सामान्य विज्ञान ( General Science ) – Most Important Question and Answer. |
सामान्य विज्ञान ( General Science ) – Most Important Question and Answer
- तत्वों का सबसे पहले वर्गीकरण किसने किया – डोबेरेनर
- तत्वों के वर्गीकरण से संबंधित त्रिक के नियम का सिद्धांत किसने दिया –डोबेरेनर
- तत्वों के वर्गीकरण से संबंधित अष्टक के नियम का सिद्धांत किसने दिया –न्यूलैंडस
- किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया – मेंडलीफ
- वह सबसे छोटा कण जिसमें उस तत्व के सभी गुण विद्यमान हो क्या कहलाता है – अणु
- किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है – परमाणु क्रमांक
- सिनेबार किस का खनिज है – पारे का
- किस के निष्कर्षण हेतु साइनाइड विधि प्रयुक्त होती है – चांदी
- हवा के वास्तविक जलवाष्प की मात्रा को क्या कहते – परम आद्रता
- मानव निर्मित प्रथम रेशा था – नायलॉन
- नाभिकीय विखंडन को सर्वप्रथम प्रयोगात्मक तरीके से देखा गया था –स्ट्रॉसमन द्वारा
- तड़ित चालक निर्मित होते हैं – तांबा द्वारा
- पानी का अणुभार कितना है – 18 amu
- शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है – प्रोटीन से
- कांच है एक प्रकार का – अतिशीतित द्रव
- इंटीग्रेटेड सर्किट चिप पर किसकी परत होती है – सिलिकॉन की
- चुंबकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है – आयरन ऑक्साइड की
- पीयूष ग्रंथि कहां स्थित होती है – सिर में
- भारत का प्रथम परमाणु रिएक्टर किस नाम से जाना जाता है – अप्सरा.
- डायनेमो किस सिद्धांत पर आधारित है –फैराडे के नियम पर
- आइंस्टीन समीकरण E=mc2 में c क्या दर्शाता है – प्रकाश के वेग को
- प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अंतरिक्ष यान कौन सा था – पाथ फाइंडर
- किसी वस्तु का अधिकतम भार होता है – वायु मै
- लार किसके पाचन में सहायक होता है – स्टार्च
- लिफ्ट की खोज किसके द्वारा की गई –ओटिस
- कैथोड किरणें किसकी बनी होती है –इलेक्ट्रॉन से
- किसी परमाणु के गुण निर्भर करते हैं –इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर
- अनिश्चितता के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया – हाइजेनबर्ग ने
- सोडा वाटर बनाने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है – CO2
- ग्रीन हाउस प्रभाव में पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना किसके कारण होता है –अल्ट्रावायलेट रे
- वनस्पति घी किससे बनाया जाता है –हाइड्रोजन
- विद्युत बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है – नाइट्रोजन
- यूरेसिल किसमें पाया जाता है – RNA में
- सिरका में कौन सा अम्ल पाया जाता है – एसिटिक एसिड
- शुद्ध जल अम्लीय होता है या क्षारीय –उदासीन
- दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई क्या है – पारसेक
- क्वांटम सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है –मैक्स प्लांक
- वायुमंडल की आद्रता मापने वाला यंत्र है – हाइग्रोमीटर
- घड़ी में चाबी देना उदाहरण है – स्थितिज ऊर्जा का
- समुद्र में तैरना नदी की अपेक्षा आसान है क्योंकि – समुद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी से अधिक होता है
- तरंगें अपश्रव्य कही जाती है – जब उनकी आवृत्ति हो 20 हर्ट्ज से कम
- यदि वायुमंडल ना होता तो – दिन की अवधि कम हो जाती
- उष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानांतरित होती है – विकिरण
- ट्रांसफार्मर किस सिद्धांत पर आधारित है – चुंबकीय प्रेरण
- ध्वनि तरंगें – अनुदैर्ध्य तरंगें है
- उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है –वास्तविक एवं सीधा
