32 Samvidhan Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न – संविधान के भाग III में वर्णित मौलिक अधिकारों की संख्‍या वर्तमान में कितनी है? उत्‍तर – 6
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कल्‍याणकारी राज की अवधारणा किस अनुच्‍छेद में वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 38 में
  • प्रश्‍न – गवर्नर जनरल भारत में किसका प्रतिनिधित्‍व करता था? उत्‍तर – ब्रिटिश सम्राट का
  • प्रश्‍न – भारत का संविधान प्रत्‍यक्ष रूप से किसके द्वारा स्‍वीकार किया गया? उत्‍तर – संविधान सभा में अपने प्रतिनिधियों के माध्‍यम से भारत की जनता द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत के किन राज्‍य का पृथक संविधान है? यह संविधान किस वर्ष अंगीकार एवं लागू किया गया? उत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर का, 1957 में
  • प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर में जहाँ पृथक संविधान है, राज्‍यपाल की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – भारत का राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति कौन करता है –राष्‍ट्रपति
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग की पहल कौन कर सकता है? उत्‍तर – संसद का कोई भी सदन
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल अध्‍यादेश कब जारी कर सकता है? उत्‍तर – जब राज्‍य विधान सभा अवकाश में हो।
  • प्रश्‍न – केन्‍द्रीय बजट में व्‍यय की कौनसी मद का सबसे बड़ा भाग होता है? उत्‍तर – ऋणों पर ब्‍याज का भुगतान
  • प्रश्‍न – एक अभियुक्‍त को जिसे सत्र न्‍यायालय द्वारा मृत्‍यु दण्‍ड दिया गया है, किसी भी हालत में तब तक फांसी नहीं दी जा सकती जब तक कि? उत्‍तर – उस निर्णय की उच्‍च न्‍यायालय द्वारा पुष्टि नहीं हो जाती। Samvidhan Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति भारत के संविधान के अनुच्‍देद 352 के अन्‍तर्गत आपात स्थिति की घोषणा कब कर सकते हैं? उत्‍तर – जब युद्ध हो या युद्ध की धमकी हो।
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान का प्रारूप किसने तैयार किया था? उत्‍तर – सर बी.एन.राव ने
  • प्रश्‍न – संसद का सदस्‍य न होते हुए भी कौन उसको कार्यवाहियों में अधिकारत: भाग ले सकता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी
  • प्रश्‍न – मृत्‍युदण्‍ड क्षमा करने की शक्ति संविधान द्वारा किसे प्रदत्‍त है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति को (अनुच्‍छेद 72 ग)
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के निर्वाचन से सम्‍बन्धितविवादों का विनिश्‍चय कौन करता है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय
  • प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में राष्‍ट्रपति पर महाभियोग लगाने की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 61 में
  • प्रश्‍न – किसी राज्‍य के राज्‍यपाल की अनुपस्थिति में उसके कर्तव्‍यों का निर्वहन कौन करता है? उत्‍तर – पड़ोसी राज्‍य के राज्‍यपाल को अतिरिक्‍त कार्यभार सौंप दिया जाता है।
  • प्रश्‍न – जब कोई राज्‍य राष्‍ट्रपति शासन के अन्‍तर्गत होता है तब उस राज्‍य का बजट कौन पारित करता है? उत्‍तर – संसद Samvidhan Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न – भारतीय शासन में धर्मनिरपेक्ष विशेषता को संविधान के किस भाग से अपनी शक्ति प्राप्‍त होती है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 15 और 25
  • प्रश्‍न – यह कथन किसने कहा है–”भारतका संविधान एक ऐसी शासनपद्धति की स्‍थापनाकरता है जो लगभग परिसंघ कल्‍प है?? उत्‍तर – प्रो. के. सी. ह्वीयर
  • प्रश्‍न – भारत के प्रधानमंत्री का वेतन और अनुलाभ निर्धारित किए जाते हैं? उत्‍तर – संसद द्वारा
  • प्रश्‍न – भारत के वे प्रथम स्‍पीकर कौन थे, जिनके विरूद्ध लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया गया था? उत्‍तर – जी. वी. मावलंकर
  • प्रश्‍न – वर्ष 1961 ई. में राज्‍यसभा और लोकसभा की प्रयुक्‍त संयुक्‍त बैठक हुई थी? उत्‍तर – दहेज उन्‍मूलन विधेयक के सम्‍बन्‍ध में
  • प्रश्‍न – संविधान निर्माण के पहले मूल अधिकारों तथा अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकारों पर सिफारिश करने के लिए गठित उपसमिति के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – आर्चाय जे. बी. कृपलानी
  • प्रश्‍न – लोकसभा अध्‍यक्ष संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता करेगा यह संविधान के किस अनुच्‍छेद में वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 108(4) में
  • प्रश्‍न – यदि किसी मंत्री के विरूद्ध अविश्‍वास पारित हो जाए, तो क्‍या होता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद को त्‍यागपत्र देना पड़ता है।
  • प्रश्‍न – अण्‍डमान-निकोबार द्वीप समूह किस उच्‍च न्‍यायालय के अधिकारिता क्षेत्र में आता है? उत्‍तर – कोलकाता उच्‍च न्‍यायालय के
  • प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 17 में किस सामाजिक बुराई के अन्‍त का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – अस्‍पृश्‍यता का
