Saturday, October 29, 2022

संविधान सभा (Constituent Assembly)

                          संविधान सभा (Constituent Assembly)

                                      By:-- Nurool Ain Ahmad
                                                    दोस्तों !!

          भारतीय संविधान की रचना के लिए भारत की संविधान सभा का चुनाव किया गया था। ब्रिटेन से मुक्त होने के पश्चात संविधान सभा के सदस्य ही प्रथम संसद के सदस्य बने। पहली बार संविधान सभा की माँग सन 1895 में बाल गंगाधर तिलक द्वारा उठाई गयी थी। अन्तिम बार (पाँचवी बार) 1938 में नेहरू जी द्वारा संविधान सभा बनाने का निर्णय लिया गया।

            संविधान सभा के सदस्य वयस्क मताधिकार के आधार पर अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित हुए थे। जिनका चुनाव जुलाई 1946 में सम्पन्न हुआ था। बँटवारे के बाद कुल सदस्यों (389) में से भारत में 299 ही रह गए। जिनमे 229 सदस्य का चुनाव किया गया। वहीं 70 सदस्य मनोनीत थे। जिनमें कुल महिला सदस्यों की संख्या- 15 , अनुसचित जाति- 26, अनुसूचित जनजाति- 33 सदस्य थे।

       संविधान सभा के प्रमुख सदस्य: –

संविधान सभा के सदस्य का भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा चुनाव किया गया था। जवाहरलाल नेहरू, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे। अनुसूचित वर्गों से 30 से अधिक सदस्य इस सभा में शामिल थे।

सच्चिदानन्द सिन्हा को इस सभा के प्रथम सभापति चुना गया था। किन्तु उनकी मृत्यु हो जाने के बाद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को सभापति निर्वाचित किया गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर को संविधान निर्माण करने वाली समिति का अध्यक्ष चुना गया था। संविधान सभा ने 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन में कुल 166 दिन बैठक हुई। सभा की बैठकों में प्रेस और जनता को भी स्वतंत्रता से भाग लेने की छूट प्राप्त थी।

      संविधान सभा के कार्य: –

  • संविधान तैयार करना।
  • अधिनियमित कानूनों को निर्णय लेने की प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया।
  • 22 जुलाई, 1947 को संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया।
  • इसने मई 1949 में ब्रिटिश राष्ट्रमंडल में भारत की सदस्यता को सहमति दे दी।
  • 24 जनवरी 1950 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में डॉ राजेन्द्र प्रसाद को चुना गया था ।
  • 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय गान को अपनाया गया।
  • 24 जनवरी 1950 को राष्ट्रीय गीत को अपनाया गया।

             संविधान सभा की समितियां :–

  1. प्रारूप समिति – डॉ. भीमराव आंबेडकर
  2. संचालन समिति – डॉ. राजेंद्र प्रसाद
  3. झण्डा समिति – आचार्य जे.बी. कृपलानी
  4. संघीय संविधान समिति – पं. जवाहरलाल नेहरू
  5. संघीय कार्य समिति – पं. जवाहरलाल नेहरू
  6. मूल अधिकार उपसमिति – आचार्य जे.बी. कृपलानी
  7. कार्य संचालन समिति – के.एम. मुंशी
  8. अल्पसंख्यकों, मौलिक अधिकार आदि मामलों की समिति – वल्लभभाई पटेल
  9. अल्पसंख्यक मामलों की उपसमिति – एच.सी. मुखर्जी
  10. वित्त एवं कर्मचारी समिति – डॉ राजेंद्र प्रसाद
  11. संविधान सभा कार्य समिति – जी.वी. मावलंकर
  12. प्रांतीय समिति – जवाहरलाल नेहरू
  13. सदन समिति – बी. पट्टाभि सीतारम्मैया

      संविधान की प्रारूप समिति: –

संविधान के प्रारूप पर विचार-विमर्श करने हेतु संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त, 1947 को एक संकल्प पारित किया तथा प्रारूप समिति का गठन किया गया तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर को इसका अध्यक्ष चुना गया। प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या 7 थी।

       प्रारूप समिति के सदस्य: –

  • डॉ. बी. आर. अंबेडकर – अध्यक्ष।
  • गोपाल स्वामी आयंगर – आजादी के पहले कश्मीर के प्रधानमंत्री थे।
  • अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर – मद्रास के एडवोकेट जनरल थे।
  • डॉक्टर के. एम. मुंशी – एक साहित्यकार थे। इन्हें संविधान सभा में ऑर्डर ऑफ बिजनेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।
  • सैयद मोहम्मद सादुल्ला
  • एन. माधवराव (इसने बी. एल. मित्र की जगह ली) – नए संविधान का मसौदा तैयार करने का काम सौंपा गया था
  • टी. टी. कृष्णामचारी (डी. पी. खेतान कि मृत्यु के बाद आए)
   
Hiii Frndzzzz!!!!!

      आपसे गुज़ारिश है की हमारे डाटा पसंद आने पर लाइक, कमेंट और शेयर करें ताकि यह डाटा दूसरों तक भी पहुंच सके और हम आगे और भी ज़्यादा जानकारी वाले डाटा आप तक पहुँचा सकें, जैसा आप हमसे चाहते हैं.....

                        Hell Lot of Thanxxx

Thursday, October 27, 2022

Vocab For SSC Exams

 



              Vocab For SSC  

                By:-- Nurool Ain Ahmad 


1. Encumbrance(Noun):- भार

Meaning: an impediment or burden.
Synonym: hindrance, obstruction
Antonym: help, asset

2. Apathy(Noun):- उदासीनता
Meaning: lack of interest, enthusiasm, or concern.
Synonym: phlegm, coolness
Antonym: enthusiasm, interest, passion

3. Alienated(adjective):- अलग-थलग
Meaning: experiencing or inducing feelings of isolation or estrangement.
Synonym: disaffect, disgruntle
Antonym: endear, ingratiate

4. Disenchanted(Noun):- मोहभंग
Meaning: disappointed by someone or something previously respected or admired; disillusioned.
Synonym: disillusioned, disappointed
Antonym: Enchanted, encourage

5. Dwindling(Adjective):- सिकुड़ती
Meaning: gradually diminishing in size, amount, or strength.
Synonym: diminish, decrease
Antonym: increase, flourish

6. Regimes(Noun):- शासन
Meaning: a government, especially an authoritarian one.
Synonym: command, administration
Antonym: Disorder, anarchy

7. Blatant (Adjective):- 
ज़बरदस्त

Meaning: (of bad behavior) done openly and unashamedly.
Synonym: flagrant, glaring
Antonym: inconspicuous, subtle

8. Glossary(Noun):- शब्दकोष

Meaning: an alphabetical list of words relating to a specific subject, text, or dialect, with explanations; a brief dictionary.
Synonym: Dictionary, vocabulary
Antonym: Roughness

9. Unleashing(verb):- उन्मुक्त
Meaning: release (a dog) from a leash.
Synonym: set free, release
Antonym: restrain

10. Genocide(Noun):- नरसंहार
Meaning: the deliberate killing of a large group of people, especially those of a particular nation or ethnic group
Synonym: racial killing, massacre
Antonym: Peace, toleration

11. Drove(noun):- झुंड
Meaning: a herd or flock of animals being driven in a body.
Synonym: herd, flock, pack, fold
Antonym: trickles

12. Protagonist(noun):- प्रवक्ता
Meaning: the leading character or one of the major characters in a play, film, novel, etc.
Synonym: supporter, upholder
Antonym: opponent

13. Hapless(adjective):- अभागी
Meaning: (especially of a person) unfortunate.
Synonym: unfortunate, unlucky
Antonym: lucky

14. Flawed(adjective):- त्रुटिपूर्ण
Meaning: having or characterized by a fundamental weakness or imperfection.
Synonym: unsound, defective
Antonym: sound

15. Brutal(adjective):- क्रूर
Meaning: savagely, violent.
Synonym: savage, cruel
Antonym: gentle, humane

16. Sabotage(verb):- तोड़-फोड़
Meaning: deliberately destroy, damage, or obstruct (something), especially for political or military advantage.
Synonym: wreck, deliberately damage
Antonym: conservation, preservation,

17. Juvenile(adjective):- किशोर
Meaning: for or relating to young people.
Synonym: young, teenage,
Antonym: adult

18. Dilemma (noun):- दुविधा
Meaning: a situation in which a difficult choice has to be made between two or more alternatives, especially ones that are equally undesirable.
Synonym: quandary, predicament
Antonym: benefit, a boon

19. Regnant (adjective):- प्रबल होनेवाला
Meaning: reigning; ruling.
Synonyms: dominant, governing, rampant, influential.
Antonyms: powerless, ineffectual, inadequate, ineffective.

20. Benignant (adjective):- कृपालु
Meaning: having or marked by sympathy and consideration for others.
Synonyms: benevolent, compassionate, humane, kind-hearted.
Antonyms: atrocious, brutal, callous, fiendish.

21. DIASPORA (noun):- प्रवासी
Meaning: a group of people who live outside the area in which they had lived for a long time or in which their ancestors lived.
Synonyms: emigration, evacuation, decampment, departure.
Antonyms: arrival, entrance, ingress, advent.
Usage: Enforced ethnic cleansing and poor economic prospects at home caused a diaspora which tested national flexibility.

