प्रतियोगिता दर्पण : सुपर-150 नवीनतम प्रश्नोत्तरी Part- 03 |
101.वह देश जिसके साथ भारत ने समन्वित समुद्री गश्ती और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर किये –म्यांमार
102लियोनल मेसी ने स्पेन में ला लीगा मैच में सबसे अधिक जितने गोल करने का रिकॉर्ड बनाया – 300
103.वर्ष 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित एवं ग्वालियर घराने केहिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक जिनका कोलकाता में निधन हो गया - उस्ताद अब्दुल राशिद खान
104.परिसीमन अधिनियम-2002 के तहत जन प्रतिनिधित्वर अधिनियम 1950 की जिस धारा में संशोधन हेतु मंजूरी दी गयी – धारा9
105.पीएम नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ अगले
महीने परमाणु शिखर बैठक के दौरान जिस देश में मिल सकते हैं-अमेरिका
106.वह देश जो सऊदी अरब और ईराक का नंबर वन ग्राहक बना-भारत
107.जिस बैंक ने ग्राहकों को खुद एटीएम पिन जेनरेट करने की सुविधा प्रदान की – एसबीआई
108.जिस संस्था ने भारत में पहली पेशेवर फाइट को मंजूरी दी- डब्ल्यूबीए
109.भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी का शीर्षक है- प्लेइंग इन माई वे
110.जिन लोगों के लिए केंद्र सरकार ने 18 फरवरी 2016 को मकानके निर्माण को मंजूरी प्रदान की- शहरी गरीब
111.वह देश जिसे भारत ने फरवरी 2016 में एशिया बैडमिंटनचैम्पियनशिप में पहली बार हराया- चीन
112.वह मशहूर भारतीय गीतकार जिसका नाम फरवरी 2016 में सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया- समीर अंजान
113.वह संख्या जिसे आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने17 फरवरी 2016 को अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदानकी- 6
114.वह राज्य जिसके अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेल लाइन स्थित है- मध्य-प्रदेश
115.वह विभाग/संगठन जो ‘अनावरण’ परियोजना से सम्बद्ध है-भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण
116.वह वैश्विक संस्था जिसने भारत की वृद्धि दर वर्ष 2016-17 में7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान (फरवरी 2016) व्यक्त किया-मूडीज
117.वह फार्मा कंपनी जिसने अमेरिका की दो फार्मा कंपनियों- इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स और एक्सेलान फार्मास्यूटिकल्स का फरवरी 2016 में अधिग्रहण करने की घोषणा की- सिप्ला
118.एप्पल इंक द्वारा फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में भारत में जिस स्थान पर तकनीक विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी –हैदराबाद
119.जिन तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गयी -गुरूत्वाकर्षण तरंगें
120.दक्षिण कोरिया के जिस राज्य ने हरियाणा सरकार के साथतकनीकी विकास हेतु समझौता किया –चुंगचेओंगबक
121.भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने जिस अन्तरराष्ट्रीय संस्था के साथ पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता किया – विश्वस्वास्थ्य संगठन
122.सीरिया की सरकार द्वारा देश में मानवीय सहायता भेजे जाने वाले स्थानों की संख्या – सात
123.जिस संवैधानिक संस्था ने अरुणाचल में सरकार गठन का रास्ता किया साफ-
सुप्रीम कोर्ट
124.जिस व्यक्ति को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त कियागया- आलोक कुमार वर्मा
125.जिस अमेरिकी कंपनी ने भारत में एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने की इच्छा व्यक्त की- लॉकहीड
126.जिस स्थान पर आयोजित देश के पहले मेक इन इंडिया सप्ताह मेंकरीब 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर दस्तखत किए गए- मुंबई
127.वह क्रिकेट टीम जो 45वीं बार रणजी के फाइनल में पहुंची- मुंबई
128.वह योजना जो अमेज़न ने छोटे व्यवसायों के लिए आरम्भ की-तत्काल पहल
129.संयुक्त राष्ट्र के वह छठे महासचिव जिनका फरवरी 2016 कोकाहिरा में निधन हो गया - बुतरस बुतरस घाली
130.फ़्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान जो भारतीय फैशन डिज़ाइनरमनीष अरोड़ा को दिया गया - नाईट ऑफ़ द लीजन
131.12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत जितने स्वर्ण पदकों के साथशीर्ष पर रहा – 188
132.चीन ने जिस देश के साथ सिल्क रोड आरंभ करते हुए रेल सेवाआरंभ की – ईरान
133वह यात्रा जिसने फरवरी 2016 के तीसरे सप्ताह में दिल्ली में पदार्पण करने पर शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया - वॉक ऑफ़ होप
134.टाटा टेलीसर्विसेज़ की वह सहायक कंपनी जिसने आईआरसीटीसी के साथ अतिरिक्त पेमेंट गेटवे तैयार करने के लिए समझौता किया–एमरुपी
135.अंडर 19 क्रिकेट टीम का वह क्रिकेटर जिसने सिएट कम्पनी के साथ अनुबंध किया- ईशान किशन
136.वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसने ब्रह्मांड के सबसे पुराने प्रकाश वाले पिंड को खोज निकला- नासा
137.वह देश जिसने दक्षिणी चीन सागर में मिसाइलें तैनाती की- चीन
138.विवादित कश्मीर द्विपक्षीय मामला: पी ओ के भारत को मिले यह जिस विदेशी सांसद ने कहा- ब्रिटिश सांसद
139.बीएई सिस्टम्स ने 145 एम777 होवित्जर की आपूर्ति के लिए करीब 70 करोड़ डालर के सौदे के लिए जिस भारतीय कम्पनी को अपने भागीदार के रूप में चयनित किया- महिंद्रा
140.एशिया कप 2016 का जो टाइटल प्रायोजक होगा- माइक्रोमैक्स
141.सेबी ने अपने जिस प्रमुख व्यक्ति को सेवा विस्तार दिया- यूके
सिन्हा
142.कनाडा के दस बार के हैवीवेट चैंपियन जिसने 'द ग्रेट खली सीरीज' के लिए भारत के जाने-माने रेसलर महाबली खली को चैलेंज किया- ब्रूडी स्टील
143.इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के तहत जिसे इनफ़ोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किया गया - प्रोफेसर उमेश वाघमरे
144.वह व्यक्ति जिसे प्रोफेसर दिनेश सिंह के स्थान पर 15 फरवरी2016 को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया - योगेश कुमार त्यागी
145.भारत एवं सेशेल्स के बीच आयोजित किये गये सातवें सैनिकयुद्धाभ्यास का नाम - लामिती-2016
146.14 फरवरी 2016 को अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब जीतने वाले डोमिनिक थीम द्वारा अब तक जीते गए किताबों की संख्या - चार
147.दो भारतीय खिलाड़ी जौना मुरमू एवं रंजीत नायक जिसे सरकारी योजना में शामिल किया गया- टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना
148.13 फरवरी 2016 को मनाये गये विश्व रेडियो दिवस का विषय –आपातकाल एवं आपदा के समय रेडियो
149.बारहवें दक्षिण एशियाई खेलों में 14 फरवरी 2016 को भारतीय महिला फुटबाल टीम ने जिस देश की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता– नेपाल
150.केंद्र सरकार ने जिस सेक्टर के लिए 15 फरवरी 2016 को पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी कर इसके तहत कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी 20 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया – कैपिटल गुड्स सेक्टर.
No comments:
Post a Comment