Sunday, March 5, 2023

Confusing words


   Confusing words 

                         By:-- nurool Ain Ahmad

          इस आर्टिकल में हम अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्दों को देखेंगे जिससे लोग भ्रमित हो जाते है यानी Confusing words. ये ऐसे शब्द होते है जो लगभग दिखने और पढ़ने में एक समान होते है लेकिन ये एक दुसरे से बिल्कुल अलग होते हैं  और इनका अर्थ भी अलग-अलग होता है और एक समान दिखने की वजह से अधिक्तर लोग इन शब्दो का सही अर्थ नही जान पाते। और यहा इस आर्टिकल में हम ऐसे ही शब्दों के लिस्ट को विस्तार से देखेंगे साथ ही उन शब्दो के अर्थ और उदारहण को भी देखेंगे। तो चलिये Confusing words  को विस्तार से देखते हैं!


1). Accept (अक्सैप्ट) -- स्वीकार करना = I can not accept all your conditions. (मैं तुम्हारी सभी शर्तें नहीं मान सकता।)

Except (ऐक्सैप्ट) -- अतिरिक्त = Everyone was present except Malini. (मालिनी के अतिरिक्त सभी लोग उपस्थित थे।)

2). Advise (ऐडवाईज़) -- सलाह देना = The doctor has advised me not to work late hours. (डाक्टर ने मुझे रात देर तक काम न करने की सलाह दी।)

Advice (अडवाईस) -- सलाह = The doctor's advice fell flat on him. (डाक्टर की सलाह का उस पर कोई प्रभाव न पड़ा।)

3). Excess (ऐकसैस) -- अधिकता = Excess of work has told upon his health. (काम की अधिकता से उसकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा।)

Access (ऐसैस) -- पहुंच = I have no access to the D.C. (मेरी डी. सी. तक पहुंच नहीं है।)

4). Affect (अफैक्ट) -- प्रभाव डालना = Your better words affected him. (आपके कड़वे शब्दों का उस पर प्रभाव पड़ा।)

Effect (इफैक्ट) -- प्रभाव = There was no effect of your bitter words upon him. (आपके कड़वे शब्दों का उस पर कोई प्रभाव नहीं था।)

5). Alter (आलटर) -- बदलना = I cannot alter my programme. (मैं अपना कार्यक्रम नहीं बदल सकता।)

Altar (आलटर) -- बेदी = The priest bent down before the alter of the goddess. (पुजारी देवी की वेदी के सामने झुका।)

6). Apposite (एपोज़िट) -- बिल्कुल ठीक = My argument in this content are apposite. (मेरी दलील इस संदर्भ में बिल्कुल ठीक है।)

Opposite (अपोजिट) -- सामने या उलट = Your house is opposite to the Post Office. (आपका घर पोस्ट आफिस के सामने है।)

7). Assent (असैंट) -- स्वीकृति = Before finalising this tour the Principal's assent is must. (टूर के कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने से पहले प्रिंसीपल की स्वीकृति अति आवश्यक है।)

Ascent (ऐसैंट) -- चढ़ाई = The ascent to this hill is quite difficult. (इस पहाड़ी पर चढ़ाई बहुत कठिन है।)
8). Bale (बेल) -- गट्ठा या बन्डल = The farmers are taking the bales of grass to their house. (किसान घास के गट्ठों को घर ले जा रहे हैं।)

Bail (बेल) -- ज़मानत = He was set free on bail. (उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।)

9). Break (ब्रेक) -- तोड़ना = Do not break Mohan's slate. (मोहन की स्लेट  मत तोड़ो।)

Brake (ब्रेक) -- रुकावट = I applied the brakes of my bicycle. (मैंने अपनी बाईसिकल को ब्रेक लगाई।)
       
10). Borne (बोर्न) -- सहन करना = Parents borne all difficulties for their children. (मां-बाप अपने बच्चों के लिए अनेक कष्ट उठाते हैं।)

Born (बोर्न) -- पैदा होना = I was born on Ist April 1940. (में प्रथम अप्रैल 1940 को पैदा हुआ था।)

11). Bear (बीयर) -- सहन करना = I cannot bear this insult. (मैं इस अपमान को सहन नहीं कर सकता।)

Bare (बेअर) -- नंगे पैर = Do not walk bare-foot. (नंगे पांव मत चलो।)

12). Birth (बर्थ) -- जन्म = He is blind by birth. (वह तो जन्म से ही अन्धा है।)

Berth (बर्थ) -- सीट = Please get a berth reserved for me in Kashmir Mail. (कृपया कशमीर मेल में मेरी एक सीट रिज़र्व  करा लें।)

13). War (वार) -- युद्ध = Modern war will be atomic war. (आधुनिक युद्ध परमाणु युद्ध होगा।)

Battle (बैटल) -- लड़ाई = Babar won the first battle of Pampat (बाबर ने पानीपत की प्रथम लड़ाई जीती थी।)

14). Caste (कास्ट) -- जाति = Manu started the caste system. (मनु जी ने जातपात का सिलसिला शुरू किया।)

Cast (कास्ट) -- डालना = To whom will you cast your vote. (आप अपना वोट किसे देंगे।)

15). Canvass (कैनवैस) -- किसी के पक्ष में प्रचार करना = Are you canvassing against congress? (क्या आप कांग्रेस के विरोध में प्रचार कर रहे हैं?)