22. DISCERN (verb):- पहचानना
Meaning: recognize or find out.
Synonyms: perceive, learn, verify, deduce.
Antonyms: disregard, ignore, neglect, overlook.
Usage: From the annals of Indian history, it can be discerned that the role of women in the society is no less than men.

23. THUMPING (adjective):- अति
Meaning: of an impressive size, extent, or amount.
Synonyms: colossal, immense, mammoth, monumental.
Antonyms: negligible, little, infinitesimal, minute.
Usage: But this year, when precisely the same measure came up for a required second vote, it was defeated by a thumping margin of 157 to 39.

24. IMPRIMATUR (noun):- अनुमति
Meaning: a person’s authoritative approval.
Synonyms: agreement, consent, assent, permission.
Antonyms: disapprobation, disapproval, opprobrium, reprobation.
Usage: The court case could not proceed without an imprimatur from the judge.

25. FACET (noun):- पहलू
Meaning: a particular aspect or feature of something.
Synonyms: feature, factor, dimension, characteristic.
Antonyms: drivel, rear, fence, generality.
Usage: All the facets of the business environment were deliberated, to shed new light on the working of corporates.

26. MISGIVING (noun):- संदेह
Meaning: a feeling of doubt or apprehension about the outcome or consequences of something.
Synonyms: qualm, doubt, reservation, scruple.
Antonyms: assurance, belief, credence, certitude.
Usage: Despite my misgivings, I picked up a box of these today when I filled the new prescription.

27. LOGJAM (noun):- गतिरोध
Meaning: something that blocks the ability to do other things.
Synonyms: deadlock, lag, quagmire, stagnation.
Antonyms: expedition, assistance, aid, advance.
Usage: We have a lot of hope that we can use this bill to break the logjam and move forward on Social Security.

28. REFRACTORY (adjective):- दुराग्राही
Meaning: stubborn or unmanageable.
Synonyms: recalcitrant, obstreperous, insubordinate, intractable.
Antonyms: obedient, manageable, amenable, compliant.
Usage: Most teenagers go through a refractory phase where they don’t want to listen to authority figures.

29. DETENTE (noun):- नरमी
Meaning: the easing of hostility or strained relations, especially between countries.
Synonyms: agreement, peace, amity, concord.
Antonyms: disruptive, antagonism, antipathy, hostility.
Usage: The policy of detente was scrapped and the objective was increasingly to roll back the Soviet Union.

30. CONTENTIOUS (adjective):- विवादास्पद
Meaning: causing or likely to cause an argument; controversial.
Synonyms: disputable, debatable, moot, vexed.
Antonyms: agreeable, nonbelligerent, pacific, peaceful.
Usage: This last piece of evidence is particularly contentious and likely to feature prominently in the appeal.

31. REDACT (verb):- संपादित करना
Meaning: edit (text) for publication.
Synonyms: correct, rectify, repair, fix.
Antonyms: befoul, deteriorate, diminish, hinder.
Usage: Some of the conclusions in the report have been redacted.

32. INCOHERENT (adjective):- असंगत
Meaning: (of spoken or written language) expressed in an incomprehensible or confusing way; unclear.
Synonyms: unclear, confused, muddled, garbled.
Antonyms: coherent, lucid, intelligible, organized.
Usage: David muttered something incoherent and rude and scrambled to his feet, fumbling for the sword.

33. CONFABULATE (verb):- बातचीत करना
Meaning: to talk informally
Synonyms: cackle, chat, patter, schmooze.
Antonyms: be silent, be quiet.
Usage: Guests gathered in the hallway to confabulate about the weather and make small talk.

34. PURPORTEDLY (adverb):- कथित रूप से
Meaning: As appears or is stated to be true, though not necessarily so; allegedly.
Synonyms: allegedly, professedly, supposedly, seemingly, superficially.
Antonyms: absolutely, authentically, certainly, earnestly, exactly.
Usage: The woman found a letter purportedly signed by the Prime Minister.

35. SUPINE (adjective):- लापरवाह
Meaning: failing to act or protest as a result of moral weakness or indolence.
Synonyms: spineless, pliant, submissive, inactive.
Antonyms: proactive, fecund, vivacious, tenacious.
Usage: My brother-in-law is a lazy fellow who will sleep with his head up in a supine position all day long.

36. TACIT (adjective):- सूचित
Meaning: understood or implied without being stated.
Synonyms: implicit, inferred, insinuated, unspoken.
Antonyms: blatant, evident, manifest, explicit.
Usage: In my business, all that is needed for a tacit understanding is a handshake between men.

37. VALEDICTORY (Noun):- विदाई
Meaning: a farewell address.
Synonym: farewell, goodbye, leaving, parting, departing, going away, last, final
Usage: On the last day of school, seniors wrote a valedictory stating what they would miss about high school and read it in front of the class for their final grade.

38. INTERDICT (Noun):- पाबंदी
Meaning: an authoritative prohibition, in particular
Synonym: prohibition, ban, bar, veto, prescription,
Antonym: corroborate, support
Usage: Because I failed most of my classes last term, my parents will probably interdict me from working this semester.

39. DOWNRIGHT (adjective):- सर्वथा
Meaning: (of something bad or unpleasant) utter; complete (used for emphasis).
Synonyms: total, absolute, thorough, perfect, sheer.
Antonyms: inadequate, incomplete, insufficient, unfinished.
Usage: It was downright bad marking that allowed Dermot Shields head past Larkin from six yards for the lead goal.

40. CONFLATE (verb):- मिलाना
Meaning: combine (two or more sets of information, texts, ideas, etc.) into one.
Synonyms: amalgamate, converge, unify, fuse.
Antonyms: divide, part, separate, rupture.
Usage: To conflate art and science, teachers must design activities that blend the two.

41. REDEEM (Verb):- धन देकर छुड़ाना
Meaning: gain or regain possession of (something) in exchange for payment.
Synonyms: retrieve, regain, recover.
Antonyms: forfeit, lose, abandon.
Usage: At the end of Janet’s car lease she will redeem it for another Honda

42. EXPEDITIOUS (Adjective):- अतिशीघ्र
Meaning: done with speed and efficiency.
Synonyms: speedy, swift, quick, rapid, fast; prompt.
Antonyms: slow.
Usage: The man was saved because of the doctor’s expeditious diagnosis.

43. INHERENT (adjective):- निहित
Meaning: existing in something as a permanent, essential, or characteristic attribute.
Synonyms: intrinsic, innate, fundamental, basic.
Antonyms: superficial, exterior, extraneous, extrinsic.
Usage: Even as a youngster, Janice showed she had an inherent talent to be a great singer.

44. UNLEASH (verb):- उन्मुक्त
Meaning: to suddenly release a violent force that cannot be controlled.
Synonyms: unchain, unfetter, unshackle, vent.
Antonyms: confine, enchain, fetter, bridle.
Usage: Since the owner decided to unleash her dog on the street, it was only a matter of minutes before it ran a few hundred feet in front of a car.

45. INCHOATE (adjective):- असम्पूर्ण
Meaning: just begun and so not fully formed or developed; rudimentary.
Synonyms: budding, inceptive, incipient, nascent.
Antonyms: developed, full-fledged, evolved, ripened.
Usage: If only you could come up with a complete plan and not just an inchoate idea!

46. PROMULGATE (Verb):- घोषणा करना
Meaning: promote or make widely known (an idea or cause).
Synonyms: publicize, spread, communicate, propagate, disseminate.
Antonyms: collect, conceal, hide, repress.
Usage: Counties, townships, and municipalities may also promulgate local ordinances.

47. DIMINUTION (Noun):- अवनति
Meaning: a reduction in the size, extent, or importance of something.
Synonyms: curtailment, contraction, constriction, restriction, limitation.
Antonyms: increase, expansion, growth.
Usage: The diminution of cafeteria monitors has resulted in an increase in food fights at the high school.

48. DOWNTRODDEN (adjective):- लताड़ा हुआ
Meaning: Oppressed or treated badly by people in power.
Synonyms: persecuted, exploited, repressed, tyrannized.
Antonyms: protected, respected, guarded, favored.
Usage: His claim to be a representative of the downtrodden masses is, of course, completely bogus.

49. IMPERATIVE (adjective):- अनिवार्य
Meaning: of vital importance; crucial.
Synonyms: indispensable, exigent, essential, urgent.
Antonyms: negligible, insignificant, trivial, secondary.
Usage: It is imperative that couples should communicate in order to know the root of the conflict.

50. CONDIGN (adjective):- अनुरूप
Meaning: appropriate to the crime or wrongdoing; fitting and deserved.
Synonyms: earned, merited, warranted, justified.
Antonyms: undeserved, undue, unfair, unjust.
Usage: Condign punishment was rare when the criminal was a man of high social standing.

51. EMANCIPATE-: स्वतंत्र करना
Meaning: to give people social or political freedom and rights
Synonyms: liberate, loosen
Antonyms: detain, hold
Example: It neither made him to be human to his slaves, nor to emancipate them.

