Thursday, August 10, 2017

विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग

विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग
एनीमोमीटरहवाओं की गति मापन हेतु
अल्टीमीटरऊंचाई मापन के लिए (विशेष प्रकार का एनेराइड बैरोमीटर)
अमीटरविद्युत शक्ति मापन हेतु
एनिमोमीटरवायु की दिशा मापन हेतु
आडियोमीटरसुनने की क्षमता के कम होने का मूल्यांकन करने वाली मशीन
बैरोमीटरवायुमण्डलीय दाब मापन हेतु
बाइनाकुलरदोनों आंखों से दूर की वस्तुओं को एक साथ देखने हेतु
कैलोरोमीटरताप की मात्रा मापन हेतु
क्रोनोमीटरसमुद्र में जलयानों के देशान्तर निर्धारण के लिए
क्लिनिकल थर्मामीटरमानव शरीर के ताप मापन हेतु
कलरीमीटररंगों की सघनता का तुलनात्मक अध्ययन करने वाला यंत्र
कम्यूटेटरविद्युत धारा की दिशा को परिवर्तित करने वाला यंत्र
डायनमोयांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का उपकरण
इलेक्ट्रोस्कोपविद्युत धारा की उपस्थिति को पहचानने का यंत्र
गाल्वेनोमीटरविद्युत धारा के मापन का उपकरण
हाइड्रोमीटरतरल पदार्थों की सापेक्ष सघनता मापन हेतु
हाइड्रोफोनजल के अन्दर ध्वनि मापन
हाइग्रोस्कोपवायुमण्डलीय आर्द्रता के परिवर्तन को प्रदर्शित करने के लिए
लेक्टोमीटरदूध की सापेक्षिक सघनता मापन हेतु
माइक्रोमीटरछोटी दूरियों अथवा कोणों की शुद्धता के साथ मापन करने वाला उपकरण
मैनोमीटरगैसों के दबाव मापन हेतु
मैग्नेटोमीटरचुम्बकीय मोमेंट और क्षेत्र की तुलना करने के लिए
मैरीनर कम्पासदिशा मापन हेतु
माइक्रोस्कोपबहुत ही सूक्ष्म वस्तुओं को देखने हेतु
फोटोमीटरप्रकाश के स्त्रोत की ल्यूमिनश इंटेंसिटी की तुलना हेतु
प्लेनीमीटरसमतल सतह के क्षेत्रफल मापन हेतु
पाइरहेलियोमीटरसौर्य विकिरण मापन हेतु
पाइरोमीटरउच्च तापमान मापने हेतु थर्मामीटर
क्वाड्रेंटनौवहन और खगोलिकी में ऊंचाई और कोण मापन हेतु
क्वार्टज क्लाकखगोलिकी आब्जर्वेशनों में प्रयोग की जाने वाली अति शुद्धतम घड़ी
रेडियो माइक्रोमीटरताप विकिरण मापन हेतु
रेन गेज (वर्षा मापी) : वर्षा मापन हेतु
सैलिनोमीटरलवणों की उपस्थिति और घनत्व मापन हेतु
सीस्मोग्राफ (भूकंपमापी) : भूकंपीय लहरों की उत्पत्ति और उनके घनत्व मापन हेतु
सेक्सटेंटदो स्थानों के बीच की कोणीय दूरी माप हेतु
स्पेक्ट्रोस्कोपस्पेक्ट्रम विश्लेषण हेतु प्रयोग किए जाने वाला उपकरण
स्फेरोमीटरगोलाकार वस्तुओं की गोलाई मापन हेतु
स्फिग्मोमैनोमीटररक्त दाब मापन हेतु
स्प्रिंग बैलेंसशरीर का घनत्व मापन हेतु
स्टीरियोस्कोपद्विविमीय चित्र देखने हेतु
स्टेथेस्कोपहृदय एवं फेफड़ो की ध्वनि को सुनने के लिए उपयोग किया जाने वाला चिकित्सीय उपकरण
टैंजेंट गाल्वेनोमीटरडायरेक्ट करेंट की शक्ति मापन हेतु
टेलीमीटरयात्रा के दौरान भौतिक घटनाओं के रिकार्डिंग हेतु
टेलीस्कोपदूर की वस्तुओं को देखने हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण
टेलीविजनबेतार रहित तरंगों के माध्यम से संचारित चित्रों को दिखाने वाला उपकरण
टेली प्रिंटरदूर स्थानों से भेजे गये संदेश को भेजने, प्राप्त करने और प्रिंट करने वाला संचार उपकरण
थर्मामीटरतापमान मापक उपकरण
थर्मोस्कोपतापमान परिवर्तन मापक उपकरण
थर्मोस्टेटस्थिर ताप मापन हेतु ऑटोमेटिक डिवाइस
वर्नियरइंच के 1/10वें भाग अथवा अन्य अति सूक्ष्म इकाइयों के मापन हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण
विस्कोमीटरतरलता मापन में प्रयोग किया जाने वाला उपकरण 
स्पीडो मीटर -यह गति को प्रदर्शित करता है जो की कार ट्रक आदि वाहनों के अंदर लगा होता है .
सबमेरीन -पानी के अंदर चलने वाला छोटा जलयान है जिसकी सहायता से समुद्र की सतह पर होने वाली हलचल का भी ज्ञान होता रहता है .