Canvas (कनवास) -- कपड़ा = My brother has brought canvas shoes for me. (मेरा भाई मेरे लिए कपड़े के जूते लाया है।)

16). Canon (कैनन) -- धर्म के नियम = We should not break canons. (हमें धर्म के नियम नहीं तोड़ने चाहिए।)

Cannon (कैनन) -- तोप = Cannon was in front of them. (तोप उनके सामने थी।)

17). Cheque (चैक) -- बैंक का चैक = I have sent a cheque of Rs. 1 hundred to the bank. (मैंने 100 रु . का चैक बैंक को भेजा है।)

Check (चैक) -- पड़ताल करना = You can check my accounts. (आप मेरे हिसाब किताब की पड़ताल कर सकते हैं।)

18). Childish (चाईलडिश) -- बच्चों जैसी = Give up your childish habbits. You are grown up now, (बच्चों जैसी आदत छोड़ो। तुम बड़े हो गये हो।)

Childlike (चाईल्ड लाईक) -- बच्चे के सामान = He has childlike simplicity. (उसमें बच्चे जैसी सादगी है।)

19). Cloth (कलोथ) -- अनसिला कपड़ा = My father is a cloth merchant. (मेरे पिता जी कपड़े के व्यापारी हैं।)

Clothe (कलोथ) -- सिला हुआ कपड़ा = My clothes are new. (मेरे कपड़े नये हैं।)


20). Counsel (काऊंसिल) -- उपदेश = His uncle gave a counsel to him at his admission in the school. (उसके चाचा ने उसका स्कूल में प्रवेश पाने पर एक उपदेश दिया।)

Council (काउंसिल) -- सभा = He has put his case before the council. (उसने सभा के सम्मुख अपना मामला रख दिया है।)

21). Coarse (कोर्स) -- घटिया = It is a coarse cloth. (यह घटिया कपड़ा है।)

Course (कोर्स) -- कोर्स = Have you completed your course. (क्या आपने अपना कोर्स पूरा कर लिया है।)

22). Corps (कोरप्स) -- सेना के दस्ते = Many corpses were sent out. (सेना के कई दस्ते बाहर भेजे गए।)

Corpse (कोरप्स) -- मृतक देह = Her corpse was so damaged that no one could recoganise her. (उसकी लाश इतनी खराब हो गई थी कि कोई उसे पहचान नहीं सकता था।)

23). Invent (इनवेंट) -- आविष्कार करना = Stephonson invented steam engine. (स्टीफन्सन ने रेलवे ईंजन का आविष्कार किया।)

Discover (डिस्कवर) -- खोज निकालना = Columbus discovered America. (कोलम्बस ने अमेरिका को ढूंढा था।) 

24). Drown (ड्राउन) -- डूब जाना = The boy drowned in the canal. (लड़का नहर में डूब गया।) 

Sink (सिंक) -- डूबना = The ship sank in the sea. (समुद्र में जहाज डूब गया।) 

25). Dye (डाई) -- रंग देना = Please dye it blue. (कृपया इसे नीले रंग दें।)

Die (डाई) -- मर जाना = Everyone is to die. (प्रत्येक मनुष्य ने मरना है।)

26). Disease (डिसीज़) -- विमारी = T.B. is a terrible disease. (T.B एक भयानक रोग है।)

Decease (डिसीस) -- मृतक = His deceased father was a great leader. (उसका मृतक पिता एक महान् नेता था।)

27). Elder (ऐल्डर) -- ज्येष्ठ = His elder brother is dead. (उसका बड़ा भाई मर गया है।)

Older (ओल्डर) -- पुराना = Older the wine better it is (शराब जितनी पुरानी होगी, उतनी अच्छी होगी।)

28). Eminent (ऐमीनेंट) -- श्रेष्ठ = Neuton was an eminent scientist. (न्यूटन श्रेष्ठ वैज्ञानिक था।)

Imminent (इमीनैंट) -- निकट = War between India and Pakistan is imminent. (भारत पाक युद्ध निकट है।)

29). Jealous (जैलस) -- ईर्ष्या = I am not jealous of you. (मुझे तुमसे ईर्ष्या नहीं है।)

Envious (ऐनीवीअस) -- ईर्ष्या करना = He is envious of me. (उसे मुझसे ईयां है।) 

30). Fare (फेयर) -- किराया = What is the fare of train from Delhi to Bombay. (दिल्ली से बम्बई तुक रेल का कितना भाड़ा है।)