52. UNFETTERED:- निरंकुश
Meaning: not bound by shackles and chains
Synonyms: unbounded, free
Antonyms: chained, bounded
Example: Writers are unfettered by the normal rules of sentence structure.

53. SEMINAL:- लाभदायक
Meaning: Strongly influencing later developments.
Synonyms: Influential, Formative, Important, Primary.
Antonyms: Dull, Inessential, Minor, Unsubstantial.
Example: Faraday’s law are seminal in the field of chemistry.

54. VANDALIZE:- उपद्रव मचाना
Meaning: to intentionally damage property belonging to other people
Synonyms: demolish, damage
Antonyms: build, construct
Example: When I went back, my truck had been vandalized.

55. EPONYMOUS:- नामस्रोत
Meaning: of, relating to, or being the person or thing for whom or which something is named.
Synonyms: namesake, cognominal, homonymous, swashbuckling.
Antonyms: anonymous, pseudo, unidentified, undisclosed.
Example: By a curious coincidence all the names of eponymous heroes chanced to remind people of beasts.

56. MUSTER:- संग्रह
Meaning: collect or assemble (a number or amount).
Synonyms: assemble, collect, congregate, convene
Antonyms: avoid, destroy, disperse, dodge
Example: The two cricket teams muster in their respective huddles before each play.

57. DIMINUTION:- अवनति
Meaning: a reduction in the size, extent, or importance of something.
Synonyms: curtailment, contraction, constriction, restriction, limitation
Antonyms: increase, expansion, growth
Example: The diminution of food court monitors has resulted in an increase in food fights at the high school.

58. PUNCTILIOUS:- समयनिष्ठ (पाबंद)
Meaning: showing great attention to detail or correct behaviour.
Synonym: meticulous, conscientious, careful, diligent, attentive,
Antonym: careless, easy-going, slapdash
Example: He was punctilious in providing every amenity for his customers.

59. SLEAZY:- तुच्छ
Meaning: dirty, cheap, or not socially acceptable, especially relating to moral or sexual matters
Synonyms: trashy, sordid
Antonyms: good, nice
Example: This part of town is full of sleazy bars and hotels.

60. PANOPLY:- धूमधाम
Meaning: a splendid display.
Synonyms: show, pomp, array, exhibit.
Antonyms: concealment, cover, hiding, plainness.
Example: The bowler’s exciting panoply of spin bowling won over the critics.

61. REGALE (Verb):- प्रसन्न करना
Meaning: entertain or amuse (someone) with talk.
Synonym: entertain, amuse, divert, delight, fascinate
Antonym: anger, annoy, bore, dull, tired, upsetUsage: On the ghost tour, an experienced guide will regale you with scary stories of the house’s past residents.

62. ABDICATE (Verb):- त्यागना
Meaning: (of a monarch) renounce one’s throne.
Synonyms: resign, retire
Usage: Because the mother chose to abdicate her role as a parent, her children have become the terrors of the neighborhood.

63. INCENSE (Verb):- क्रोध से कुद्ध करना
Meaning: make very angry.
Synonyms: enrage, infuriate, anger, madden
Antonyms: placate, please, calm
Usage: News of the salary reduction is sure to incense the workers.

64. HIATUS (Noun):- एक ठहराव
Meaning: a pause or break in continuity in a sequence or activity.
Synonyms: pause, break, interval, interruption, suspension
Antonyms: closure, juncture, misfortune
Usage: The professor will take his family on a long vacation during his hiatus.

65. EMBELLISH (Verb):- संवारना
Meaning: to make something sound or look better or more acceptable than it is in reality
Synonyms: adorn, deck
Antonyms: lessen, reduce
Usage: Grandma likes to embellish her knitting by hiding secret messages in the pattern.

66. AMNESTY (Noun):- आम माफ़ी
Meaning: a formal pardon or reprieve given to one who has committed a criminal or political offense
Synonyms: forgiveness, immunity
Antonyms: vulnerability
Usage: Although the governor claimed to be an honest man of the people, he did not hesitate to give his wealthy friend amnesty for a tax-related crime.

67. RIPOSTE (Noun):- जवाबी प्रहार
Meaning: a quick, clever reply to an insult or criticism.
Synonyms: retaliation, repartee, squelch, quip.
Antonyms: request, query, bidding, catechize.
Usage: A riposte to that argument was provided by Sea Containers, the shipping group headed by James Sherwood.

68. FARRAGO (Noun):- संमिश्रण
Meaning: a confused mixture.
Synonyms: mishmash, jumble, hodgepodge, turmoil.
Antonyms: constituent, ravel, sequence, categorization.
Usage: The present gun law is a farrago of nonsense as most of it is unenforceable.

69. ENNUI (Noun):- विरक्ति
Meaning: a feeling of listlessness and dissatisfaction arising from a lack of occupation or excitement.
Synonym: boredom, tedium, listlessness.
Antonym: animation, contentment.
Usage: Listening to your dull story about becoming a librarian is leaving me in a state of ennui.

70. BAGATELLE (Noun):- नगण्य
Meaning: a thing regarded as too unimportant or easy to be worth much consideration.
Synonyms: trifle, frippery, Picayune, gimcrack.
Antonyms: worth, gargantuan.
Usage: The question of who will pick up the coffee is a mere bagatelle in the overall planning of the conference.

71. PURLOIN (verb):- चुराना
Meaning: steal (something).
Synonyms: loot, pilfer, steal, embezzle.
Antonyms: bestow, contribute, donate, purchase.
Usage: Sometimes it’s impossible to not purloin an excerpt from another person’s blog.

72. GLOAT (verb):- आनंदित होना
Meaning: dwell on one’s own success or another’s misfortune with smugness or malignant pleasure.
Synonyms: exult, rejoice, relish
Antonyms: commiserate, sympathize
Usage: If you are the winner of a contest, you should not gloat and make your competitors feel inferior.

73. TIZZY (noun):- घबराहट
Meaning: a state of nervous excitement or agitation.
Synonyms: acrimony, animosity, annoyance, chagrin.
Antonyms: calm, calmness, delight, ease
Usage: Her mother was in a tizzy over Liz’s divorce.

74. REPROBATE (noun):- नीच
Meaning: an unprincipled person.
Synonyms: rogue, scoundrel, villain, wretch.
Antonyms: upright, virtuous, principled, righteous
Usage: Although the old man pretended to be a reprobate in public, in private he did a lot of good deeds for the homeless.

75. REDACT (verb):- संपादित करना
Meaning: edit (text) for publication.
Synonyms: correct, rectify, repair, fix.
Antonyms: befoul, deteriorate, diminish, hinder.
Usage: Some of the conclusions in the report have been redacted.

76. DOWNTRODDEN (adjective):- लताड़ा हुआ
Meaning: Oppressed or treated badly by people in power.
Synonyms: persecuted, exploited, repressed, tyrannized.
Antonyms: protected, respected, guarded, favored.
Usage: His claim to be a representative of the downtrodden masses is, of course, completely bogus.

77. RAVENOUS (adjective):- अति पेटू
Meaning: (of hunger or need) very great; voracious.
Synonyms: insatiable, greedy, gluttonous, edacious.
Antonyms: content, sated, satiated, satisfied.
Usage: No matter what type of stressful situation I’m facing, my body responds by eating everything in sight because of my ravenous appetite.

78. INCONCEIVABLE (adjective):- अचिंतनीय
Meaning: not capable of being imagined or grasped mentally; unbelievable.
Synonyms: implausible, improbable, incredible, incogitable.
Antonyms: plausible, reasonable, tenable, conceivable.
Usage: When I looked at my outrageous hospital bill, I blinked at the inconceivable amount.

79. DILATORY (adjective):- धीमा
Meaning: slow to act
Synonyms: sluggish, slothful, lax, slack.
Antonyms: fast, prompt, brisk, quick.
Usage: They were dilatory in providing the researchers with information.

80. FURLOUGH (noun):- लम्बी छुट्टी
Meaning: leave of absence, especially that granted to a member of the services or a missionary.
Synonyms: break, rest, recess, day off.
Antonyms: rehire, recall, travail, toil.
Usage: I have just learned that Cousin George has got his furlough extended thirty days.

81. REVULSION (noun):- घृणा
Meaning: a sense of disgust and loathing.
Synonyms: abhorrence, repugnance, nausea, detestation.
Antonyms: penchant, predilection, preference, propensity.
Usage: Widespread public revulsion at the executions exacerbated a growing alienation from the British administration in Ireland.

82. EPHEMERAL (Adjective):- अस्थायी
Meaning: Lasting for a short time
Synonyms: Temporary, Short-lived, transient.
Antonyms: long-lived, enduring, everlasting, eternal, perpetual.
Usage: time is ephemeral so don’t waste it.

83. ARDENT (Adjective):- उत्साही
Meaning: Characterized by strong enthusiasm
Synonyms: Passionate, enthusiastic, zealous
Antonyms: apathetic, dull, calm.
Usage: One should be an ardent supporter for the right cause.

84. QUIRK (Noun):- व्यवहार में छल
Meaning: a strange habit
Synonyms: irregularity, a trait
Antonyms: normality,
Usage: His biggest quirk is his love for old marbles.

