1. पोट्र्स माऊथ की संधि कब हुई?
-- 1905 में
2. ‘पीत आंतक’ से किसे
संबोधित किया गया
था? -- जापान
को
3. समाजवाद
शब्द का प्रयोग
सर्वप्रथम किसने किया? -- रॉबर्ट ओवेन ने
4. ‘दास कैपिटल’ नामक पुस्तक
किसने लिखी? -- कार्ल मार्क्स
5. फ्रांसीसी साम्राज्यवाद का जनक किसे माना
जाता है? -- सेंट साइमन
को
6. ‘चेका’ का संगठन
किसने किया? -- लेनिन ने
7. रूसी साम्यवाद का जनक किसे कहा
जाता है? -- गॉर्गी प्लेखानोव को
8. रूस में ‘सोशल डेमोक्रेटिक दल’ की स्थापना
कब की गई? -- 1898 में
9. ‘दुनिया के मजदूरों एक हो’ का नारा
किसने दिया? -- कार्ल मार्क्स
10. फेबियन सोसाइटी की
स्थापना कहाँ की
गई? -- लंदन
में
11. फेबियन सोसाइटी की
स्थापना कब हुई?
-- 1884 में
12. रूस के शासक को
क्या कहा जाता
था? -- जार
13. किस जार को
मुक्तिदाता के नाम
से जाना जाता
था? -- अलेक्जेंडर
द्वितीय
14. रूस का अंतिम
जार कौन था?
-- अलेक्जेंडर II
15. प्रथम विश्व युद्ध के समय
लेनिन का नारा
क्या था? -- ‘युद्ध का अंत
करो’
16. स्थाई शांति हेतु सिद्धांत
किसने दिया? -- ट्राटस्की
17. लेनिन की मृत्यु
कब हुई? -- 1924 में
18. इंग्लैंड
में गृह युद्ध कब हुआ?
-- 1642 में
19 इंग्लैंड
में गृह युद्ध किसके शासन काल
में हुआ? -- चार्ल्स I
20. ‘सौ वर्षीय युद्ध’
किस-किस के
मध्य हुआ? -- इंग्लैंड एवं फ्रांस
के मध्य
21. इंग्लैंड
में गृह युद्ध के दौरान
समर्थकों को क्या
कहा जाता था? -- कैवेलियर
22. इंग्लैंड
में गृह युद्ध के बाद
वहाँ के शासक
चार्ल्स प्रथम को किस
प्रकार की सजा
दी गई? -- फाँसी की सजा
23. चार्ल्स
प्रथम को फाँसी कब दी गई
? -- 1649 ई.
24. इंग्लैंड
में रक्तविहीन क्रांति हुई, उस
समय इंग्लैंड का
शासक कौन था? -- जेम्स
द्वितीय
25. जेम्स द्वितीय किस धर्म
का अनुयायी था?
-- कैथोलिक धर्म
का
26. ‘कोर्ट ऑफ हाई कमान’
की स्थापना किसने
की? -- जेम्स
द्वितीय ने
27. आधुनिक राजनीतिक दर्शन का जनक
किसे माना जाता
है? -- मैकियावैली
को
28. मार्टिन लूथर कौन था?
-- एक धर्मसुधारक
29. जिस समय विलियम तृतीय को
इंग्लैंड की राजगद्दी
पर बैठने का
न्यौता दिया गया,
वह कहाँ का
शासक था? -- हॉलैंड का
30. ट्यूदर वंश से संबंधित
कौन था? -- एलिजाबेथ I
31. इंग्लैंड
में औद्योगिक क्रांति का आरंभ
किस उद्योग से
हुआ? -- सूती
कपड़ा उद्योग से
32. सर्वप्रथम
पक्की सड़क बनाने की विधि कहाँ
निकाली गई? -- स्कॉटलैंड
में
33. किस व्यक्ति ने पक्की सड़क बनाने की विधि
निकाली? -- मैकेडम
34. सर्वप्रथम
नहर कब बनाई गई?
-- 1761 में
34. प्रथम नहर कहाँ
से कहाँ तक
निकाली गई? -- मैनचेस्टर
से वर्सले तक
35. किस इंजीनियर द्वारा प्रथम
नहर निकाली गई? -- ब्रिडले
36. भाप इंजन का प्रयोग सर्वप्रथम किसने
किया? -- जार्ज
स्टीफेंसन ने
37. भाप इंजन का प्रयोग
सर्वप्रथम कब हुआ?
-- 1814 में
38. सर्वप्रथम
भाप इंजन का प्रयोग किसके लिए
किया गया ? -- खानों
से बंदरगाहों तक
कोयला ले जाने
के लिए
39. औद्योगिक क्रांति की दौर
में इंग्लैंड का
प्रतिद्वंद्वी राष्ट्र कौन-सा
था? -- जर्मनी
39. चीन व भारत
के मध्य पंचशील सिद्धांतों पर हस्ताक्षर
कब हुए? -- 1954 ई.
40. रोडेशिया का
नाम जिंबाब्बे कब
रखा गया? -- 1980 ई.
41. यूरोप में यूरो मुद्रा
का प्रचलन कब
हुआ? -- 1999 ई.
42. चीन की प्राचीन
सभ्यता का विकास
कब हुआ? -- 2500 ई. पू.
43. चीन की दीवार का निर्माण
कब हुआ? -- 220 ई. पू.
44. मक्का में मोहम्मद साहब
का जन्म कब
हुआ? -- 570 ई.
पू.
45. वाटरलू का युद्ध कब हुआ? -- 1815 ई.
46. विश्व शांति के लिए
बांडगु सम्मेलन
कब हुआ ? -- 1955 ई.
48. ब्रिटेन
के प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे?
-- राबर्ट वालपोल
49. ट्राल्फगर का युद्ध किस-किस
के मध्य हुआ?
-- नेपोलियन व
इंग्लैंड के बीच
50. ‘यदि समाज में क्रांति लानी हो तो क्रांति का नेतृत्व नवयुवकों के हाथ में दे दो’
यह किसने कहा
था? -- जोसेफ
मेजिनी ने
Hiii Frndzzzz!!!!!!
आपसे गुज़ारिश है की
हमारे डाटा पसंद
आने पर लाइक,
कमेंट और शेयर करें
ताकि यह डाटा
दूसरों तक भी
पहुंच सके और
हम आगे और
भी ज़्यादा जानकारी
वाले डाटा आप
तक पहुँचा सकें,
जैसा आप हमसे
चाहते हैं.
Thanxxxx A Lot
Good
ReplyDeleteAwesome
ReplyDelete