Fair (फेयर) -- मेला = His only son was lost in a fair. (उसका इकलौता पुत्र मेले में खो गया।)

31). Farther (फादर) -- दूर = She lives farther from us. (वह हमसे दूर रहती है।)

Further (फ़रदर) -- और आगे = I shall not go further more. (मैं अब और आगे नहीं जाऊंगा।)

32). Farmer (फारमर) -- किसान = The farmer is ploughing the field. (किसान हल चला रहा है।)

Former (फारमर) -- पहला = Formerly he was a teacher. (वह पहले अध्यापक था।)

33). Freedom (फ्रीडम) -- स्वतन्त्रता = We got freedom on 15th August 1947. (हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली।) 

Liberty (लिबर्टी) -- छोड़ देना = You are at liberty now. (अब आप अपनी मर्जी अनुसार जो चाहें करें।)

34). Honorary (आनरेरी) -- अवैतनिक = He is an honorary magistrate. (वह अवैतनिक मैजिस्ट्रेट है।)

Honourable (आरनऐबल) -- सम्मानित = He is an honourable man. (वह इज्जतदार आदमी है।)

35). Human (हयूमैन) -- मानव = To error is human. (मनुष्य गल्ती का पुतला है।)

Humane (हयूमैन) -- दयालु = His humane treatment impressed me much. (उसके दयालु व्यवहार ने मुझे बहुत प्रभावित किया।)

36). Custom (कस्टम) -- पुराने रीति रिवाज = People do not want to give up old customs. (लोग पुराने रीति-रिवाज छोड़ना नहीं चाहते।)

Habit (हैबिट) -- आदत = He is in the habit of drinking. (उसे शराब पीने की आदत है।)

37). Industrial (इन्डस्ट्रीयल) -- दस्तकारी = He wants to start an industrial college. (वह दस्तकारी कालेज प्रारम्भ करना चाहता है।) 

Industrious (इन्डस्ट्रीअस) -- मेहनती = He is an industrious boy. (वह मेहनती लड़का है।)

38). Imperial (इम्पीरियल) -- शाही = He is an imperial guest. (वह शाही मेहमान है।)

Imperious (इम्पीरिअस) -- अभिमानां = His imperious nature will bring his down fall. (उसका अभिमानी स्वभाव उसके पतन का कारण होगा।) 

39). Judicious (ज्यूडीशियस) -- उचित रूप = You have a judicious choice. (आपका चुनाव उचित है।)

Judicial (ज्यूडीशियल) -- अदालती = He brought many judicial reforms. (उसने कई अदालती सुधार किये।)

40). Journey (जर्नी) -- यात्रा = He went on a long journey. (वह एक लम्बी यात्रा पर गया।)

Voyage (वोयेज़) -- जल यात्रा = Shindabad went on a long voyage. (सिन्दाबाद एक लम्बी यात्रा पर गया।)

41). Lose (लूज़) -- छोड़ना = Do not lose your heart in difficulties. (विपत्ति में दिल न छोड़ो।)

Loose (लूज) -- ढीला = Your shirt is loose. (आपकी कमीज़ ढीली है।)

42). Continuous (कंटीनुअस) -- लगातार = He is continuously working right from morning. (वह प्रातः से ही लगातार काम कर रहा है।)

Continual (कनटीनुअल) -- बिना रुकावट के = His continual efforts bore fruit. (उसके निरन्तर प्रयत्न फलीभूत हुए।)

43). Later (लेटर) -- बाद में = Please come later on. (आप ठहर कर आना।)

Latter (लेटर) -- बाद वाला या दूसरा = Shalu and Munna are my two sons, Latter is very handsome. (शालू और मुन्ना मेरे दो पुत्र हैं, दूसरा बहुत सुन्दर है।)

44). Lay (ले) -- जमा करना = We must lay something for rainy days. (हमें ज़रूरत के लिए कुछ बचाना चाहिए।)

Lie (लाई) -- लेटना = Why don't you lie down? = (आप लेट क्यों नहीं जाते।)

45). Lightning (लाईटिनिंग) -- बिजली (आकाशवाली) = There is thundering and lightning. (बादल गरज रहे हैं और बिजली चमक रही है।)

Lightening (लाईटिंनिंग) -- भार हल्का करना = He will lighten my weight. (वह मेरे भार को कम करेगा।)

46). Lion (लाईन) -- शेर = I have never seen a lion. (मैंने शेर कभी नहीं देखा।)

Loin (लोइन) -- लंगोटा = Wrestlers generally wear loin-cloth when they wrestle. (जब पहलवान कुश्ती करते हैं तो लंगोटा पहनते हैं।) 

47). Lazy (लेज़ी) -- आलसी = He is a lazy man. (वह आलसी व्यक्ति है।)

Idle (आईडिल) -- निकम्मा या बेकार = He is idle these days. (आजकल वह बेकार है।) 

48). Main (मेन) -- बड़ा = It is the main market of the city. (यह शहर की प्रमुख मार्किट है।)