85. BELITTLE (Verb):- मूल्य घटना
Meaning: dismiss (someone or something) as unimportant.
Synonyms: disparage, denigrate, deprecate, downgrade
Antonyms: praise, magnify
Usage: There is no reason for you to belittle my wardrobe simply because your clothes are more expensive than the ones I own.

86. WHIMSICAL (Adjective):- सनकी
Meaning: acting or behaving in a capricious manner.
Synonyms: volatile, capricious, temperamental, impulsive
Antonyms: boring, serious
Usage: The whimsical music made me feel like a little kid again.

87. BOUT (Noun):- अवधि
Meaning: a short period of intense activity of a specified kind.
Synonyms: spell, period, time, stretch, a stint
Antonyms: stagnation
Usage: The bout of intensive running led to my preparation for the Boston Marathon.

88. MANDATE (noun):- शासनादेश
Meaning: an official order or commission to do something.
Synonyms: instruction, directive, direction, decree, command
Antonyms: encourage
Usage: They carried out the governor’s mandate to build more roads.

89. RATIFY (Verb):- पुष्टि करना
Meaning: sign or give formal consent to (a treaty, contract, or agreement), making it officially valid.
Synonyms: confirm, approve, sanction, endorse, agree to
Antonyms: deny, destroy, disagree, disapprove, disprove
Usage: Laws and statesmen, for the most part, indicate and ratify, but do not create.

90. DISSIDENCE (Noun):- मतभेद
Meaning: disagreement over a matter
Synonyms: contention, disagreement, discordance, disharmony, dispute
Antonyms: agreement, approval, authorization, concurrence
Usage: So much is said nowadays about the dissidence of the spiritual and intellectual worlds.

91. PANDER (verb):- बढ़ावा देना
Meaning: gratify or indulge (an immoral or distasteful desire or taste or a person with such a desire or taste)
Synonyms: indulge, gratify, satisfy, yield.
Antonyms: dissatisfy, deny, refuse, disturb.
Usage: She tries to hold on to as much genuine stuff as she can while pandering to fancier tastes.

92. SUBVERT (verb):- गिराना
Meaning: undermine the power and authority of (an established system or institution).
Synonyms: destabilize, unsettle, overthrow, overturn.
Antonyms: elevate, ennoble, uplift, exalt.
Usage: Please reject this underhanded attempt to subvert democracy in Illinois.

93. POCOCURANTE (adjective):- उदासीन
Meaning: indifferent or unconcerned.
Synonyms: apathetic, listless, insouciant, nonchalant.
Antonyms: overprotective, prudent, absorbed, concerned.
Usage: Since the boy didn’t plan on doing his homework anyway, his pococurante look on his face did not change when the teacher assigned the 10-page essay.

94. PRIGGISH (adjective):- दम्भी
Meaning: self-righteously moralistic and superior.
Synonyms: smug, sanctimonious, moralistic, prudish.
Antonyms: broad-minded, permissive, overstrung, uptight.
Usage: After living with his wife for 30 years, the husband was tired of the nagging and demands made by his priggish woman.

95. AIL (verb):- बीमार होना
Meaning: trouble or afflict (someone) in mind or body.
Synonyms: trouble, bother, burden, distress.
Antonyms: heartiness, robustness, soundness, wholeness.
Usage: All patients can do is trust that the strangers on their health care team are competent and caring enough to do their best to help correct whatever ails the patient.

96. FRAY (verb):- झगड कर तय करना
Meaning: (of a person’s nerves or temper) show the effects of strain.
Synonyms: irritated, edgy, stressed, fraught.
Antonyms: agreement, tranquility, calm, harmony.
Usage: She wrote a few days ago that she considered quitting her job as a columnist after six months because her nerves got frayed.

97. SACK (verb):- बरख़ास्त करना
Meaning: dismiss from employment.
Synonyms: bounce, discharge, dismiss, terminate,
Antonyms: recruit, employ, engage, hire.
Usage: They made him pay for his offence by giving him the sack.

98. BUDGE (verb):- हटना
Meaning: Change an opinion.
Synonyms: retract, yield, acquiesce, compromise.
Antonyms: resist, object, confront, oppose.
Usage: That’s why the bosses have so far been refusing to budge over the pay and conditions.

99. PURITANICAL (adjective):- कड़ा
Meaning: having or displaying a very strict or censorious moral attitude towards self-indulgence.
Synonyms: prudish, puritan, prim, priggish.
Antonyms: lecherous, indulgent, indecent, debauched.
Usage: It just shows that those endless puritanical bromides about the perils of fixating on individual designers are wasted breath.

100. SWATHE (noun):- सख़्त
Meaning: a large part of something that includes several different things.
Synonyms: envelope, stretch, area, track.
Antonyms: brink, border, boundary, margin.
Usage: These people represent a broad swathe of public opinion.

Hiii Frndzzzz!!!!!

      आपसे गुज़ारिश है की हमारे डाटा पसंद आने पर लाइककमेंट और शेयर करें ताकि यह डाटा दूसरों तक भी पहुंच सके और हम आगे और भी ज़्यादा जानकारी वाले डाटा आप तक पहुँचा सकेंजैसा आप हमसे चाहते हैं.....

                        Hell Lot of Thanxxx

Monday, October 10, 2022

भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनसे सम्बंधित विषय (Articles of the Indian Constitution and their related matters)

भारतीय संविधान के अनुच्छेद

   

       भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनसे सम्बंधित विषय 

    (Articles of the Indian Constitution and their related matters):--

                     By-- Nurool Ain Ahmad

                    दोस्तों 

        भारत का संविधान विश्व के किसी भी गणतान्त्रिक देश का सबसे लम्बा लिखित संविधान है। भारत का सर्वोच्च विधान है जो संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ तथा 26 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ। यह दिन (26 नवम्बरभारत के संविधान दिवस के रूप में घोषित किया गया है |जबकि 26 जनवरी का दिन भारत में गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर को भारतीय संविधान का प्रधान वास्तुकार या निर्माता कहा जाता है।भारत के संविधान का मूल आधार भारत सरकार अधिनियम (1935) को माना जाता है। संविधान मसौदा समिती के अध्यक्ष डॉ॰ बाबासाहेब आंबेडकर ने अपनी खराब सेहत के बावजूद वर्ष, 11 महिने और 18 दिन में विश्व का सबसे लिखित संविधान का निर्माण किया था। इस लेख में भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके सम्बंधित सभी विषयो को एक जगह प्रस्तुत किया गया है। आइये जानते हैं भारतीय संविधान के अनुच्छेद और उनके सम्बंधित विषयों के बारे में जो सभी Exams के लिए काफी मददगार साबित होगी:__


  अनुच्छेद

       सम्बंधित विषय

अनुच्छेद-1

संघ का नाम राज्य क्षेत्र

अनुच्छेद-2

नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना

अनुच्छेद-3

राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों मे परिवर्तन

अनुच्छेद-4

पहली अनुसूचित चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां

अनुच्छेद-5

संविधान के प्रारं पर नागरिकता

अनुच्छेद-6

भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता

अनुच्छेद-7

पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता

अनुच्छेद-8

भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता

अनुच्छेद-9

विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर भारत का नागरिक ना होना

अनुच्छेद-10

नागरिकता अधिकारों का बना रहना

अनुच्छेद-11

संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन

अनुच्छेद-12

राज्य की परिभाषा

अनुच्छेद-13

मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां

अनुच्छेद-14

विधि के समक्ष समानता

अनुच्छेद-15

धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध

अनुच्छेद-16

लोक नियोजन में अवसर की समानता

अनुच्छेद-17

अस्पृश्यता का अंत

अनुच्छेद-18

उपाधीयों का अंत

अनुच्छेद-19

वाक् की स्वतंत्रता

अनुच्छेद-20

अपराधों के दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण

अनुच्छेद-21

प्राण और दैहिक स्वतंत्रता

अनुच्छेद-21A

6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा का अधिकार

अनुच्छेद-22

कुछ दशाओं में गिरफ्तारी से सरंक्षण

अनुच्छेद-23

मानव के दुर्व्यापार और बाल आश्रम

अनुच्छेद-24

कारखानों में बालक का नियोजन का प्रतिशत

अनुच्छेद-25

धर्म का आचरण और प्रचार की स्वतंत्रता

अनुच्छेद-26

धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्वतंत्रता

अनुच्छेद-27

किसी विशिष्ट धर्म लो अभिवृद्धि के लिए करों के संदाय के बारे में स्वतंत्रता.

अनुच्छेद-28

कुछ शिक्षा संथाओं में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के बारे में स्वतंत्रता.