स्फेरोमीटर -गोलिय तल की वक्रता त्रिज्या ज्ञात करने के काम आता है .
विस्कोमीटर -द्रव की श्यानता ज्ञात करने के काम
टेली फोटोग्राफी -इसकी सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान प्रदर्शित किया जा सकता है .
टेलेक्स -इसके अंतर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान प्रदान होता है .
टेलस्टार -यह अंतरिक्ष मे स्थित ऐसा उपकरण है जिसकी सहयता से महाद्वीपों के आर पार टेलीविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते है .
थर्मोस्टैट-इसके प्रयोग से किसी वस्तु का ताप निश्चित बिंदु तक बनाये रखा जा सकता है .
थियोडोलाईट-यह अनुप्रस्थ  तथा लम्बवत कोणों की माप ज्ञात करने के काम आता है .
एक्टिओमीटर -सूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण
होवरक्राफ्ट -एक वाहन जो वायु की मोटी गद्दी पर चलता है ..यह साधारण भूमि ,दलदली ,बर्फीले मैदानों ,रेगिस्तानो पर तीव्र गति से भाग सकता है .
टेकोमीटर -यह वायुयानो तथा मोटर नावों की गति को मापने वाला उपकरण है .
अक्युम्युलेटर -इसके द्वारा विद्युत उर्जा का संग्रह किया जाता है ..विद्युत की आवश्यकता पड़ने पर काम मे लिया जाता है .
एयरोमीटर -इस का प्रयोग वायु एंवम गेस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने मे किया जाता है .
अल्टीमीटर -उड़ते हुए विमान की ऊँचाई ज्ञात करने के लिए किया जाता है .
अमीटर -विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है
अनिमोमीटर -यह हवा की शक्ति तथा गति को मापता है.
कम्पास बॉक्स -किसी स्थान पर उत्तर दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है .
साइक्लोटरोन-इसकी सहायता से आवेशित कण जेसे इलेक्ट्रोन प्रोटोन आदि को त्वरित किया जाता है .
डीक्टाफोन -इसका उपयोग अपनी बात आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड किया जाता है ..यह प्राय ऑफिस मे प्रयोग किया जाता है .
डाइनेमोमीटर -इसका प्रयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति को मापने मे होता है .
एपीडास्कोप-इसका प्रयोग चित्रों को परदे पर प्रक्षेपण के लिए किया जाता है
फेदोमीटर -समुंद्र की गहराई नापने के काम आता है .
बेरोग्राफ -इसके द्वारा वायु मंडल के दाब मे होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है .
बैरोमीटर -वायु दाब मापने के काम आता है .
बाईनोक्युलर-यह उपकरण दूर की वस्तुए देखने के काम आता है .
केलिपर्स  -बेलनाकार वस्तुओ के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते है . तथा इस से वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है .
कार्डियोग्राम-इसके द्वारा हृदय गति की जांच की जाती है.
क्रोनोमीटर -यह उपकरण जलयानो पर लगा होता है इस से सही समय का पाता चलता है .
हायग्रोमीटर -वायुमंडल मे व्याप्त आद्रता मापी जाती है .
पायरोमीटर -दूर स्थित वस्तुओ के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है .
CYTROTRON-यह कृत्रिम मोसम उत्पन करने के काम आता है .
स्क्रूगेज -इसका प्रयोग बारिक तारों के व्यास नापने के काम आता है .
हायड्रोफोन -पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने मे काम आने वाला उपकरण .
सेफ्टी लेम्प -यह प्रकाश के लिए खानों मे उपयोग होने वाला उपकरण ..इसकी सहायता से खानों मे होने वाले विस्फोट को बचाया जा सकता है 

No comments:

Post a Comment

भारत का भूगोल (Geography of India)

       भारत का भूगोल ( Geography of India)                                   By:-- Nurool Ain Ahmad                                दोस्त...