Wednesday, December 15, 2021

धातु ,अधातु और यौगिकों की उपयोगिता

 

           धातु ,अधातु और यौगिकों की उपयोगिता

धातु ,अधातु और यौगिकों की उपयोगिता

                By:-- Nurool Ain Ahmad 

धातु (metals)-क्या है? – रसायनशास्त्र के अनुसार धातु (metals) वे तत्व हैं जो सरलता से इलेक्ट्रान त्याग कर धनायन बनाते हैं और धातुओं के परमाणुओं के साथ धात्विक बंध बनाते हैं। इलेक्ट्रानिक मॉडल के आधार पर, धातु इलेक्ट्रानों द्वारा आच्छादित धनायनों का एक लैटिस हैं। धातुओं की पारम्परिक परिभाषा उनके बाह्य गुणों के आधार पर दी जाती है। सामान्यतः धातु चमकीले, प्रत्यास्थ, आघातवर्धनीय और सुगढ होते हैं। धातु उष्मा और विद्युत के अच्छे चालक होते हैं जबकि अधातु सामान्यतः भंगुर, चमकहीन और विद्युत तथा ऊष्मा के कुचालक होते हैं।

अधातु (non-metals)क्या है?-  रासायनिक वर्गीकरण में प्रयुक्त होने वाला एक शब्द है। आवर्त सारणी का प्रत्येक तत्व अपने रासायनिक और भौतिक गुणों के आधार पर धातु अथवा अधातु श्रेणी में वर्गीकृत किया जा सकता है। (कुछ तत्व जिनमें दोनों के गुण पाये जाते हैं उन्हें उपधातु (metaloid) की श्रेणी में रखा जाता है।) आवर्त सारणी में ये १४वें (XIV) से लेकर १८वें (XVIII) समूह में दाहिने-ऊपरी कोने में स्थित हैं। इसके अलावा प्रथम समूह में सबसे उपर स्थित उदजन भी अधातु है। हाइड्रोजन के अलावा जारक, प्रांगार, भूयाति, गंधक, भास्वर, हैलोजन, तथा अक्रिय गैसें अधातु मानी जाती हैं। प्रायः आवर्त सारणी के केवल 18 तत्व अधातु की श्रेणी में गिने जाते हैं जबकि धातु की श्रेणी में 80 से भी अधिक तत्व आते हैं। फिर भी पृथ्वी के गर्भ का, वायुमण्डल और जलमण्डल का अधिकांश भाग अधातुएँ ही हैं। जीवों की संरचना में भी अधातुओं का ही अधिकांशता है।