Mane (मेन) -- घोड़े की गर्दन के बाल = Do not cut the man the horse. (घोड़े की गर्दन के बाल न काटो।)

49). Mail (मेल ) -- मेल रेलगाड़ी = The mail will be late today. (मेल गाड़ी आज लेट होगी।)

Male (मेल) -- मर्द या नर = Without male a female has little value. (बिना पुरुष के स्त्री का मूल्य नहीं।)

50). Notorious (नोटोरियस) -- कुख्यात = Man Singh was a notorious dacoit. (मान सिंह एक कुख्यात डाकू था।)

Famous (फेमस) -- प्रसिद्ध = Nehru was the famous Leader. (नेहरू एक प्रसिद्ध नेता थे।)

51). Popular (पोपुलर) -- सर्वप्रिय = He is a popular teacher. (वह सर्वप्रिय अध्यापक है।)

Populous (पोपुलस) -- घनी आबादी वाला = Kolkata is a populous city. (कोलकाता एक घनी आबादी वाला शहर है।)

52). Peace (पीस) -- शान्ति = I want peace. (मुझे शांति चाहिए।)

Piece (पीस) -- टुकड़ा = A piece of bread must be given to the hungry man. (भूखे को रोटी का एक टुकड़ा अवश्य दो।)

53). Practice (प्रेक्टिस) -- अभ्यास = Practice makes a man perfect. (अभ्यास मनुष्य को पूर्ण बनाता है।)

Practise (प्रेक्टाईज) -- अभ्यास करना = He is practising law. (वह वकालत कर रहा है।)

54). Principal (प्रिंसीपल) -- मुख्य अध्यापक = He is the Principal of this college. (वे इस कालेज के प्रिंसीपल हैं।)

Principle (प्रिंसीपल) -- नियमानुसार रहने वाला = He is a man of principle. (वह नियमानुसार जीवन व्यतीत करने वाला व्यक्ति है।)

55). Practical (प्रैक्टीकल) -- अभ्यास में करने वाली = He is a practical man. (वह व्यावहारिक व्यक्ति है।)

Practicable (प्रैक्टीकऐबल) -- जिसे अभ्यास में लाया जा सके = This is a practicable scheme. (यह योजना व्यावहारिक है।) 

56). Roof (रुफ) -- छत = They are sitting on the roof. (वे छत्त पर बैठे हैं।)

Ceiling (सीलिंग) -- छत्त के अन्दर का हिस्सा = The Ceiling of your room is quite decora tive. (आपके कमरे की छत्त बहुत सजी हुई है।)

57). Rite (राईट) -- रस्म = His last rites will be perfomed today. (उसकी अन्तिम रस्म आज की जाएगी।)

Right (राईट) -- अधिकार = Freedom is our birth right. (स्वतन्त्रता हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है।)

58). Respectable (रिस्पैकटेबल) -- माननीय कुल = He belongs to respectable family. (वह एक सम्मानित परिवार से सम्बन्ध रखता है।)

Respectful (रिसपैक्टफुल) -- आदर सहित =  Respectfully I beg to say that I want four days leave. (आदरसहित प्रार्थना है कि मुझे चार दिन का अवकाश चाहिए।)

59). Rein (रेन) -- घोड़े की लगाम = Hold the rein of the horse. (कृपया घोड़े की लगाम पकड़ो।)

Reign (रेन) -- राज्याकाल = In the reign of Ashoka every one was happy. (अशोक के राज्यकाल में सभी प्रसन्न थे।)

60). Stationary (स्टेशनरी) -- स्थिर = The earth is not stationary. (पृथ्वी स्थिर नहीं है।)

Stationery (स्टेशनरी) -- लिखने का सामान = It is a shop of stationery. (यह लेख सामग्री बेचने की दुकान है।)

61). Sensible (सैन्सीबल) -- समझदार = He is a sensible boy. (वह समझदार लड़का है।)

Sensitive (सैन्सीटिव) -- जिस पर शीघ्र असर हो जाए = Do not say anything to him, he is very sen sitive. (उसे कुछ मत कहो, वह बहुत शीघ्र महसूस कर लेता है।)

62). Steal (स्टील) -- चुराना = Do not steal anything. (किसी चीज़ की चोरी मत करो।)

Steel (स्टील) -- फौलाद = My knife in made of steel. (मेरा चाकू फौलाद का बना हुआ है।)

63). Swim (सुईम) -- तैरना = I swim two hours daily. (मैं रोज दो घण्टे तैरता हूं।)

Float (फलोट) -- तैरना = Wood floats in water. (लकड़ी पानी में तैरती है।)

64). Stop (स्टोप) -- रुकना = Stop him from futher movement. (उसे आगे बढ़ने से रोको।)

Stay (स्टे) -- ठहरना = Will you stay with me? (क्या आप मेरे पास ठहरेंगे?)

