Monday, August 14, 2017

प्रतियोगिता दर्पण : सुपर-150 नवीनतम प्रश्नोत्तरी Part- 01


प्रतियोगिता दर्पण : सुपर-150 नवीनतम प्रश्नोत्तरी

1.भारत के वह सबसे पुराने फर्स्ट क्लास क्रिकेटर और मैसूर टीम के कप्तान जिनका का 99 वर्ष की आयु में 27 फरवरी 2016 को निधन हो गया- बी के गरुदाचर
2.  स्विट्जरलैंड के जो व्यक्ति 26 फरवरी 2016 को भारी मतों से जीत दर्ज कर फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के नए अध्यक्ष बन गएगिआनी इन्फैनटिनो
3. वह देश जो लंबे समय से गृहयुद्ध से जूझ रहा है वहां संघर्षविराम की घोषणा की गयी- सीरिया
4. 
वह देश जिसने एक सप्ताह में दूसरी बार परमाणु मिसाइल कापरीक्षण किया है-अमेरिका
5.
अपने 400 दिन के अभियान में हिस्सा ले रहे चीनी अनुसंधानकर्ता जहां ताजा हरी सब्जी उगा कर खायी - दक्षिणी ध्रुव
6.
पासपोर्ट के मामले में दुनिया में जो देश सबसे शक्तिशाली हैवहीँ भारत 48वें पायदान पर है- जर्मनी
7.
वह फिल्म जो महाराष्ट्र के बाद अब दिल्लीउत्तर प्रदेश में भी कर मुक्त की गयी- 'नीरजा'
8.
जिस देश में अपने धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आए सिख-अमेरिका
9.
जिसने चेतावनी दी कि वैश्विक अर्थव्यवस्था बहुत ही नाजुक हालत में है-अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष
10. 
फ़ोर्ब्स द्वारा जारी वह सूची जिसमें 50 से अधिक भारतीयों को शामिल किया गया तथा सानिया मिर्जाविराट कोहली और सायना नेहवाल शीर्ष पर रहे – 30 अंडर 30 एशिया
11.
चाइना मोबाइलवोडाफोनभारती एयरटेल सॉफ्टबैंक सहितप्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने इस तकनीक के विकास हेतुबार्सिलोना में एक गठजोड़ किया – 5जी तकनीक
12.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ईरान के जिस बंदरगाह के विकास हेतु 150मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान की- चाबहार बंदरगाह
13.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु
दर में कमी लाने के लिए जिस सुविधा को मंजूरी दी गयी - बर्थ कम्पेरनियन
14.
इन्हें एचसीएस बिष्ट के स्थान पर भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया- राजेंद्र सिंह
15.
भारत में सौर उर्जा हेतु लगाये गये सोलर पैनलों पर हुए नियमों में उल्लंघन
की शिकायत पर डब्ल्यूटीओ द्वारा जिस देश के हित में फैसला सुनाया गयाअमेरिका
16.
पठानकोट पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए जिस देश ने'संयुक्त जांच दलका गठन किया - पाकिस्तान
17.
यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद से जिस व्यक्ति ने स्तीफा दिया- विजय माल्या
18.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने भविष्य निधि (पीएफ) की निकासी हेतु  54 साल की उम्र की अपेक्षा जो आयु सीमा निर्धारित की है- 57 साल
19.41
वीं बार जिस राज्य की क्रिकेट टीम रणजी चैंपियन बनी- मुंबई
20.
जिस महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराया- भारतीय जिस व्यक्ति को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशिया कप और उसके बाद आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप हेतु टीम का अंतरिम गेंदबाजी कोच नियुक्त कियापूर्व ऑलराउंडर अजहर महमूद
21.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय के दोहरे कराधान से बचने हेतु जिससमझौते को मंजूरी दी- भारत-मालदीव
22.
जिस देश की क्रिकेट टॉम ने ट्रांस-तस्मान क्रिकेट ट्राफी जीती- ऑस्ट्रेलिया
23.
भारतदक्षिण अफ्रीकाब्राजील के मध्य जो अभ्यास गोवा में आरम्भ हुआ- आईबीएसएएमएआर
24.
विश्व व्यापार संगठन ने सौर उर्जा विवाद में जिस देश के खिलाफ निर्णय दियाभारत
25.
पश्चिम बंगाल सरकार ने जिसके लिए दो कार्य बलों का गठन करनेकी घोषणा की- आदिवासी गोरखाओं
26.
वह देश जिसकी जनता ने जनमत संग्रह के बाद राष्ट्रपति पद हेतु चौथे कार्यकाल के लिए किये जाने वाले चुनाव को अस्वीकार कर दिया– बोलीविया
27.