अनुच्छेद-29

अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण

अनुच्छेद-30

शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार

अनुच्छेद-31A

संपदा आदि के अर्जन के लिए उपबंध करने वाले विधियों की व्यावृत्ति

अनुच्छेद-31A

कुछ अधिनियमों और विनियमों का विधिमान्यकरण

अनुच्छेद-31 A

कुछ निदेशक तत्वों को प्रभावी करने वाली विधियों की व्यावृत्ति

अनुच्छेद-32

अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार

अनुच्छेद-33

इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए उपचार

अनुच्छेद-34

जब किसी क्षेत्र में सेना विधि प्रवृत्त है तब इस भाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर निर्बन्धन

अनुच्छेद-35

इस भाग के उपबंधों को प्रभावी करने के लिए विधान

अनुच्छेद-35-A/A

जम्मू-कश्मीर के स्थायी निवासियों के संबंध में

अनुच्छेद-36

परिभाषा

अनुच्छेद-37

इस भाग में अंतर्विष्ट तत्वों को लागु होना

अनुच्छेद-38

इस लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाएगा

अनुच्छेद-39

राज्य द्वारा अनुसरणीय कुछ निति तत्व

अनुच्छेद-39A

समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता

अनुच्छेद-40

ग्राम पंचायतों का संगठन

अनुच्छेद-41

कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार

अनुच्छेद-42

काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध

अनुच्छेद-43

कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि

अनुच्छेद-43A

उद्दोगों के प्रबंध में कर्मकारों का भाग लेना

अनुच्छेद-44

नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता

अनुच्छेद-45

बालकों के लिए नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का उपबंध

अनुच्छेद-46

अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य दुर्बल वर्गों की शिक्षा और अर्थ संबंधी हितों की अभिवृद्धि

अनुच्छेद-47

पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को ऊँचा करने तथा लोक स्वास्थ्य का सुधार करने का राज्य का कर्तव्य

अनुच्छेद-48

कृषि और पशुपालन संगठन

अनुच्छेद-48A

पर्यावरण वन तथा वन्य जीवों की रक्षा

अनुच्छेद-49

 राष्ट्रीय स्मारक स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण

अनुच्छेद-50

कार्यपालिका से न्यायपालिका का प्रथक्करण

अनुच्छेद-51

अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा

अनुच्छेद-51A

मूल कर्तव्य

अनुच्छेद-52

भारत का राष्ट्रपति

अनुच्छेद-53

संघ की कार्यपालिका शक्ति

अनुच्छेद-54

राष्ट्रपति का निर्वाचन

अनुच्छेद-55

राष्ट्रपति के निर्वाचन की रीती

अनुच्छेद-56

राष्ट्रपति की पदावधि

अनुच्छेद-57

पुनर्निर्वाचन के लिए पात्रता

अनुच्छेद-58

राष्ट्रपति निर्वाचित होने के लिए आहर्ताए

अनुच्छेद-59

राष्ट्रपति पद के लिए शर्ते

अनुच्छेद-60

राष्ट्रपति की शपथ

अनुच्छेद-61

राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया

अनुच्छेद-62

राष्ट्रपति पद पर व्यक्ति को भरने के लिए निर्वाचन का समय और रीतियां

अनुच्छेद-63

भारत का उपराष्ट्रपति

अनुच्छेद-64

उपराष्ट्रपति का राज्यसभा का पदेन सभापति होना

अनुच्छेद-65

राष्ट्रपति के पद की रिक्त पर उप राष्ट्रपति के कार्य

अनुच्छेद-66

उप-राष्ट्रपति का निर्वाचन

अनुच्छेद-67

उपराष्ट्रपति की पदावधि

अनुच्छेद-68

उप राष्ट्रपति के पद की रिक्त पद भरने के लिए निर्वाचन

अनुच्छेद-69

उप राष्ट्रपति द्वारा शपथ

अनुच्छेद-70

अन्य आकस्मिकता में राष्ट्रपति के कर्तव्यों का निर्वहन

अनुच्छेद-71.

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधित विषय

अनुच्छेद-72

क्षमादान की शक्ति

अनुच्छेद-73

संघ की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

अनुच्छेद-74

राष्ट्रपति को सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद

अनुच्छेद-75

मंत्रियों के बारे में उपबंध

अनुच्छेद-76

भारत का महान्यायवादी

अनुच्छेद-77

भारत सरकार के कार्य का संचालन

अनुच्छेद-78

राष्ट्रपति को जानकारी देने के प्रधानमंत्री के कर्तव्य

अनुच्छेद-79

संसद का गठन

अनुच्छेद-80

राज्य सभा की सरंचना

अनुच्छेद-81

लोकसभा की संरचना

अनुच्छेद-82

प्रत्येक जनगणना के पश्चात् पुन: समायोजन

अनुच्छेद-83

संसद के सदनो की अवधि

अनुच्छेद-84

संसद के सदस्यों के लिए अहर्ता

अनुच्छेद-85

संसद का सत्र सत्रावसान और विघटन

अनुच्छेद-87

राष्ट्रपति का विशेष अभी भाषण

अनुच्छेद-88

सदनों के बारे में मंत्रियों और महानयायवादी अधिकार

अनुच्छेद-89

राज्यसभा का सभापति और उपसभापति

अनुच्छेद-90

उपसभापति का पद रिक्त होना या पद हटाया जाना

अनुच्छेद-91

सभापति के कर्तव्यों का पालन और शक्ति

अनुच्छेद-92

सभापति या उपसभापति को पद से हटाने का संकल्प विचाराधीन हो तब उसका पीठासीन ना होना

अनुच्छेद-93

लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

अनुच्छेद-94

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना

अनुच्छेद-95

अध्यक्ष में कर्तव्य एवं शक्तियां

अनुच्छेद-96

अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का संकल्प हो तब उसका पीठासीन ना होना

अनुच्छेद-97

सभापति उपसभापति तथा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के वेतन और भत्ते

अनुच्छेद-98

संसद का सविचालय

अनुच्छेद-99

सदस्य द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

अनुच्छेद-100

संसाधनों में मतदान रिक्तियां के होते हुए भी सदनों के कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति

अनुच्छेद-101

स्थानों का रिक्त होना

अनुच्छेद-102

सदस्यों के लिए निरर्हताएं

अनुच्छेद-103

सदस्यों की निरर्हताओं से सम्बंधित प्रश्नों पर विनिश्चय

अनुच्छेद-104

अनुच्छेद 99 के अधीन शपथ लेने या प्रतिज्ञान करने से पहले या आर्हित होते हुए या निर्हित किए जाने पर बैठने और मत देने के लिए शक्ति

अनुच्छेद-105

संसद के सदनों की तथा उनके सदस्यों और समितियों की शक्तियां विशेषाधिकार आदि

अनुच्छेद-106

सदस्यों के वेतन और भत्ते

अनुच्छेद-107

विधेयकों की पुन:स्थापना और पारित किए जाने के सम्बंध में उपबंध

अनुच्छेद-108

कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक

अनुच्छेद-109

धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रिया

अनुच्छेद-110

धन विधायक की परिभाषा

अनुच्छेद-111

विधेयकों पर अनुमति

अनुच्छेद-112

वार्षिक वित्तीय विवरण

अनुच्छेद-113

संसद में प्राक्कलनों के संबंध में प्रक्रिया

अनुच्छेद-114

विनियोग विधेयक

अनुच्छेद-115

अनुपूरक, अतिरिक्त या अधिक अनुदान

अनुच्छेद-116

लेखानुदान, प्रत्ययानुदान  और अपवाद्नुदन

अनुच्छेद-117

वित्त विधेयक के बारे में विशेष उपबंध

अनुच्छेद-118

प्रक्रिया के नियम

अनुच्छेद-119

संसद में वित्तीय कार्य सम्बंधी प्रक्रिया का विधि द्वारा विनियमन

अनुच्छेद-120

संसद में प्रयोग की जाने वाली भाषा

अनुच्छेद-121

संसद में चर्चा पर निर्बंधन

अनुच्छेद-122

न्यायालों द्वारा संसद की कार्यवाहियों की जांच किया जाना

अनुच्छेद-123

संसद विश्रांति काल में राष्ट्रपति की अध्यादेश शक्ति

अनुच्छेद-124

उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन

अनुच्छेद-125

न्यायाधीशों का वेतन

अनुच्छेद-126

कार्य कार्य मुख्य न्याय मूर्ति की नियुक्ति

अनुच्छेद-127

तदर्थ न्यायमूर्तियों की नियुक्ति

अनुच्छेद-128

सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की उपस्थिति

अनुच्छेद-129

उच्चतम न्यायालय का अभिलेख नयायालय होना

अनुच्छेद-130

उच्चतम न्यायालय का स्थान

अनुच्छेद-131

उच्चतम न्यायालय की आरंभिक अधिकारिता

अनुच्छेद-132

कुछ मामलों में उच् न्यायालयों से अपीलों में उच्चतम न्यायालय की अपीली अधिकारिता

अनुच्छेद-133

उच् न्यायालयों में सिविल विषयों से संबंधित अपीलों में उच्चतम न्यायालय की अपीली अधिकारिता

अनुच्छेद-134

दांडिक विषयों में उच्चतम न्यायालय की अपीली अधिकारिता

अनुच्छेद-134A

उच्चतम न्यायालय में अपील के लिए प्रमाणपत्र

अनुच्छेद-135

विद्यमान विधि के अधीन फेडरल न्यायालय की अधिकारिता और शक्तियों का उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रयोक्तव् होना