65). Shade (शेड) -- छाया = We sat under the shade of peepal tree. (हम पीपल की छाया में बैठे।)
Shadow (शेडो) -- परछाई = The dog saw his shadow in the water. (कुत्ते ने अपनी परछाईं पानी में देखी।)

66). Teem (टीम) -- भरा पड़ा = The pond is teemed with fish. (तालाब मछलियों से भरा पड़ा है।)

Team (टीम) -- टीम = He is the captain of the football team. (वह फुटबाल टीम का कप्तान है।)

67). Vain (वेन) -- अभिमानी व्यक्ति = He is a vain man. (वह अभिमानी व्यक्ति है।)

Vein (वेन) -- नाड़ियां = Blood flows through veins in the body. (खून शरीर में नाड़ियों के द्वारा चलता है।)

68). Vocation (वोकेशन) -- पेशा = What is his vocation? (उसका पेशा क्या है?)

Vacation (वेकेशन) -- छुट्टियां = We shall go to Shimla to Summer vacation. (हम गर्मियों की छुट्टियों में शिमला जाएंगे।)

69). Waste (वेस्ट) -- बर्बाद करना = Do not waste your time. (अपना समय बर्बाद मत करो।)

Waist (वेस्ट) -- कमर = Your waist is very thin. (तुम्हारी कमर बहुत पतली है।)

70). Week (वीक) -- सप्ताह = There are seven days in a week. (एक सप्ताह में सात दिन होते हैं । वह अंग्रेज़ी में कमजोर है।)

Weak (वीक) -- कमज़ोर = He is weak in English. (वह अंग्रेजी में कमजोर है।)

71). Whether (वेदर) -- यदि = We shall see whether you act upon your promise. (हम देखेंगे कि क्या तुम अपने वायदे पर अमल करते हो।) 

Weather (वेदर) -- मौसम = The weather is very bad, we should not go out. (मौसम बहुत खराब है, हमें बाहर नहीं जाना चाहिए।)

72). Weal (वील) -- प्रसन्नता = In weal everyone is with you. (सुख में सभी आपके साथ होते हैं।)

Woe (वो) -- दु: ख = No one is with you in your woe. (दुःख में कोई आपके साथ नहीं होता।)

73). Rode (रोड) -- चढ़ा = He rode very fast. (वह घोड़े पर बहुत तेज़ गया।)

Road (रोड) -- सड़क = The road is closed. (सड़क बन्द है।)

74). Meat (मीट) -- मांस = I am not a meat-eater. (मैं मांस नहीं खाता।)

Meet (मीट) -- मिलना = Where will your meet me? (आप मुझे कहां मिलेंगे?)

75). Son (सन) -- बेटा = Munna is my son. (मुन्ना मेरा पुत्र है।)

Sun (सन) -- सूर्य = The sun is shining. (सूर्य चमक रहा है।)

76). Crime (क्राइम) -- अपराध = To commit theft is a crime. (चोरी करना अपराध है।)
Vice (वाईस) -- अवगुण = Drinking is a vice. (शराब पीना एक ऐब है।) 

77). Sole (सोल) -- जूते का तला = The sole of my shoe is torn. (मेरे जूते का तला टूट गया है।)
Soul (सोल) -- आत्मा = Always act what your soul dictates. (सदा आत्मा की पुकार सुनो।)

78). Among (अमंग) -- बीच में पर दो से अधिक = Divide these mangoes among girls. (ये आम लड़कियों में बांट दो।)
Between (बिटवीन) -- बीच में दो में = Divide these mangoes between Shalinin and Malini. (ये आम शालिनी और मालिनी में बांट दो।)

79). Better (बैटर) -- पहले से कुछ स्वस्थ = He is better now. (अब वह पहले से कुछ स्वस्थ है।)
Well (बैल) -- पूरी तरह से स्वस्थ = He is well. (वह बिल्कुल ठीक हैं।)

80). Amount (एमाउंट) -- मात्रा = A large amount of money is required for the construction of this church. (इस गिरजा घर को बनाने के लिए काफी मात्रा में धन चाहिए।)
Number (नम्बर) -- संख्या = A large number of soldiers were seen moving round the city. (शहर के चारों ओर बहुत से फौजी घूमते नज़र आ रहे थे।)

81). Eager (ईगर) -- उत्सुक = I am eager to meet him. (मैं उसे मिलने के लिए इच्छुक हैं।)
Anxious (ऐंक्शस) -- बेचैन = I am anxious for his welfare. (मैं उसकी भलाई के लिए व्याकुल हूं।)

82). Artist (आर्टिस्ट) -- कलाकार = Late Nargis Dutt was a good artist. (स्वर्गीय नर्गिस दत्त एक अच्छी कलाकार थी।)
Artisan (आर्टिज़न) -- दस्तकार = That carpenter is good artisan. (वह बढ़ई एक अच्छा दस्तकार है।)