धातुओं तथा अधातुओं तथा उनके यौगिकों के उपयोग 

1.कोबाल्टकैंसर के इलाज में
2.निकेलतेलों के हाइड्रोजनीकरण के उत्प्रेरक के रूप में
3.बोरियमएक्स किरणों के अवशोषक के रूप में
4.एल्युमिनियमबर्तन, तार, एल्युमिनियम पाउडर, पेंट, मिश्र धातु आदि के निर्माण में
5.जिंकबैटरी बनाने में, हाइड्रोजन बनाने में, लोहे के जस्तीकरण में
6.पाराअमलगम बनाने में, थर्मामीटर में, सिंदूर बनाने में, बैटरी बनाने में, हाइड्रोजन बनाने में, लोहे के जस्तीकरण में
7.तांबाबिजली के तार बनाने में, मिश्रधातु के निर्माण में
8.कैल्शियमअवकारक के रूप में, पेट्रोलियम से सल्फर हटाने में
9.मैग्नीशियमफ्लैश बल्ब बनाने में, धातु मिश्रण बनाने में
10.सोडियमसोडियम परॉक्साइड बनाने में
11.टंगस्टनविद्युत बल्ब का फिलामेंट बनाने में
12.प्लेटिनमएडम उत्प्रेरक के रूप में
13.कैडमियमनाभिकीय रिएक्टरों में मंदक के रूप में
14.सीजियमसौर सेलों में
15.जर्मनियमट्रांजिस्टर बनाने में
16.एंटीमनीदियासलाई बनाने में
17.यूरेनियमपरमाणु भट्टी में ईंधन के रूप में
18.सिलिकॉनइलेक्ट्रॉनिक्स में
19.पेलेडियमवायुयान के निर्माण में
20.थोरियमपरमाणु भट्टी में ईंधन के रूप में
21.सोनाआभूषण निर्माण में
22.चांदीआभूषण बनाने में, लुनर कास्टिक बनाने में, चांदी के लवण का उपयोग, फोटोग्राफी में आदि |
23.सीसाफ्यूज बनाने में, मिश्रधातुओं के निर्माण में, टेट्राइथल लेड नामक अपस्फोटनरोधी यौगिक के निर्माण में आदि |
24.लोहामिश्र धातुओं के निर्माण में मशीनों के निर्माण में, कलपुर्जों के निर्माण में
25.हाइड्रोजनअमोनिया के उत्पादन में, रॉकेट ईंधन के रूप में कार्बनिक यौगिक के निर्माण में आदि |
26.द्रव हाइड्रोजनरॉकेट ईंधन के रूप में
27.हीलियमश्वसन के लिए हीलियम-ऑक्सीजन मिश्रण बनाने में, हवाई जहाज के टायरों में हवा भरने में, निम्न तापीय भौतिकी के लिए
28.आर्गनविद्युत बल्बों के निर्माण में
29.ओजोनभोज्य पदार्थों को सड़ने से बचाने में, कृत्रिम रेशम एवं कपूर बनाने में, जीवाणुनाशी के रूप में, जल को शुद्ध करने में आदि |
30.सल्फरकीटाणुनाशक के रूप में, बारूद बनाने में, औषधि के रूप में आदि |
31.फास्फोरसलाल फास्फोरस का उपयोग दियासलाई बनाने में, श्वेत फास्फोरस का उपयोग चूहा विष बनाने में, फास्फोरस ब्रांज मिश्र धातु बनाने में आदि |
32.क्लोरीनब्लीचिंग पाउडर बनाने में, मस्टर्ड गैस बनाने में, हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बनाने में, कपड़े एवं कागज को विरंजित करने में आदि |
33.ब्रोमीनरंग उद्योग में, औषधि बनाने में, प्रतिकारक के रूप में आदि |
34.आयोडीनटिंक्चर आयोडीन बनाने में, रंग उद्योग में, कीटाणुनाशक के रूप में, आयडोफार्म के निर्माण में आदि |
35.रेडॉनरेडियोधर्मिता गुण के कारण कैंसर के उपचार में
36.क्रिपटॉनविद्युत विसर्जन नालियों में
37.निऑनचमकीले विद्युत विज्ञापनों में
38.भारी जलनाभिकीय प्रतिक्रियाओं में, मंदक के रूप में, ड्यूटेरेटेड यौगिक के निर्माण में, ट्रेसर के रूप में आदि |
39.हाइड्रोजन पेरोक्साइडऑक्सीकारक के रूप में, कीटाणुनाशक के रूप में, जर्मनाशी एवं प्रतिरोधी के रूप में, पुराने तेल चित्रों को पुनः सफेद करने में, रेशम, ऊन, चमड़ा आदि के विरंजन में आदि |
40.जल गैसईंधन के रूप में, अपचायक के रूप में, अल्कोहल के निर्माण में आदि |
41.हाइड्रोजन सल्फाइडसल्फाइड के निर्माण में, लवणों के भास्मिक मूलकों के गुणात्मक विश्लेषण में आदि |
42.सल्फ्यूरिक अम्लस्टोरेज बैटरी में, प्रयोगशाला में प्रतिकारक के रूप में, रंग उत्पादन में, पेट्रोलियम के शुद्धिकरण में, लेड संचायक बैटरी बनाने में आदि |
43.नाइट्रिक अम्लकृत्रिम रेशम रंग एवं औषधियों के निर्माण में, विस्फोटकों के निर्माण में आदि |
44.हाइड्रोक्लोरिक अम्लक्लोरीन बनाने में, अम्लराज बनाने में रंग बनाने में, क्लोराइड लवण के निर्माण में आदि |
45.कार्बन मोनोऑक्साइडफास्जीन गैस बनाने में, जल गैस बनाने में, प्रोड्यूशर गैस बनाने में आदि |
46.कार्बन डाइऑक्साइडआग बुझाने में, सोडा वाटर बनाने में, शीतल पेय पदार्थों के निर्माण में, शुष्क बर्फ के निर्माण में आदि |
47.हीराकांच काटने में, आभूषणों के निर्माण में आदि |
48.प्रोड्यूशर गैसईंधन के रूप में, निष्क्रिय वातावरण तैयार करने में आदि |
49.कोल गैसईंधन के रूप में निष्क्रिय वातावरण तैयार करने में आदि |
50.सल्फर डाइऑक्साइडअवकारक के रूप में, ऑक्सीकारक के रूप में, विरंजक के रूप में आदि |
51.सोडियम बाइकार्बोनेटबेकरी उद्योग में, अग्निशामक में, प्रतिकारक के रूप में, ठंडे पेय पदार्थ बनाने में, दवाओं में सोडा वाटर बनाने में आदि |

