Friday, August 11, 2017

पीएसएलवी की अबतक की उड़ानें व प्रक्षेपित उपग्रह

पीएसएलवी की अबतक की उड़ानें व प्रक्षेपित उपग्रह
अब तक पीएसएलवी की उड़ानें उनके द्वारा प्रक्षेपित उपग्रह का विवरण निम्न प्रकार से है
पीएसएलवी की उड़ाने उनके द्वारा प्रक्षेपित उपग्रह 
पीएसएलवीडी 1 (प्रक्षेपण - 20 सितम्बर, 1993)  अभियान : आईआरएस–1 के प्रक्षेपण का प्रयास विफल
पीएसएलवीडी 2 (प्रक्षेपण - 15 अक्टूबर, 1994)  अभियान : आईआरएस पी–2
पीएसएलवीडी 3 (प्रक्षेपण - 21 मार्च, 1996)  अभियान : आईआरएस पी–3
पीएसएलवीसी 1 (प्रक्षेपण - 29 सितम्बर, 1997)  अभियान : आईआरएस–1 डी
पीएसएलवीसी 2 (प्रक्षेपण - 26 मई, 1999)
अभियान : आईआरएसपी4 (ओशनसैट–1) के साथ जर्मनी का डीएलआर टुबसैट दक्षिण कोरिया का किटसैट–3
पीएसएलवीसी 3 (प्रक्षेपण - 22 अक्टूबर, 2001)   अभियान : प्रौद्योगिकी परीक्षण उपग्रह (TES) के साथ बेल्जियम का प्रोबा जर्मनी का बर्ड
पीएसएलवीसी 4 (प्रक्षेपण - 12 सितम्बर, 2002)
अभियान : मौसम सम्बन्धी उपग्रह मैटसैट का भूस्थैतिक कक्षा में प्रक्षेपण मैटसैट का नामकरण बाद में कल्पना–1 किया गया
पीएसएलवीसी 5 (प्रक्षेपण - 17 अक्टूबर, 2003)   अभियान : आईआरएसपी 6 (रिसोर्स सैट)
पीएसएलवीसी 6 (प्रक्षेपण - 5 मई, 2005)   अभियान : कार्टोसैट–1 के साथ छोटा उपग्रह हैमसैट
पीएसएलवीसी 7 (प्रक्षेपण - 10 जनवरी, 2007)
अभियान : कार्टोसैट–2 के साथ 3 विदेशी उपग्रह, एसआइई–1 (Space Capsule Recovery Experiment) का भी परीक्षण
पीएसएलवीसी 8 (प्रक्षेपण - 23 अप्रैल, 2007)
अभियान : इटली के 'एजाइल' के साथ 'इसरो' का छोटा एडवांस्ड एवियोनिक्स मॉड्यूल
पीएसएलवीसी 10 (प्रक्षेपण - 21 जनवरी, 2008)  अभियान : इजराइल के टेकसार
पीएसएलवीसी 9 (प्रक्षेपण - 28 अप्रैल, 2008)
अभियान : कार्टोसैट–2 के साथ इंडियन मिनी सैटेलाइट (IMS–1) 8 अन्य विदेशी नैनो सैटेलाइट
पीएसएलवीसी 11 (प्रक्षेपण - 22 अक्टूबर, 2008)  अभियान : चन्द्रयान–1
पीएसएलवीसी 12 (प्रक्षेपण - 20 अप्रैल, 2009)  अभियान : रिसैट–2 के साथ अनुसैट
पीएसएलवीसी 14 (प्रक्षेपण - 23 सितम्बर, 2009)  अभियान : ओशनसैट–2 के साथ 6 विदेशी नैनो सैटेलाइट
पीएसएलवीसी 15 (प्रक्षेपण - 12 जुलाई, 2010)  अभियान : कार्टोसैट–2बी के साथ 4 छोटे उपग्रह
पीएसएलवीसी 16 (प्रक्षेपण - 20 अप्रैल, 2011)  अभियान : रिसोर्ससैट–2 के साथ दो छोटे उपग्रह एक्स सैट यूथ सैट 
पीएसएलवीसी 17 (प्रक्षेपण - 15 जुलाई, 2011)
अभियान : संचार उपग्रह जीसैट–12 का भूमसस्थानिक स्थानांतरण प्रथा कक्षा में प्रक्षेपण
पीएसएलवीसी 18 (प्रक्षेपण - 12 अक्टूबर, 2011)
