Monday, August 14, 2017

भारत के बारे में कुछ रोचक जानकारिया

भारत के बारे में कुछ रोचक जानकारिया
  
           भारत के बारे में कुछ रोचक जानकारिया:-     

1. बाघा गुफाओं को किस नाम से जाना जाता है? उत्तर :- पंच-पाण्डव
2. भारत में किस वर्ष एनफील्ड राइफल प्रवर्तित की गई? उत्तर :- 1856 .
3. भीमबैठका नामक पहाडी मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थित है? उत्तर :- रायसेन
4. 'बिल्ला सरंगम' गुफा किस राज्य में स्थित है? उत्तर :- तमिलनाडु
5. ऋग्वेद में किसी मण्डल का प्रथम सूत्र प्राय: किस देवता के लिए है? उत्तर :- अग्नि देवता
6. आदिकाल की चित्रकला कब से कब तक मानी जाती है? उत्तर :- 3000 . पूर्व से 50 . तक
7. एलोरा की कौनसी गुफा इन्द्रसभा के नाम से जानी जाती है? उत्तर :- बत्तीसवीं गुफा
8. सित्तनवासल की गुफा किस धर्म से संबंधित है? उत्तर :- जैन धर्म
9. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हुई थी? उत्तर :- सूरत अधिवेशन, 1907 .
10.महात्मा बुद्ध ने अपना अन्तिम उपदेश किस शिष्य को दिया था? उत्तर :- सुभद्र
11. मुस्लिम लीग की स्थापना के समय भारत का वायसरॉय कौन था ? उत्तर :- लार्ड मिन्टो-।।
12. गुप्त वंश के किस शासक का एक अन्य नाम देवगुप्त था? उत्तर :- चन्द्रगुप्त-।।
13. सोलह महाजनपदों में से कितने गंगा घाटी में स्थित थे? उत्तर :- दस
14. 'बोधिसत्व पद्मपाणि' नामक चित्र अजन्ता किस गुफा में स्थित है? उत्तर :- गुफा नं. 1
15. किस अंग्रेज को जहांगीर ने 400 जात का मनसब प्रदान किया था? उत्तर :- कैप्टन हॉकिन्स
16. ढाका से मुर्शिदाबाद राजधानी स्थनान्तरित करने वाला बंगाल का नवाब कौन थाउत्तर :- मुर्शीदकुली खॉं
17. अकबर के दरबार में आने से पूर्व संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ? उत्तर :- रीवा के राजा रामचन्द्र बघेल के दरबार में
18. 'स्वाधीनता हमारा लक्ष्य है और हिन्दुत्व ही हमारी यह आकांक्षा पूरी कर सकता है।' यहकथन किसका है?  :- अरविन्द घोष
19. फर्रुखसियर से फरमान प्राप्त करने वाले अंग्रेजी शिष्टमण्डल का नेता कौन था ? उत्तर :- जॉन सरमैन
20. वृहदारण्यक उपनिषद में अजातशत्रु को कहां का राजा बताया गया हैउत्तर :- काशी
1. गंगा ----------------- गंगोत्री ---------------उत्तराखंड
2. यमुना -------------- यमुनोत्री --------------उत्तराखंड
3. इंडस --------------- मानसरोवर -------------- तिब्बत
4. नर्मदा -------------- अमरकंटक -------------- मध्यप्रदेश
5. ताप्ती -------------- सतपुरा रेंग -------------- मध्यप्रदेश
6. महानदी ------------ नगरी टाउन --------------छत्तीसगढ़
7. ब्रह्मपुत्र -------------- तिब्बत -------------- तिब्बत
8. सतलज ------------- कैलाश पर्वत --------------तिब्बत
9. गोदावरी -------------- नासिक --------------महाराष्ट्र
10. कृष्णा -------------- महाबलेश्वर --------------महाराष्ट्र
11. कावेरी -------------- ब्रह्मगिरि हिल्स-------------- कर्नाटका
12. साबरमती ------------- उदयपुर --------------राजस्थान
13. रवि -------------------- चम्बा --------------हिमाचल प्रदेश
14. पेन्नेर ---------------- नंदी हिल्स -------------- कर्नाटक
* भारत उत्तर-उत्तर-पूव॔ गोलाध॔ में स्थित है
* भारत के वायव्य के और : पाकिस्तान और अफगाणिस्तान
*उत्तर कि और : चीन, नेपाल, भूटान
* दक्षिण की ओर : श्रीलंका
* आग्नेय कि और : इंडोनेशिया
*नैऋत्य की ओर : मालदीव
* पूर्व की ओर: म्यानमार (ब्रम्हदेश) , बांग्लादेश हैं
* पूर्व की ओर :बंगाल का उप सागर
*पश्चिम की ओर : अरबी समंदर
* दक्षिण की ओर : हिंदी महासागर
* भारत का क्षेत्रफल : 32,87,263 चौ. कि. मी(विश्व मे 7 वा नंबर)
* विश्व के क्षेत्र फल 2.42% क्षेत्र में भारत हैं
*भारत की दक्षिण - उत्तर लंबाई : 3214 कि.मी
* पूर्व-पश्चिम विस्तार : 2 934 कि. मी(लगभग 3000किमी)
* भारत की भू सीमा : 15,200 किमी
*भारत का समुद्री क्षेत्र (किनारा ) : 6,100 किमी
*मुख्य भूमि, अंदमान-निकोबार और लक्षव्दीप बेट मीलकर समुद्री क्षेत्र : 7517 किमी (7516.6 कि मी)
* कक॔वृत्त भारत के मध्य से गया है
* कक॔वृत्त भारत के गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, झारखंड, . बंगाल, त्रिपुरा, और मिजोरम इन आठ राज्यों से गया है
* प्रशासनिक सुविधाओं के लिए भारत में भाषा वार प्रांत की रचना की है जिसमें 29 घटक राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश

चावल-- . बंगाल, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, बिहार और पंजाब
गेहूं --उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, मध्यप्रदेश और राजस्थान
ज्वार-- महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश
दलहन --मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान,
बिहार, . बंगाल, गुजरात और आंध्रप्रदेश
बाजरा-- गुजरात, राजस्थान और उत्तरप्रदेश
जौ-- उत्तरप्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब
तिलहन-- गुजरात, मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, .बंगाल और उड़ीसा
मुंगफली-- गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश
गन्ना-- उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, हरियाणा और पंजाब
कहवा-- कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र
चाय --असम, . बंगाल, तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र
पटसन-- . बंगाल, बिहार, असोम, उड़ीसा एवं उत्तरप्रदेश
कपास-- महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, तमिलनाडु औरआंध्रप्रदेश
रबड़-- केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, असोम और अंडमान-निकोबार द्वीप- समूह
तंबाकू --आंध्रप्रदेश, गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और . बंगाल
काली मिर्च-- केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पुदुचेरी
हल्दी-- आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और बिहार
काजू-- केरल, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश

No comments:

Post a Comment

सामान्य भौतिकी (General Physics)

                                                 सामान्य भौतिकी (General Physics)                                                           ...