1.सोडियम कार्बोनेटकपड़े साफ करने में, डिटर्जेंट पाउडर के रूप में, जल शुद्धिकरण के रूप में, रंजक द्रव्यों के निर्माण में आदि |
2.कास्टिक सोडासाबुन बनाने में, रेशम उद्योग में, CO2 को अवशोषित करने में ,पेट्रोलियम के शुद्धिकरण में आदि |
3.नौसादरकपड़ों को रंगने में, दवाओं के निर्माण में, शुष्क सेलों के निर्माण में आदि |
4.साधारण नमकखाने के रूप में, बर्फ के साथ-हिम मिश्रण बनाने में, विभिन्न पदार्थो के संरक्षण में, अनेक रासायनिक पदार्थो के निर्माण में आदि |
5.लाल लेडलाल पेंट बनाने में, सीमेंट एवं माचिस उद्योग में आदि |
6.बेसिक लेड कार्बोनेटपेंट बनाने में
7.जिंक क्लोराइडनिर्जलीकारक के रूप में, लकड़ी के कीड़ों से बचाने में आदि
8.जिंक ऑक्साइडमल्हम बनाने में, पेर्सेलिन में चमक पैदा करने में आदि |
9.जिंक सल्फाइडश्वेत पिंकमेंट के रूप में
10.जिंक क्लोराइडवस्त्र उद्योग में, कार्बनिक संश्लेषण में आदि |
11.जिंक सल्फेटलिथोपोन के निर्माण में, चर्म उद्योग में, आंखें के लिए लोशन बनाने में आदि |
12.म्यूरिक क्लोराइडकीटनाशक के रूप में, कैलोमल के निर्माण में आदि |
13.मरक्यूरिक ऑक्साइडविष के रूप में, मल्हम बनाने में आदि |
14.सिल्वर नाइट्रेटऔषधियों के निर्माण में, फोटोग्राफी में लवणों के निर्माण में, दर्पण की पॉलिश करने में, त्वचा में काल निशान की स्याही के रूप में आदि |
15.सिल्वर ब्रोमाइडफोटोग्राफी में
16.सिल्वर आयोडाइडफोटोक्रोमिक कांच के निर्माण में, कृत्रिम वर्षा कराने में आदि |
17.कॉपर सल्फेटकीटाणुनाशक के रूप में, विद्युत सेलों में, कॉपर शुद्धिकरण में, रंग बनाने में आदि |
18.क्यूप्रिक ऑक्साइडपेट्रोलियम के शुद्धिकरण में, नीला तथा हरा कांच के निर्माण में आदि |
19.क्यूप्रस ऑक्साइडलाल कांच के निर्माण में, पेस्टेसाइड के रूप में आदि |
20.क्यूप्रिक क्लोराइडऑक्सीकारक के रूप में, जल शुद्धिकरण में, धागे की रंगाई में आदि |
21.मैग्नीशियम कार्बोनेटदवा बनाने में, दंत मंजन बनाने में, जिप्सम साल्ट बनाने में आदि |
22.मैग्नीशियम ऑक्साइडऔषधि निर्माण में, रबड़ पूरक के रूप में बॉयलर के प्रयोग में आदि |
23.मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइडचीनी उद्योग में मोलासेस से चीनी तैयार करने में
24.फेरिक क्लोराइडरक्तस्राव रोकने में, संकर यौगिक बनाने में आदि |
25.फेरस अमोनियम सल्फेटअपचायक के रूप में, नीली स्याही के निर्माण में, चमड़ा उद्योग में आदि |
26.फेरस ऑक्साइडहरे कांच बनाने में, फेरस लवणों के निर्माण में आदि |
27.फेरिक ऑक्साइडआभूषणों में पॉलिश करने में, फेरिक लवणों के निर्माण में आदि |
28.फेरस सल्फेटरंग उद्योग में, मोहर लवण बनाने में, स्याही बनाने में आदि |
29.फेरिक हाइड्रोक्साइडप्रयोगशाला में प्रतिकारक के रूप में, दवा बनाने में आदि |