  • प्रश्‍न – बिहार में बोली जाने वाली किस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है? उत्‍तर – मैथिली भाषा को Samvidhan Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न – भारतीय संसद ने कब ‘अस्‍पृश्‍यता अपराध अधिनियम’ पारित करके इसे एक दण्‍डनीय अपराध घोषित किया? उत्‍तर – 1955 में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राष्‍ट्रपति को मंत्रिपरिषद की सलाह को मानना अनिवार्य कर दिया गया? उत्‍तर – 42वें संशोधन (1976) के द्वारा
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का पद खाली रहने पर उपराष्‍ट्रपति कितनी अवधि तक राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है? उत्‍तर – छ: महीने तक
  • प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों के वेतन वे भत्ते किस निधि से दिए जोते हैं? उत्‍तर – राज्‍य की समेकित निधि से
  • प्रश्‍न – संघ सूची में 97 विषय शामिल किए गए हैं, जैसे विदेश सम्‍बन्‍ध, रक्षा, रेलवे, डाक-तार आदि, इस पर कानून बनाने का अधिकार किसे प्राप्‍त हे? उत्‍तर – संसद को
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कार्यपालिका सम्‍बन्‍धी वास्‍तविक शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद द्वारा
  • प्रश्‍न – संसद का सत्र किसके द्वारा बुलाया जाता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति द्वारा
  • प्रश्‍न – कौनसा विधेयक धन विधेयक है, इसका निर्णय लोकसभाध्‍यक्ष करता है? उत्‍तर – क्‍या उसका निर्णय अन्तिम माना जाता है? उत्‍तर – हां Samvidhan Important Question in Hindi
  • प्रश्‍न – ‘राज्‍य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का और वन तथा वन्‍य जीवन की रक्षा का प्रयास करेगा’, ऐसा किस अनुच्‍छेद में वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 48 में
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान में यह घोषणा कहाँ की गई है कि ‘भारत के लोग’ संविधान के मूल स्रोत है और भारतीय राजव्‍यवस्‍था लोकतन्‍त्रात्‍मक है? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल द्वारा मंत्री के रूप में नियुक्‍त गैर विधानसभाई व्‍यक्ति को कितने दिनों के अन्‍दर विधानसभा का सदस्‍य हो जाना चाहिए? उत्‍तर – 6 माह
  • प्रश्‍न – रिट (Writ) शब्‍द किस भाषा का है? उत्‍तर – लैटिन
  • प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय का वह कौन सा मुख्‍य न्‍यायाधीश था जिसे कार्यकारी राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य करने का अवसर मिला? उत्‍तर – एम. हिदायतुल्‍लाह
  • प्रश्‍न – मान लीजिए राष्‍ट्रपति के पद के किसी कारणवश रिक्‍त होने जाने के साथ-ही-साथ उपराष्‍ट्रपति का पद भी रिक्‍त हो जाता है, ऐसे समय कौन राष्‍ट्रपति के कार्यों का निर्वाह करेगा? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश
  • प्रश्‍न – नागरिकता प्राप्‍त करने व खोने के विषय में विस्‍तार से चर्चा कहाँ की गई है? उत्‍तर – 1955 के नागरिकता कानून में
  • प्रश्‍न – किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्‍तर्गत केन्‍द्रशासित प्रदेश चण्‍डीगढ़ आता है? उत्‍तर – पंजाब व हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय
  • प्रश्‍न – संविधान का कौनसा भाग कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा को सविस्‍तार स्‍पष्‍ट करता है? उत्‍तर – नीति निर्देशक सिद्धान्‍त
  • प्रश्‍न – यदि संघ सूची एवं राज्‍य सूची के विषयों में टकराव की स्थिति आ जाए, जो उसमें किस सूची के विषय को प्रमुखता दी गई है? उत्‍तर – संघ सूची के विषय को
  • प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 143 के अनुसार राष्‍ट्रपति उच्‍चतम न्‍यायालय से विधि से सम्‍बन्धित या अन्‍य किसी विषय पर सलाह ले सकता है, क्‍या यह सलाह राष्‍ट्रपति पर बाध्‍यकारी होती है? उत्‍तर – नहीं
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति को सहायता एवं सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी, जिसका मुख्‍य अभिकर्ता प्रधानमंत्री होगा और राष्‍ट्रपति अपने कृत्‍यों के सम्‍पादन में इसकी सलाह के अनुसार कार्य करेगा, यह व्‍यवस्‍था किस अनुच्‍छेद में की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 74(1) में
  • प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 352 के तहत राष्‍ट्रपति द्वारा आपातकाल की घोषणा किए जाने पर संविधान में अनुच्‍छेद 19 के तहत सभी स्‍वतंत्रताएं स्‍वत: ही निलम्बित हो जाती है, लेकिन इसका अनुमोदन किसके द्वारा किया जाना जरूरी होता है? उत्‍तर – संसद द्वारा



          Hiii Frndzzzz!!!!!!

    आपसे गुज़ारिश है की हमारे डाटा पसंद आने पर लाइक, कमेंट और शेयर करें ताकि यह डाटा दूसरों तक भी पहुंच सके और हम आगे और भी ज़्यादा जानकारी वाले डाटा आप तक पहुँचा सकें, जैसा आप हमसे चाहते हैं.....

                        Hell Lot of Thanxxx

No comments:

Post a Comment

भारत का भूगोल (Geography of India)

       भारत का भूगोल ( Geography of India)                                   By:-- Nurool Ain Ahmad                                दोस्त...