वह राज्य जिसने खाद्य सुरक्षा अधिनियम आरंभ करते हुए 8किलोग्राम चावल 15 रुपये में दिये जाने की घोषणा की – मिज़ोरम
28.
भारतीय रिज़र्व बैंक ने जिस क्षेत्र की 26 कम्पनियों का पंजीकरण रद्द कर दिया - गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियां.
29.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी रोकने के लिए इस भुगतान विधि को प्रयोग में लाने के लिए प्रोत्साहन दिया हैडिजिटल भुगतान
30.
असम के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा इस चुनाव प्रणाली को आरंभ करने का निर्णय लिया गया – मतदाता
31.
सत्यापित पेपर ऑडिट ट्रायल पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर वैश्विक प्रतिबंध लगवाने के लिए भारत कहाँ गुहार लगाएगा- संयुक्त राष्ट्र
32.
जिन चार प्रमुख वैश्विक दूरसंचार कंपनियों ने मौजूदा 4जीप्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने तथा 5जी प्रौद्योगिकी के औद्योगिकीकरण के लिए हाथ मिलाया-
चाइना मोबाइलवोडाफोनभारती एयरटेल सॉफ्टबैंक
33.
उद्योगपति और रिलायंस इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानीजिस सूची में नंबर एक पर गए हैं- सबसे अमीर भारतीय
34.
जिस संस्था ने लाइफ इंश्योरेंस प्रपोजल फॉर्म में थर्ड जेंडर को शामिल किया-
एलआईसी
35.
ग्रेट रिटर्न्स रेसलिंग शो में जो भारतीय रेसलर घायल हो गए ग्रेट खली
36.
ईरान में भारतीय मूल के लेखक सलमान रूश्दी के खिलाफ जो नया फतवा जारी हुआ- 6 लाख डॉलर
37.
जो एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के 'होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियोंकी फोर्ब्स की पहली सूची में शामिल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहेटेनिस स्टार सानिया मिर्जाबल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल
38.
जापान की जिस कार निर्माता कंपनी नेभारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना ग्लोबल एंबैसडर नियुक्त किया.- निसान
39.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिये आईसीसी मैच अधिकारियों के 31 मेंबर लिस्ट जितने भारतीयों की संख्या है- 6
40.
वह भारतीय क्रिकेटर जो टी-20 क्रिकेट में एक हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने- युवी
41.
भारत के पहले रेलवे आटो केंद्र को जहाँ शुरू किया जायेगा- चेन्नई
42.
रेलवे में जिस बीमा निगम कम्पनी ने 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव किया- भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी)
43.
रेल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर जितने प्रतिशत करने की योजना है- 50 प्रतिशत
44.
वह स्थान जहाँ राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन संचालन समिति(एनएससीसीसी) की
नौंवी बैठक फरवरी 2016 में आयोजित की गई- नई दिल्ली
45.
वह संस्था जिसने -गवर्नेंस विजन 2020 परियोजना को प्रारंभ किया- भारत
46.
निर्वाचन आयोग वह व्यक्ति जिसे 23 फरवरी 2016 को राष्ट्रीयमानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का अध्यक्ष बनाया गया-न्यायमूर्ति एचएल दत्तू
47.
जिस संस्था ने दी रिपोर्ट धार्मिक हिंसा पर लगाम लगाने में नाकामरहा भारत- एमनेस्टी
48.
आयकर विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में जितने करोड़ सेअधिक पैन कार्ड धारक हैं- 24.37 करोड़
49.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव उत्तराखंड केमुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में मुलाकात के बाद मुरादनगर-हरिद्वार रूट पर जिस प्रोजेक्ट की घोषणा की - मेट्रो रेल प्रोजेक्ट
50.
टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने नए मोबाइल कनेक्शन के लिए जिस प्रपत्र को अनिवार्य किया- आधार कार्ड.






No comments:

Post a Comment

भारत का भूगोल (Geography of India)

       भारत का भूगोल ( Geography of India)                                   By:-- Nurool Ain Ahmad                                दोस्त...