अनुच्छेद-136

अपील के लिए उच्चतम न्यायालय की विशेष इजाजत

अनुच्छेद-137

निर्णय एवं आदेशों का पुनर्विलोकन

अनुच्छेद-138

उच्चतम न्यायालय की अधिकारिता की वृद्धि

अनुच्छेद-139

कुछ याचिका (रिट) निकालने की शक्तियों का उच्चतम न्यायालय को प्रदत्त किया जाना

अनुच्छेद-139A

कुछ निर्णयों का अंतरण

अनुच्छेद-140

उच्चतम न्यायालय की आनुषांगिक शक्तियाँ

अनुच्छेद-141

उच्चतम न्यायालय द्वारा घोषित विधि का सभी न्यायालयों पर आबद्धकर होना

अनुच्छेद-142

उच्चतम न्यायाय की डिक्रियों और आदेशों का प्रवर्तन और प्रकटीकरण आदि के बारे में आदेश

अनुच्छेद-143

उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति

अनुच्छेद-144

सिविल एवं न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा उच्चतम न्यायालय की सहायता

अनुच्छेद-145

न्यायालय के नियम आदि

अनुच्छेद-146

उच्चतम न्यायालय के अधिकारी और सेवक तथा व्यय

अनुच्छेद-147

निर्वचन

अनुच्छेद-148

भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक

अनुच्छेद-149

नियंत्रक महालेखा परीक्षक के कर्तव्य शक्तिया

अनुच्छेद-150

संघ के राज्यों के लेखन का प्रारूप

अनुच्छेद-151

संपरीक्षा प्रतिवेदन

अनुच्छेद-152

परिभाषा

अनुच्छेद-153

राज्यों के राज्यपाल

अनुच्छेद-154

राज्य की कार्यपालिका शक्ति

अनुच्छेद-155

राज्यपाल की नियुक्ति

अनुच्छेद-156

राज्यपाल की पदावधि

अनुच्छेद-157

राज्यपाल नियुक्त होने की अर्हताएँ

अनुच्छेद-158

राज्यपाल के पद के लिए शर्तें

अनुच्छेद-159

राज्यपाल द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

अनुच्छेद-160

कुछ आकस्मिकताओं में राज्यपाल के क्र्त्यों का निर्वहन

अनुच्छेद 161

राज्यपाल की न्यायिक शक्ति अर्थात क्षमादान आदि शक्तियों की व्याख्या

अनुच्छेद-162

राज्य की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार

अनुच्छेद-163

राज्यपाल को सलाह देने के लिए मंत्री परिषद

अनुच्छेद-164

मंत्रियों के बारे में अन्य उपबंध

अनुच्छेद-165

राज्य का महाधिवक्ता

अनुच्छेद-166

राज्य सरकार का संचालन

अनुच्छेद-167

राज्यपाल को जानकारी देने के संबंध में मुख्यमंत्री के कर्तव्य

अनुच्छेद-168

राज्य के विधान मंडल का गठन

अनुच्छेद-169

राज्यों में विधान परिषदों का उत्सादन या सृजन

अनुच्छेद-170

विधानसभाओं की संरचना

अनुच्छेद-171

विधान परिषद की संरचना

अनुच्छेद-172

राज्यों के विधानमंडल कि अवधी

अनुच्छेद-173

राज्यों के विधान मंडल की सदस्यता के लिए अर्हता

अनुच्छेद-174

राज्य के विधान मंडल के सत्र, सत्रावसान और विघटन

अनुच्छेद-175

सदन या सदनों के अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का राज्यपाल का आधिकार

अनुच्छेद-176

राज्यपाल का विशेष अभिभाषण

अनुच्छेद-177

सदनों के बारे में मंत्रियों और महाधिवक्ता के अधिकार

अनुच्छेद-178

विधानसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

अनुच्छेद-179

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना या पद से हटाया जाना

अनुच्छेद-180

अध्यक्ष के पदों के कार्य शक्ति

अनुच्छेद-181

अध्यक्ष उपाध्यक्ष को पद से हटाने का कोई संकल्प पारित होने पर उसका पिठासिन ना होना

अनुच्छेद-182

विधान परिषद का सभापति और उपसभापति

अनुच्छेद-183

सभापति और उपासभापति का पद रिक्त होना पद त्याग या पद से हटाया जाना

अनुच्छेद-184

सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन शक्ति

अनुच्छेद-185

संभापति उपसभापति को पद से हटाए जाने का संकल्प विचाराधीन होने पर उसका पीठासीन ना होना

अनुच्छेद-186

अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभापति और उपसभापति के वेतन और भत्ते

अनुच्छेद-187

राज्य के विधान मंडल का सविचाल.

अनुच्छेद-188

सदस्यों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

अनुच्छेद-189

सदनों में मतदान रिक्तियां होते हुए भी साधनों का कार्य करने की शक्ति और गणपूर्ति

अनुच्छेद-190

स्थानों का रिक्त होना

अनुच्छेद-191

सदस्यता के लिए निरर्हतांए

अनुच्छेद-192

सदस्यों की निरर्हताओं से सम्बंधित प्रश्नों पर विनिश्चय

अनुच्छेद-193

अनुच्छेद 188 के अधीन शपथ लेने या प्रतिज्ञा करने से पहले या अर्हित होते हुए या निरर्हित किए जाने पर बैठने और मत देने के लिए शास्ति

अनुच्छेद-194

विधान-मंडलों के सदनों को तथा सदस्यों और समितियों की शक्तियां, विशेषधिकार आदि

अनुच्छेद-195

सदस्यों के वेतन और भत्ते

अनुच्छेद-196

विधेयकों के पुर: स्थापन और पारित किए जाने के संबंध में उपबंध

अनुच्छेद-197

धन विधेयकों से भिन् विधेयकों के बारे में विधान परिषद की शक्तियों पर निर्बंधन

अनुच्छेद-198

धन विधेयक के सम्बन्ध में विशेष प्रक्रिया

अनुच्छेद-199

धन विदेश की परिभाषा

अनुच्छेद-200

विधायकों पर अनुमति

अनुच्छेद-201

विचार के लिए आरक्षित विधेयक

अनुच्छेद-202

वार्षिक वित्तीय विवरण

अनुच्छेद-203

विधान-मंडल में प्राक्कलनों के संबंध में प्रक्रिया

अनुच्छेद-204

विनियोग विधेयक

अनुच्छेद-205

अनुपूरक, अतिरिक् या अधिक अनुदान

अनुच्छेद-206

लेखानुदान, प्रत्ययानुदान और अपवादानुदान

अनुच्छेद-207

वित्त विधेयक के बारे में विशेष उपबंध

अनुच्छेद-208

प्रक्रिया के नियम

अनुच्छेद-209

राज् के विधान-मंडल में वित्तीय कार्य संबंधी प्रक्रिया का विधि द्वारा विनियमन

अनुच्छेद-210

विधान मंडल में प्रयोग की जाने वाली भाषा

अनुच्छेद-211

विधान-मंडल में चर्चा पर निर्बंधन

अनुच्छेद-212

न्यायालयों द्वारा विधन मंडल की कार्यवाहियों की जांच किया जाना

अनुच्छेद-213

विधानमंडल में अध्यादेश सत्यापित करने के राज्यपाल की शक्ति

अनुच्छेद-214

राज्यों के लिए उच्च न्यायालय

अनुच्छेद-215

उच्च न्यायालयों का अभिलेख न्यायालय होना

अनुच्छेद-216

उच्च न्यायालय का गठन

अनुच्छेद-217

उच्च न्यायालय न्यायाधीश की नियुक्ति पद्धति शर्तें

अनुच्छेद-218

उच्चतम न्यायालय से संबंधित कुछ उपबंधों का उच्च न्यायालयों को लागू होना

अनुच्छेद-219

उच्च न्यायालयों के न्यायधीशों द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान

अनुच्छेद-220

स्थायी न्यायाधीश रहने के पश्चात विधि-व्यवसाय पर निर्बंधन

अनुच्छेद-221

न्यायाधीशों का वेतन

अनुच्छेद-222

एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में न्यायाधीशों का अंतरण

अनुच्छेद-223

कार्यकारी मुख्य न्याय मूर्ति के नियुक्ति

अनुच्छेद-224

अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति

अनुच्छेद-225

विद्यमान उच् न्यायालयों की अधिकारिता

अनुच्छेद-226

कुछ रिट निकालने के लिए उच्च न्यायालय की शक्ति

अनुच्छेद-227

सभी न्यायालयों के अधीक्षण की उच् न्यायालय की शक्ति

अनुच्छेद-228

कुछ मामलों का उच् न्यायालय को अंतरण

अनुच्छेद-229

उच् न्यायालयों के अधिकारी और सेवक तथा व्यय

अनुच्छेद-230

उच्च न्यायालयों की आधिकारिकता का संघ राज्य न्यायालय की स्थापना

अनुच्छेद-231

दो या अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना

अनुच्छेद-233

जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति

अनुच्छेद-234

न्यायिक सेवा में जिला न्यायाधीशों से भिन् व्यक्तियों की भर्ती

अनुच्छेद-235

अधीनस्त न्यायालयों पर नियंत्रण

अनुच्छेद-236

निर्वचन

अनुच्छेद-237

कुछ वर्ग या वर्गों के मजिस्ट्रेटों पर इस अध्याय के उपबंधों का लागू होना

अनुच्छेद-238

निरसित

अनुच्छेद-239

संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन

अनुच्छेद-239A

कुछ संघ राज् क्षेत्रों के लिए स्थानीय विधान मंडलों या मंत्रिपरिषदों का या दोनों का सृजन