- फ्यूज के पदार्थ का तापमान होना चाहिए – निम्न गलनांक वाला
- फोटोग्राफिक कैमरे का अभिदृश्यक लेंस होता है – उत्तल लेंस
- प्रकाश तरंगे उदाहरण है – विद्युत चुंबकीय तरंगों का
- किस रंग का अपवर्तनांक सर्वाधिक होता है – बैगनी रंग का
- प्रकाशीय तंतु किस सिद्धांत पर कार्य करता है – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
- प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है – सौर सेल
- स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है – 25 सेंटीमीटर
- प्रकाश के तरंग सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया – हाइगेंस
- ध्वनि तरंगों का वेग सबसे ज्यादा होता है – ठोस माध्यम मे
- ध्वनि का प्रभाव कान में कितने समय तक रहता है – 1/10 सेकंड
- केल्विन तापमापी में बर्फ का गलनांक होता है – 273K
- शुद्ध जल का क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर क्या होगा – 212F
- रेफ्रिजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य क्या है – एक समान ताप को बनाए रखना
- सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर कैसे पहुंचती है – विकिरण द्वारा
- पानी के ऊपर तेल परत का चमकना इसका उदाहरण – व्यतिकरण का
- इंद्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण सर्वाधिक होता है – लाल रंग का
- मैक संख्या का उपयोग किसकी चाल निर्धारण के लिए किया जाता है –विमान
- हाइड्रोजन बम आधारित है – नाभिकीय संलयन पर
- परमाणु बम आधारित है – नाभिकीय विखंडन पर
- परमाणु रिएक्टर आधारित है –नाभिकीय विखंडन पर
- प्रतिध्वनि का क्या कारण है – ध्वनि का परावर्तन
- केल्विन मान में मानव शरीर का सामान्य तापमान क्या है – 310K
- मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है – गैसों का दाब
- जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है – रैखिक संवेग संरक्षण
- 1 फैदम बराबर है – 6 फीट के
- कौन सा कण सबसे अधिक अस्थाई है – न्यूट्रॉन
- पृथ्वी का पलायन वेग क्या है – 11.2 KM/S
- पृथ्वी पर वायुमंडलीय दाब का क्या कारण है – गुरुत्वाकर्षण
- ग्रहों की गति संबंधी नियम किसने प्रतिपादित किया – केपलर
- ऊंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब –घटता है
- यदि झूले पर एक व्यक्ति के स्थान पर दो व्यक्ति बैठ जाए तो आवर्तकाल पर क्या प्रभाव पड़ेगा – आवर्तकाल अपरिवर्तित रहेगा
- झूला झूलते समय कोई व्यक्ति झूला पर खड़ा हो जाए तो उसका – आवर्तकाल घट जाएगा
- ऐंग्स्ट्रॉम क्या मापता है – प्रकाश का तरंग दैर्ध्य
- प्रिज्म द्वारा किस रंग का विचलन अधिकतम होता हैं – बैंगनी रंग का
- भू स्थाई उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है – 24 घंटे में
- उच्च तापक्रम को मापने का यंत्र है –पायरोमीटर
- चुंबकीय क्षेत्र मापा जाता है –फ्लेक्सोमीटर
- नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है – नियंत्रित नाभिकीय विखंडन द्वारा
- कोबाल्ट-60 उत्सर्जित करता है – गामा किरणें
- पोजिट्रॉन की खोज किसने की –एंडरसन
- ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं उत्पादन –उर्ध्वपातन
- ब्रह्मांड में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है – हाइड्रोजन
- किन किरणों की भेदन क्षमता सबसे अधिक होती है – गामा किरणों की
- दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक –बढ़ता है
- इलेक्ट्रॉन वोल्ट किसकी इकाई है –ऊर्जा की
- ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है – पारा
दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks A Lot. .
Nurool Ain Ahmad
No comments:
Post a Comment