30.जिप्समप्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने में, अमोनियम सल्फेट बनाने में, सीमेंट उद्योग में आदि |
31.प्लास्टर ऑफ पेरिसमूर्तियां बनाने में, शल्य चिकित्सा में, पट्टी बनाने में, खिलौना बनाने में आदि |
32.कैल्शियम कार्बाइडएसिटिलीन बनाने में, कैल्शियम साइनाइड बनाने में आदि |
33.कैल्शियम ऑक्साइडब्लीचिंग पाउडर (विरंजक चूर्ण) बनाने में, गारे के रुप में आदि |
34.कैल्शियम कार्बोनेटटूथपेस्ट बनाने में, चूना बनाने में आदि |
35.ब्लीचिंग पाउडरकीटाणुनाशक के रूप में, कागज तथा कपड़ों के विरंजन में क्लोरीन बनाने में किलो क्लोरोफॉर्म बनाने में जल के शुद्धीकरण आदि |
36.मोना पोटेशियम टैर्टरेटबेकरी उद्योग में
37.सुहागाजल को मृदु करने में, चमड़े को साफ करने में, चमड़े की रंगाई करने में आदि |
38.बोरिक अम्लखाद्य पदार्थों के संरक्षण में, पूर्तिरोधी के रूप में आदि |
39.माइक्रो कॉस्मेटिक सॉल्टरंगीन क्षार मूलकों के परीक्षण में
40.ऑर्थोफास्फोरिकपरिरक्षण के रूप में, उर्वरकों के निर्माण में पदार्थों को अग्निसह बनाने में आदि |
41.फिटकरीऔषधि निर्माण में, जल के शुद्धिकरण में, चमड़ा उद्योग में, कपड़ों की रंगाई में, रक्तस्राव रोकने में आदि |
42.नाइट्रस ऑक्साइडशल्य चिकित्सा में, निश्चेतक के रूप में, धातु एजाइड के रूप में आदि |
43.एलुमिनियम क्लोराइडरंगाई एवं छपाई में, पेट्रोलियम के भंजन में आदि |
44.नाइट्रस अम्लऑक्सीकारक के रूप में, अवकारक के रूप में, यूरिया की मात्रा के निर्धारण में आदि |
45.अमोनियाबर्फ बनाने में, यूरिया, अमोनिया सल्फेट आदि उर्वरक बनाने में, अमोनिया लवण बनाने में, विस्फोटक पदार्थ बनाने में, कृत्रिम रेशा बनाने में आदि |
46.बेसिक लेड एसीटेटसफेदा बनाने में
47.लेड एसीटेटरंगाई और छपाई में रंग बंधक के रूप में, त्वचा रोगों (एक्जिमा) के उपचार में आदि |
48.स्कैनस क्लोराइडअपचायक के रूप में, रंगाई और छपाई में रंग बंधक के रूप में, कार्सियास पर्पिल बनाने में आदि |
49.क्रोम एलमबंधक के रूप में, जल के शोधन में बहते हुए रक्त को रोकने में, चमड़ा एवं कागज उद्योग में आदि |
50.क्यूप्रस                              क्लोराइडअपचायक के रूप में, गैस विश्लेषण में, कयूप्रस एसिटिलाइड बनाने में, एसिटिलीन के शोधन में आदि |
51.फास्फीनकैल्शियम फास्फाईट धूम्रपट बनाने में
52.कैल्शियम फास्फाइडघरेलू सिग्नल के रूप में समुद्री जहाजों को संकेत देने में
53.आर्सेनिक डाइऑक्साइडकीटनाशक के रूप में, अपतरण के रूप में, खाल और चमड़ा के संरक्षण में, औषधीय बनाने में आदि 

No comments:

Post a Comment

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर- 01

            सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर- 01 ( General Knowledge Question Answer ) इस पोस्ट में लगभग प्रत्येक विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नों का सं...