अनुच्छेद-239A

विधान मंडलों के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की प्रशासक की शक्ति

अनुच्छेद-240

कुछ संघ राज् क्षेत्रों के लिए विनियम बनाने की राष्ट्रपति की शक्ति

अनुच्छेद-241

संघ राज्य क्षेत्र के लिए उच्च-न्यायालय

अनुच्छेद-242

निरसन

अनुच्छेद-243

पंचायत की परिभाषाएं

अनुच्छेद-244

अनुसूचित क्षेत्रो जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन

अनुच्छेद-244A

असम के कुछ जनजाति क्षेत्रों को समाविष् करने वाला एक स्वशासी राज् बनाना और उसके लिए स्थानीय विधान मंडल या मंत्रि परिषद का या दोनों का सृजन

अनुच्छेद-245

संसद और राज्यों के विधानमंडलों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्तार

अनुच्छेद-246

संसद द्वारा और राज्यों के विधानमंडलों द्वारा बनाई गई विधियों की विषय वस्तु

अनुच्छेद-247

कुछ अतिरिक् न्यायालयों की स्थापना का उपबंध करने की संसद की शक्ति

अनुच्छेद-248

अवशिष्ट विधाई शक्तियां

अनुच्छेद-249

राज् सूची के विषय के संबंध में राष्ट्रीय हित में विधि बनाने की संसद की शक्ति

अनुच्छेद-250

यदि आपात की उदघोषणा प्रवर्तन में हो तो राज् सूची में के विषय के संबंध में विधि बनाने की संसद की शक्ति

अनुच्छेद-251

संसद द्वारा अनुच्छेद 249 और अनुच्छेद 250 के अधीन बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान मंडलों द्वारा बनाई गई विधियों में असंगति

अनुच्छेद-252

दो या अधिक राज्य के लिए सहमति से विधि बनाने की संसद की शक्ति

अनुच्छेद-253

अंतरराष्ट्रीय करारों को प्रभावी करने के लिए विधान

अनुच्छेद-254

संसद द्वारा बनाई गई विधियों और राज्यों के विधान मंडल द्वारा बनाए गए विधियों में असंगति

अनुच्छेद-255

 सिफारिशों और पूर्व मंजूरी के बारे में अपेक्षाओं को केवल प्रक्रिया के विषय मानना

अनुच्छेद-256

राज्यों की और संघ की बाध्यता

अनुच्छेद-257

कुछ दशाओं में राज्यों पर संघ का नियंत्रण

अनुच्छेद-258

कुछ दशाओं में राज्यों को शक्ति प्रदान करने आदि की संघ की शक्ति

अनुच्छेद-259

निरसन

अनुच्छेद-260

भारत के बाहर के राज् क्षेत्रों के संबंध में संघ की अधिकारिता

अनुच्छेद-261

सार्वजनिक कार्य, अभिलेख और न्यायिक कार्यवाहियां

अनुच्छेद-262

अंतर्राज्यक नदियों या नदी दूनों के जल संबंधी विवादों का न्याय निर्णय

अनुच्छेद-263

अंतर्राज्यीय विकास परिषद का गठन

अनुच्छेद-264

निर्वचन

अनुच्छेद-265

विधि के प्राधिकार के बिना करों का अधिरोपण किया जाना

अनुच्छेद-266

संचित निधी

अनुच्छेद-267

आकस्मिकता निधि

अनुच्छेद-268

संघ द्वारा उदगृहीत किए जाने वाले किन्तु राज्यों द्वारा संगृहीत और विनियोजित किए जाने वाले शुल्

अनुच्छेद-269

संघ द्वारा उद्ग्रहित और संग्रहित किंतु राज्यों को सौपे जाने वाले कर

अनुच्छेद-270

संघ द्वारा इकट्ठे किए कर संघ और राज्यों के बीच वितरित किए जाने वाले कर

अनुच्छेद-271

कुछ शुल्कों और करों पर संघ के प्रयोजनों के लिए अधिभार

अनुच्छेद-272

कर जो संघ द्वारा उदगृहीत किए जाते हैं तथा जो संघ और राज्यों के बीच वितरित किए जा सकेंगे

अनुच्छेद-273

जूट पर और जूट उत्पादों का निर्यात शुल् के स्थान पर अनुदान

अनुच्छेद-274

ऐसे कराधान पर जिसमें राज् हितबद्ध है, प्रभाव डालने वाले विधेयकों के लिए राष्ट्रपति की पूर्व सिफारिश की अपेक्षा

अनुच्छेद-275

कुछ राज्यों को संघ अनुदान

अनुच्छेद-276

वृत्तियों, व्यापारों, आजीविकाओं और नियोजनों पर कर

अनुच्छेद-277

व्यावृत्ति

अनुच्छेद-278

(निरसित)

अनुच्छेद-279

शुद्ध आगम आदि की गणना

अनुच्छेद-280

वित्त आयोग

अनुच्छेद-281

वित्त आयोग की सिफारिशे

अनुच्छेद-282

संघ या राज् द्वारा अपने राजस् के लिए जाने वाले व्यय

अनुच्छेद-283

संचित निधियों, आकस्मिकता निधियों और लोक लेखाओं में जमा धनराशियों की अभिरक्षा आदि

अनुच्छेद-284

लोक सेवकों और न्यायालयों द्वारा प्राप् वादकर्ताओं की जमा राशियों और अन् धनराशियों की अभिरक्षा

अनुच्छेद-285

संघ और संपत्ति को राजय के करों से छूट

अनुच्छेद-286

माल के क्रय या विक्रय पर कर के अधिरोपण के बारे में निर्बंधन

अनुच्छेद-287

विद्युत पर करों से छूट

अनुच्छेद-288

जल या विद्युत के संबंध में राज्यों द्वारा कराधान से कुछ दशाओं में छूट

अनुच्छेद-289

राज्यों की संपत्ति और आय को संघ और कराधार से छूट

अनुच्छेद-290

कुछ व्ययों ओर पेंशनों के संबंध में समायोजन

अनुच्छेद-290A

कुछ देवस्वम निधियों की वार्षिक संदाय

अनुच्छेद-291

(निरसित)

अनुच्छेद-292

भारत सरकार द्वारा उधार लेना

अनुच्छेद-293

राज्य द्वारा उधार लेना

अनुच्छेद-294

कुछ दशाओं में संपत्ति, आस्तियों, अधिकारों, दायित्वों और बाध्यताओं का उत्तराधिकार

अनुच्छेद-295

अन् दशाओं में संपत्ति, आस्तियों, अधिकारों, दायित्वों और बाध्यताओं का उत्तराधिकार

अनुच्छेद-296

राजगामी या व्यपगत या स्वामीविहीन होने से प्रोदभूत संपत्ति

अनुच्छेद-297

राज् क्षेत्रीय सागर खण् या महाद्वीपीय मग्नतट भूमि में स्थित मूल्यवान चीजों और अनन् आर्थिक क्षेत्र संपत्ति स्रोतों का संघ में निहित होना

अनुच्छेद-298

व्यापार करने आदि की शक्ति

अनुच्छेद-299

संविदाएं

अनुच्छेद-300

वाद और कार्यवाहियां

अनुच्छेद-300A

संपत्ति का अधिकार

अनुच्छेद-301

व्यापार वाणिज्य और समागम की स्वतंत्रता

अनुच्छेद-302

व्यापार, वाणज्यि और समागम पर निर्बंधन अधिरोपित करने की संसद की शक्ति

अनुच्छेद-303

व्यापार और वाणिज् के संबंध में संघ और राज्यों की विधायी शक्तियों पर निर्बंधन

अनुच्छेद-304

राज्यों के बीच व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन

अनुच्छेद-305

विद्यमान विधियों और राज् के एकाधिकार का उपबंध करने वाली विधियों की व्यावृत्ति

अनुच्छेद-306

(निरसित)

अनुच्छेद-307

अनुच्छेद 301 से अनुच्छेद 304 के प्रयोजनों को कार्यान्वित करने के लिए प्राधिकारी की नियुक्ति.