83). Spectators (स्पैकटेटर्स) -- दर्शकों का संगठन = The play ground was filled by spectators. (खेल का मैदान दर्शकों से भरा था।)
Audience (आडिअन्स) -- श्रोताओं का समूह = The hall was filled by audience. (हाल श्रोतागणों से भरा था।)

84). Climate (क्लाईमेट) -- जलवायु = The climate of India is hot. (भारत की जलवायु गर्म है।)
Weather (वैदर) -- मौसम = The weather is stormy, so we shall stay here. (मौसम तूफानी है। इसलिए हम यहीं ठहरेंगे।)

85). Despise (डिसपाईज़) -- नफरत करना = Do not despise poor. (गरीबों से घृणा मत करो।)
Detest (डिटैस्ट) -- पसंद न करना = I detest bad company. (मैं बुरों की संगत पसंद नहीं करता।)

86). Into (इनटू) -- अन्दर या में = Please place my clothes into the almirah. (कृपया मेरे कपड़े अलमारी में रखें।)
In (इन) -- के अन्दर में = The knife is in almirah. (चाकू अलमारी में है।)

87). Leave (लीव) -- छोड़ना = Leave my house at once. (तुरन्त मेरे घर से निकल जाओ।)
Let (लैट) -- अनुमति देना = Let him come in. (उसे आने दो।)

88). Teach (टीच) -- पढ़ाना = He teaches us English. (वह हमें अंग्रेजी पढ़ाता है।)
Learn (लर्न) -- पढ़ना = They want to learn English. (वे अंग्रेजी सीखना चाहते हैं।)

89). Much (मच) -- बहुत = There is not much sugar in the pot. (बर्तन में चोनी अधिक नहीं है।)
Many (मैनी) -- बहुत संख्या में = Many of the students attended the function. (बहुत से विद्यार्थियों ने समारोह में भाग लिया।)

90). Persons (परसन्स) -- व्यक्ति बहुत से = There were a few persons in the meeting. (सभा में बहुत थोड़े लोग थे।)
People (पीपल) -- लोग = Many people are poor in this country. (इस देश में बहुत से लोग गरीब हैं।)

91). Steal (स्टील) -- चोरी करना = Do not steal anything. (कोई चीज़ मत चुराओ।)
Rob (रोब) -- छीन लेना = The robbers tried best to rob him but they could not succeed. (चोरों ने उसे लूटने का भरसक प्रयत्न किया पर वे उसे लूट न सके।)

92). Say (से) -- कहना = You say that Shalu will not come here. (आप कहते हैं कि शालू यहां नहीं आएगी।)
State (स्टेट) -- घोषित करना = Newton's law of motion state that every action has a reaction. (न्यूटन का गति का नियम बताता है कि प्रत्येक क्रिया की प्रतिक्रिया होती है।)

93). Evidence (ऐवीडेंस) -- प्रमाण = The court wants evidence in support of your argument. (कोर्ट को बहस के साथ प्रमाण भी चाहिए।)
Testimony (टैस्टीमोनी) -- प्रमाण केवल मौखिक रूप में = She did not give testimony before the magistrate. (उसने न्यायाधीश के सम्मुख प्रमाण नहीं दिया।)

94). Beat (बीट) -- हराना या मारना = I shall beat you in this race. (मैं इस दौड़ में तुम्हें हरा दूंगा।)
Win (विन) -- जीतना = I shall win this race. (मैं इस दौड़ को जीतूंगा।)

95). Adopt (अडोप्ट) -- गोद लेना = The childless couple adopted a child. (बेऔलाद मां-बाप ने बच्चा गोद लिया।)
Adapt (एडैप्ट) -- कुशल या प्रवीण = One should adapt oneself according to the circumstances. (व्यक्ति को अवस्था के अनुसार अपने आप को ढाल लेना चाहिए।

96). Averse (ऐवर्स) -- जो किसी कार्य को करने की इच्छा न रखता हो = He is averse to hard work. (वह कठिन परिश्रम नहीं करना चाहता।)
Adverse (ऐडवर्स) -- बुरा = Fair weather friends always leave their friends in adverse circum stances. (स्वार्थी मित्र विपत्ति में सदा साथ छोड़ जाते हैं।)

97). Edition (ऐडिशन) -- संस्करण = New edition of this book is due within a month. (इस पुस्तक का नया संस्करण एक मास में आ जाएगा।)
Addition (ऐडिशन) -- जोड़ = You must know addition and substraction if you want to seek admission in class second. (दूसरी कक्षा में प्रवेश पाने के लिए आपको जोड़ और घटाओ के प्रश्न आने ही चाहिएं।)

98). Affect (एफैक्ट) -- प्रभावित करना = His speech affected me a lot. (उसके भाषण ने मेरे ऊपर काफी प्रभाव डाला।)
Effect (इफ़ेकट) -- प्रभाव = Your speech could not cast an effect on audience. (आपके भाषण का दर्शकों पर कोई प्रभाव न पड़ा।)