अभियान : भारतफ्रांस के संयुक्त मेघा ट्रॉपिक्स के साथ तीन छोटे उपग्रह वीसेलसैट (लक्जेबर्ग), जुगनू (आई.आई.टी. कानपुर) SRM Sat (एसआरएम यूनिवर्सिटी)
पीएसएलवीसी 19 (प्रक्षेपण - 26 अप्रैल, 2012)  अभियान : स्वदेशी रडार इमेजिंग सैटेलाइट (रीसैट–1)
पीएसएलवीसी 21 (प्रक्षेपण - 9 सितम्बर, 2012)
अभियान : फ्रांस का स्पॉट–6 जापान का माइक्रो सैटेलाइट प्रोइटेरेस (इसरो का 100वाँ मिशन)
पीएसएलवीसी 20 (प्रक्षेपण - 25 फरवरी, 2013)
अभियान : भारतफ्रांस का संयुक्त 'सरल' 6 अन्य लघु एवं सूक्ष्म विदेशी उपग्रह
पीएसएलवीसी 22 (XL) (प्रक्षेपण - 1 जुलाई, 2013)  अभियान : नेवीगेशनल सैटेलाइट आईआरएनएसएस–1
पीएसएलवीसी 25 (XL) (प्रक्षेपण - 5 नवम्बर, 2013)  अभियान : मंगल की कक्षा हेतु मंगलयान (Mars Orbitor Mission)
पीएसएलवीसी 24 (प्रक्षेपण - 4 अप्रैल, 2014)  अभियान : नेवीगेशनल सैटेलाइट आईआरएसनएसएस–1 बी
पीएसएलवीसी 23 (प्रक्षेपण - 30 जून, 2014)  अभियान : फ्रांस का स्पॉट–7 तथा जर्मनी, कनाडा सिंगापुर का एकएक उपग्रह
पीएसएलवीसी 26 (प्रक्षेपण - 16 अक्टूबर, 2014)  अभियान : नेवीगेशनल सैटेलाइट आईआरएनएसएस–1सी
पीएसएलवीसी 27 (प्रक्षेपण - 28 मार्च, 2015)  अभियान : नेवीगेशनल सैटेलाइट आईआरएनएसएस–1डी
पीएसएलवीसी 28 (प्रक्षेपण - 10 जुलाई, 2015) अभियान : ब्रिटेन के पाँच सैटेलाइट
● पीएसएलवीसी 30 (प्रक्षेपण - 28 सितम्बर, 2015)अभियान : एस्ट्रोसैट तथा अमरीका के 4 नैनो सैटेलाइट्स इंडोनेशिया का एक माइक्रो सैटेलाइट
● पीएसएलवीसी 29 (प्रक्षेपण - 16 दिसम्बर, 2015)अभियान : सिंगापुर के 6 उपग्रह
● पीएसएलवीसी 31 (प्रक्षेपण - 20 जनवरी, 2016)अभियान : आईआरएनएसएस—1
● पीएसएलवीसी 32 (प्रक्षेपण - 10 मार्च, 2016)अभियान : आईआरएनएसएस—1 एफ
● पीएसएलवीसी 33 (प्रक्षेपण - 28 अप्रैल, 2016)अभियान : आईआरएनएसएस—1 जी
● पीएसएलवीसी 34 (प्रक्षेपण - 22 जून, 2016)अभियान : मानचित्रण उपग्रह कार्टोसैट—2 सहित कुल 20 उपग्रहों का प्रक्षेपण (इनमें 17 विदेशी)
● पीएसएलवीसी 35 (प्रक्षेपण - 26 सितम्बर, 2016)अभियान : मौसम उपग्रह स्कैटसैट—1 7 अन्य उपग्रहों का दो अलगअलग कक्षाओं में प्रक्षेपण (इनमें पाँच विदेशी उपग्रह शामिल)
● पीएसएलवीसी 36 (प्रक्षेपण - 7 दिसम्बर, 2016)अभियान : रिसोर्ससैट—2  - 

No comments:

Post a Comment

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर- 01

            सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर- 01 ( General Knowledge Question Answer ) इस पोस्ट में लगभग प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नों का सं...