अनुच्छेद-308

निर्वचन

अनुच्छेद-309

राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की भर्ती और सेवा की शर्तों

अनुच्छेद-310

संघ या राज्य की सेवा करने वाले व्यक्तियों की पदावधि

अनुच्छेद-311

संघ या राज् के अधीन सिविल हैसियत में नियोजित व्यक्तियों का पदच्युत किया जाना या पद से हटाया जाना या पंक्ति में अवनत किया जाना

अनुच्छेद-312

अखिल  भारतीय सेवांए

अनुच्छेद-313

संक्रमण कालीन उपबंध

अनुच्छेद-313A

कुछ सेवाओं के अधिकारियों की सेवा की शर्तों में परिवर्तन करने या उन्हें प्रतिसंहृत करने की संसद की शक्ति

अनुच्छेद-314

निरसन

अनुच्छेद-315

संघ राज्य के लिए लोक सेवा आयोग

अनुच्छेद-316

सदस्यों की नियुक्ति एवं पदावधि

अनुच्छेद-317

लोक सेवा आयोग के किसी सदस्य को हटाया जाना या निलंबित किया जाना

अनुच्छेद-318

आयोग के सदस्यों और कर्मचारियों की सेवा की शर्तों के बारे में विनियम बनाने की शक्ति

अनुच्छेद-319

आयोग के सदस्यों द्वारा ऐसे सदस्य रहने पर पद धारण करने के सम्बंध में प्रतिषेध

अनुच्छेद-320

लोकसेवा आयोग के कृत्य

अनुच्छेद-321

लोक सेवा आयोगों के कृत्यों का विस्तार करने की शक्ति

अनुच्छेद-322

लोक सेवा आयोगों के व्यय

अनुच्छेद-323

लोक सेवा आयोगों के प्रतिवेदन

अनुच्छेद-323A

प्रशासनिक अधिकरण

अनुच्छेद-323B

अन्य विषयों के लिए अधिकरण

अनुच्छेद-324

निर्वाचनो के अधिक्षण निर्देशन और नियंत्रण का निर्वाचन आयोग में निहित होना

अनुच्छेद-325

धर्म, मूलवंश, जाति या लिंग के आधार पर किसी व्यक्ति का निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने के लिए अपात्र होना और उसके द्वारा किसी विशेष निर्वाचक-नामावली में सम्मिलित किए जाने का दावा किया जाना

अनुच्छेद-326

लोक सभा और राज्यों की विधान सभाओं के लिए निर्वाचनों वयस् मताधिकार के आधार पर होना

अनुच्छेद-327

विधान मंडल के लिए निर्वाचनों के संबंध में उपबंध करने की संसद की शक्ति

अनुच्छेद-328

किसी राज् के विधान मंडल के लिए निर्वाचनों के संबंध में उपबंध करने की उस विधान मंडल की शक्ति

अनुच्छेद-329

निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालय के हस्तक्षेप का वर्णन

अनुच्छेद-330

लोक सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिये स्थानो का आरणण

अनुच्छेद-331

लोक सभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व

अनुच्छेद-332

राज्य के विधान सभा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण

अनुच्छेद-333

राज्य की विधानसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व

अनुच्छेद-334

स्थानों के आरक्षण और विशेष प्रतिनिधित् का साठ वर्ष के पश्चात रहना

अनुच्छेद-335

सेवाओं और पदों के लिए अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के दावे

अनुच्छेद-336

 कुछ सेवाओं में आंग्-भारतीय समुदाय के लिए विशेष उपबंध

अनुच्छेद-337

आंग् भारतीय समुदाय के लाभ के लिए एवं शैक्षिक अनुदान के लिए विशेष उपबंध

अनुच्छेद-338

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

अनुच्छेद-338A

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग

अनुच्छेद-339

अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के बारे में संघ का नियंत्रण

अनुच्छेद-340

पिछड़े वर्गों की दशाओं के अन्वेषण के लिए आयोग की नियुक्ति

अनुच्छेद-341

अनुसूचित जातियां

अनुच्छेद-342

अनुसूचित जनजातियां

अनुच्छेद-343

संघ की परिभाषा

अनुच्छेद-344

राजभाषा के संबंध में आयोग और संसद की समिति

अनुच्छेद-345

राज् की राजभाषा या राजभाषाएं

अनुच्छेद-346

एक राज् और दूसरे राज् के बीच या किसी राज् और संघ के बीच पत्रादि की राजभाषा

अनुच्छेद-347

किसी राज्य की जनसंख्या के किसी अनुभाग द्वारा बोली जाने वाली भाषा के सम्बन्ध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद-348

उच्चतम न्यायालय और उच् न्यायालयों में और अधिनियमों, विधेयकों आदि के लिए प्रयोग की जाने वाली भाषा

अनुच्छेद-349

भाषा से संबंधित कुछ विधियां अधिनियमित करने के लिए विशेष प्रक्रिया

अनुच्छेद-350

व्यथा के निवारण के लिए अभ्यावेदन में प्रयोग की जाने वाली भाषा

अनुच्छेद-350A

प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की सुविधाएं

अनुच्छेद-350A

भाषाई अल्पसंख्यक वर्गों के लिए विशेष अधिकारी

अनुच्छेद-351

हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश

अनुच्छेद-352

आपात की उदघोषणा का प्रभाव

अनुच्छेद-353

आपात की उदघोषणा का प्रभाव

अनुच्छेद-354

जब आपात की उदघोषणा प्रवर्तन में है तब राजस्वों के वितरण संबंधी उपबंधों का लागू होना

अनुच्छेद-355

बाह्य आक्रमण और आंतरिक अशांति से राज् की संरक्षा करने का संघ का कर्तव्

अनुच्छेद-356

राज्य में संवैधानिक तंत्र के विफल हो जाने की दशा में उपबंध

अनुच्छेद-357

अनुच्छेद 356 के अधीन की गई उदघोषणा के अधीन विधायी शाक्तियों का प्रयोग

अनुच्छेद-358

आपात के दौरान अनुच्छेद 19 के उपबंधों का निलंबन

अनुच्छेद-359

आपात के दौरान भाग 3 द्वारा प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन का निलबंन

अनुच्छेद-359A

(निरसित)

अनुच्छेद-360

वित्तीय आपात के बारे में उपबंध

अनुच्छेद-361

राष्ट्रपति और राज्यपालों और राजप्रमुखों का संरक्षण

अनुच्छेद-361A

संसद और राज्यों के विधान मंडलों की कार्यवाहियों की प्रकाशन का संरक्षण

अनुच्छेद-361A

लाभप्रद राजनीतिक पद पर नियुक्ति के लिए निरर्हता

अनुच्छेद-362

(निरसित)

अनुच्छेद-363

कुछ संधियों, करारों आदि से उत्पन् विवादों में न्यायालयों के हस्तक्षेप का वर्जन

अनुच्छेद-363A

देशी राज्यों के शासकों को दी गई मान्यता की समाप्ति और निजी-उपाधियों का अंत

अनुच्छेद-364

महापत्तनों और विमानक्षेत्रों के बारे में विशेष उपबंध

अनुच्छेद-365

संघ द्वारा दिए गए निदेशों का अनुपालन करने में या उनको प्रभावी करने में असफलता का प्रभाव

अनुच्छेद-366

परिभाषाएं

अनुच्छेद-367

निर्वचन

अनुच्छेद-368

सविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति और उसकी प्रक्रिया

अनुच्छेद-369

राज् सूची के कुछ विषयों के सबंध में विधि बनाने की संसद की इस प्रकार अस्थायी शक्ति मानो वे समवर्ती सूची के विषय हों

अनुच्छेद-370

जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में अस्थायी उपबंध

अनुच्छेद-371

महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के संबंध में विशेष उपबंध

अनुच्छेद-372

विद्यमान विधियों का प्रवृत्त बने रहना और उनका अनुकूलन

अनुच्छेद-372A

विधियों का अनुकूलन करने की राष्ट्रपति की शक्ति

अनुच्छेद-373

निवारक निरोध में रखे गए व्यक्तियों के संबंध में कुछ दशाओं में आदेश करने की राष्ट्रपति की शाक्ति

अनुच्छेद-374

फेडरल न्यायालय के न्यायाधीशों और फेडरल न्यायालय में या सपरिषद हिज मेजेस्टी के समक्ष लंबित कार्यवाहियों के बारे में उपबंध

अनुच्छेद-375

संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए न्यायालयों, प्राधिकारियों और अधिकारियों का कृत् करते रहना

अनुच्छेद-376

उच्च न्यायालयों के न्यायधीशों के बारे में उपबंध।

अनुच्छेद-377

भारत के नियंत्रक - महालेखा परीक्षक के बारे में उपबंध।

अनुच्छेद-378

लोक सेवा आयोगों के बारे में उपबंध।

अनुच्छेद-378A

आंध्र प्रदेश विधान सभा की अवधि के बारे में विशेष उपबंध।

अनुच्छेद-379 से 391

 (निरस्त)

अनुच्छेद-392

कठिनाईयों को दूर करने की राष्ट्रपति की शक्ति।

अनुच्छेद-393

संक्षिप्त नाम।

अनुच्छेद-394

प्रारंभ।

अनुच्छेद-394A

राष्ट्रपति अपने अधिकार के अंतर्गत इस संविधान का हिंदी भाषा में अनुवाद कराएगा.

अनुच्छेद-395

 (निरस्त)


  Hiii Frndzzzz!!!!!

      आपसे गुज़ारिश है की हमारे डाटा पसंद आने पर लाइक, कमेंट और शेयर करें ताकि यह डाटा दूसरों तक भी पहुंच सके और हम आगे और भी ज़्यादा जानकारी वाले डाटा आप तक पहुँचा सकें, जैसा आप हमसे चाहते हैं.....

                        Hell Lot of Thanxxx

भारत व विश्व का भूगोल – 4

               भारत व विश्व का भूगोल Part – 4 प्रश्‍न –  सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं ? उत्‍तर – 7 मिनट, 40 सेकण...