99). Always (आल्वेज) -- सदा = I always wake up before sun rise. (मैं सदा सूर्योदय से पहले जाग जाता हूं।)
All ways (आल वेज) -- सभी प्रकार के = The song suited the occasion in all ways. (गीत सभी प्रकार से अवसरानुकूल था।)

100). All ready (आल रैडी) -- सभी तैयार = We were all ready when the call for us came. (जब हमें पुकारा गया तो हम सभी तैयार थे।)
Already (आलरैडी) -- पहले से = He was already present there. (जब हमें पुकारा गया तो हम पहले से ही तैयार थे।)

101). Altogether (आलटूगेदर) -- पूरी तरह से = This was altogether a new experience. (यह बिल्कुल नया अनुभव था।)
All together (आल टूगेदर) -- सभी मिल कर = Let us sing all together. (आओ हम सभी मिलकर गाएं।)

102). Amend (अमँड) -- सुधारना = He must amend his ways. (उसे अपने व्यवहार में सुधार करना चाहिए।)
Emend (अमैंड) -- सम्पादन करना = Let us emend this book before getting it published. (पुस्तक को छापने से पहले सम्पादित किया जाना चाहिए।)

103). Alternative (आल्टरनेटिव) -- विकल्प = There is no alternative now. (अब कोई विकल्प नहीं है।)
Alternate (आलटरनेट) -- एक दिन छोड़ कर = He comes here on alternate days. (वह एक दिन छोड़ कर यहां आता है।)

104). Beside (बिसाईड) -- नज़दीक = My house is besides the post office. (मेरा घर पोस्ट आफिस के समीप है।)
Besides (बिसाईडस) -- इसके अतिरिक्त = He gets commission beside his salary. (उसे तनख्वाह के अतिरिक्त कमीशन भी मिलता है।)

105). Bore (बोर) -- सुराख करना = We are to get a new bore for our hand pump. (हमें अपने हैंड पम्प के लिए नया सुराख चाहिए।
Boar (बोर) -- जंगली सुअर = We do not see wild boar these days. (आजकर हमें जंगली सुअर नज़र नहीं आते।)

106). Breath (ब्रेथ) -- सांस = The patient is taking short breath. (रोगी छोटी-छोटी सांसें ले रहा है।)
Breathe (ब्रीथ) -- सांस लेना = We must breathe in fresh air. (हमें ताजी हवा में सांस लेनी चाहिए।)

107). Seize (सीज) -- घेरा डालना = The enemy seized the city. (शत्रुओं ने शहर को घेर लिया।)
Cease (सीज) -- रोकना = Try to cease the bleeding. (रक्त के प्रवाह को बन्द करने की चेष्टा कीजिए।)

108). Scent (सैंट) -- सुगिन्ध = The lily seent is very much pleasing. (कुमुदिनी के पुष्प की सुगन्ध बहुत अच्छी होती है।)
Cent (सैंट) -- एक सिक्का = Hundred cent makes dollar. (एक डालर में सौ सैंट होते हैं।)

109). Chose (चोज) -- चुना = He chose brown shirt. (उसने ब्राउन कमीज पसंद की।)
Choose (चूज) -- चुनना = Choose anything you like. (जो चाहो चुन लो।)
Choise (चोयस) -- चयन = The choice is not yours. (पसंद आपकी नहीं है।)

110). Sight (साईट) -- दृष्टि = My eye-sight is all right. (मेरी आंखों की रौशनी ठीक है।)
Cite (साइट) -- दृष्टांत देना = I am fond of citing from the holy Bible. (मैं पवित्र बाईबल से दृष्टांत देने का बहुत शौकीन हूं।)

111). Comical (कामिकल) -- मजाकिया किताब = To make a drama successful we must put some comical scenes in it. (नाटक को सफल बनाने के लिए हमें इसमें मजाकिया दृश्य डालने चाहिएं।)
Comic (कौमिक) -- मज़किया = Students are fond of comic these days. (आजकल के विद्यार्थी कामिक पढ़ने के शौकीन हैं।)

112). Conscience (कान्साइन्स) -- आत्मा = You must listen to the voice of your conscience. (अपनी आत्मा की आवाज़ अवश्य सुनो।)
Conscious (कांशस) -- सचेत = You should be conscious now. (अब तुम्हें सचेत हो जाना चाहिए।)
Cautious (कॉशस) -- सावधान = He was very much cautious while driving the car. (जब वह कार चला रहा था तो बहुत सावधान था।)

113). Consistently (कन्सिस्टैंटली) -- दृढ़ता से =  You must follow your Time Table Consistently. (आप दृढ़ता से अपने टाईम-टेबल अनुसार काम करें।)
Constantly (कांस्टैंटली) -- लगातार = He has been working constantly since morning. (वह प्रातः से लगातार काम कर रहा है।)

114). Contract (कौन्ट्रैक्ट) -- सहमति पत्र = The auther refused to sign a contract with the publisher. (लेखक ने प्रकाशक के साथ लिखित सहमति पत्र हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया।)
Contract (कान्ट्रैकट) -- सिकुड़ना = Most of the metats contract when they are cold. (बहुत सी धातुएं जब ठण्डी हों तो सिकुड़ जाती हैं।)
Contact (कानटैक्ट) -- सम्बन्ध = Have you got some contact with the new officer? (क्या आपके नये अधिकारी से कोई सम्बन्ध हैं?)

115). Difference (डिफरेंस) -- अन्तर = There should be no difference between man and man. (मनुष्य मनुष्य में अन्तर नहीं होना चाहिए।)
Deference (डैफरेंस) -- सम्मान = In deference to our father of Nation's memory we should observe two minutes silence. (राष्ट्रपिता के सम्मान में हमें दो मिनट का मौन रखना चाहिए।)

116). Dessert (डिज़र्ट) -- भोजन के बाद परोसा गया मिष्ठान या फल आदि = Of course the Lunch was good but the absence of dessert was felt by every one. (यद्यपि दोपहर का खाना बढ़िया था, पर फलों और मिष्ठान की कमी सबने महसूस की।)
Desert (डिज़र्ट) -- रेगिस्तान = Even the desert of Rajasthan is quite big. (राजस्थान का रेगिस्तान भी काफी बड़ा है।)
Desert (डिज़र्ट) -- त्यागना = She is a deserted woman. (वह छोड़ी गई स्त्री है।)

117). Fair (फेयर) -- मेला = Vaishakhi fair is worth seeing. (वैसाखी का मेला देखने योग्य होता है।)
Fair (फेयर) -- उचित = I believe in fair dealings. (मैं उचित लेनदेन में विश्वास करता हूं।)
Fair (फेयर) -- साफ = He is not of fair complexion. (वह साफ रंग का नहीं है।)
Fare (फेयर) -- किराया = What is the fare from Delhi to Bombay? (दिल्ली से बम्बई का कितना किराया है।)

118). Disinterested (डिसइनटरैस्टिड) -- निष्पक्ष = Some disinterested man should be made judge to decide this matter. (इस मामले को निपटाने के लिए किसी निष्पक्ष व्यक्ति को न्यायाधीश बनाना चाहिए।)
Uninterested (अनइनटरैस्टिड) -- रुचि न होना = I am uninterested in other's matter. (मैं दूसरों के मामले में रुचि नहीं रखता।)

119). Duel (डूएल) -- द्वन्द्ध = They fought a duel. (उन्होंने एक द्वन्द्ध लड़ा।)

Dual (डूअल) -- दो प्रकार की = I do not like those persons who keep dual policy. (मुझे वे लोग पसंद नहीं जो दो प्रकार की नीति रखते हैं।)
120). Expend (एक्सपैंड) -- खर्च करना = Do not expend beyond your limit. (अपनी सीमा से अधिक खर्च न करो।)
Expand (एकसपैंड) -- बढ़ाना या फैलाना = Iron expands when heated. (जब लोहे को गर्म किया जाता है तो वह फैलता है।)

121). Illegible (इल्लेजिबल) -- जो पढ़ा न जा सके = Your hand writing is illegible. (आपकी लिखावट पढ़ी नहीं जाती।)
Eligible (एलिजिबल) -- जो शर्तें पूरा करता हो = He is eligible for the test. (वह परीक्षा देने के योग्य है।)

122). Formerily (फार्मली) -- पिछला या भूतपूर्व = Formerly he was in army. (पहले वह सेना में था।)
Formally (फारमली) -- औपचारिक रूप से = It was a formal letter. (यह औपचारिक पत्र था।)

123). Fewer (फयूअर) -- थोड़ी सी जो गिनने के योग्य हो = There was a fewer students in the class. (कक्षा में थोड़े से विद्यार्थी थे।)
Less (लैस) -- कम = I have less money than you have. (मेरे पास तुम्हारे से कम पैसा है।)

124). Floor (फ्लोर) -- फर्श = It is a cemented floor. (यह सीमेंट का फर्श है।)
Flour (फलोर) -- आटा = Wheat flour is used to make bread. (रोटी गेहूं के आटे की बनती है।)

  Hiii Frndzzzz!!!!!

      आपसे गुज़ारिश है की हमारे डाटा पसंद आने  पर लाइककमेंट और शेयर करें ताकि यह डाटा    दूसरों तक भी पहुंच सके और हम आगे और भी ज़्यादा जानकारी वाले डाटा आप तक पहुँचा सकें,   जैसा आप हमसे चाहते हैं.....

                        Hell Lot of Thanxxx

                                

भारत व विश्व का भूगोल – 4

               भारत व विश्व का भूगोल Part – 4 प्रश्‍न –  सूर्य ग्रहण में पूर्ण सूर्यग्रहण की अधिकतम अवधि होती हैं ? उत्‍तर – 7 मिनट, 40 सेकण...